5 मिनट में pimples से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

जब भी हम pimples की बात करते हैं तो सबसे पहले तो हमें यह समझना है की pimples आते कहां से हैं? मतलब स्किन की कौन सी लेयर से आते हैं, स्किन के अंदर जो दूसरी लेयर है जिन्हें हम डरमिस्ट लेयर कहते हैं वहां पर होती है ऑयल बनाने वाली ग्लैंड। जिसे ऑइल ग्लैंड कहा जाता है। यह हमारे शरीर में तेल का प्रोडक्शन कम या ज्यादा करती है।

Pimples

जैसे ही हमारे शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस होते हैं, हमारे शरीर में स्ट्रेस आने लगता है, हमारे शरीर में न्यूट्रिशंस की कमी होने लगती है या हमारी स्किन के अंदर ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है तब इनकी वजह से जो ये ऑइल ग्लैंड है यह ज्यादा ऑयल का प्रोडक्शन करना शुरू कर देती है और जितना ज्यादा ऑयल का प्रोडक्शन होगा उतने ज़्यादा pimples होने के चांसेस बढ़ जाते है।

Pimples से लड़ने के लिए बेशक हम तमाम प्रोडक्ट अपनाते हैं, डॉक्टर के पास भी जाते हैं लेकिन फिर भी पिंपल की समस्या ठीक नहीं हो पाती है। जबकि हकीकत यह है कि पिंपल्स दूर भगाने के लिए प्राकृतिक और आसान तरीके मौजूद है। जी हां, प्राकृतिक तरीके अपनाकर एक रात में ही पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं

आइए आज हम इन नेचुरल तरीकों के बारे में जानते हैं जैसे आप बड़ी ही आसानी से पिंपल से निजात पा सकते हैं।

पिम्पल से निजात पाने के लिये अपनाये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

5 मिनट में pimples से छूटकारा कैसे पाए?

अगर आपके घर में बर्फ का एक टुकड़ा मौजूद है तो pimples  होने पर दवाई लगाना और उसके हटने का इंतजार ना करें। जी हां, बर्फ असल में पिंपल की लालिमा को कम करता है, सूजन कम होती है और जलन में भी कमी आती है।

बर्फ Pimples को ठीक करने में कैसे मदद कर सकता है?

Pimples

बर्फ के जरिए पिंपल के इर्द-गिर्द मौजूद गंदगी और तेल पूरी तरह निकल जाता है आपको सिर्फ इतना करना है कि बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में लपेटकर उसे पिंपल पर कुछ सेकंड के लिए मलना होगा। कुछ ही देर में आपको फर्क दिखने लगेगा।

लहसुन से पिंपल कैसे हटाए – Lahsun Se Pimples Kaise Hataye?

लहसुन पिंपल को हटाने के लिए किसी चमत्कारी उपचार से कम नहीं है दरअसल लहसुन मैं एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी ऑक्सीडेंट है जो तेजी से घाव को भरता है इतना ही नहीं पिंपल को भी आसानी से ठीक करता है।

आपको सिर्फ इतना करना है कि लहसुन छीलकर उसे क्रश करके पिंपल पर लगाना है 5 से 7 मिनट तक लहसुन लगाने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है।

1 दिन में pimples कैसे हटाए -1 Din Me Pimples Kaise Hataye?

अंडे का सफेद भाग प्रोटीन से भरा हुआ है जोकि कील मुहांसों से लड़ने में सहायक है। अंडे का सफेद भाग आसानी से चेहरे के सभी दाग धब्बों को निकाल सकता है।

इसके लिए तीन अंडे के सफेद भाग एकत्रित करें इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें कुछ मिनटों के लिए इन्हें अच्छे से मिक्स होने दे। उसके बाद अपनी उंगली से इस मिश्रण को पिंपल पर लगाएं। जैसे ही पिम्पल पर लगा पेस्ट सूख जाता है, उसे धो लें उसके बाद आप फर्क महसूस कर सकते हैं

1 रात में पिंपल कैसे हटाए – 1 Raat Me Pimples Kaise Hataye?

Pimples

टमाटर ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा है। इसमें लाइकोपीन नामक एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा की सुरक्षा करता है। यही नहीं टमाटर डैमेज त्वचा के लिए भी कारगर साबित होता है।

इसके लिए ताजा टमाटर से बने जूस को अपने चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल करें इसके 1 घंटे बाद चेहरे को को धो लें।

इन घरेलू नुस्खों से आप पिंपल को एक रात में ही दूर कर पाएंगे।

1 हफ्ते में पिंपल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

पिम्पल के लिये किसमिश का करें प्रयोग – Kishmish For Pimples in Hindi

रात भर  एक तांबे के जग में पानी भरकर उसमें किसमिस  डालनी है और सुबह खाली पेट भीगी हुई किशमिश खानी है और उस पानी को भी पी जाना है। इससे आपका खून साफ होगा अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पिंपल थे तो 1 हफ्ते के अंदर पिम्पल  ठीक  हो जाएंगे और इससे बेस्ट कोई चीज नहीं हो सकती।

एप्पल साइडर विनेगार फॉर एकने – Apple Cider Vinegar For Acne in Hindi

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का जो सिरका होता है उसकी तीन से चार बूंद लेनी है और दो चम्मच शहद और आधा चम्मच पानी लेकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें।   जहां भी पिंपल है वहां डेप डेप करके इस मिश्रण को लगाएं यह प्रोसेस हफ्ते में दो बार आपको करनी है। एक हफ्ते में ही आप पिम्पल से निजात पाएंगे।

निष्कर्ष :

आज की पोस्ट में हमने जाना की 5  मिनट में pimples से छूटकारा पाने के लिये नेचुरल तरीके है, जिन्हे अपना कर आप 1 दिन में मुंहासे से छूटकारा पा सकते है। उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमरी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले और दूसरों तक भी शेर ज़रूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment