इंडिया के 5 बेस्ट हेयर अकादमिकस्ट | 5 Best Hair Academics in India 2024

Top 5 best hair academics in india : आज के इस पोस्ट में हम टॉप फाइव बेस्ट हियर ऐकैडैमिक्स (top 5 best hair academics) की बात करने वाले हैं जो कि india में मौजूद है जहाँ पर जाकर आप professional hair style बन सकते हैं। इसी के साथ में इन इंस्टिट्यूट्स जहां आपको मेकअप करना भी सिखाया जाएगा। इसी के साथ में ने लकेर भी सिखाया जाएगा। साथ ही आपको A to Z यहाँ पर body care आपको सिखाई जाएगी काफी बड़े बड़े ब्रैन्डस है। आज की पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने वाली है। इसीलिये पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।

5 Best Hair Academics in India

word image 25175 1

# 1. Mary Bindiya International Academy

अगर हम इंडिया के बेस्ट इन्स्टिट्यूट (best institute) की बात करें तो नंबर वन पर आता है, Mary Bindiya International Academy इसको कई सारे अवॉर्ड मिल चूके हैं गवर्नमेंट की तरफ से best hair stylist होने का। इसी के अलावा यहाँ पर आपको बहुत सारे ऐसे ट्रेनर्स मिलेंगे जो की सेलिब्रिटीज़ के personal hairstyles रहे हैं और उनके द्वारा आपको सीखने का मौका मिलता है। यह आपको नोएडा में मिलेगा। शॉप नंबर वन थर्ड फ्लोर सुनहरी मार्केट नियर सेक्टर 18 नोएडा उत्तर। इनसे अगर आपको फीस की इन्क्वायरी करनी है तो आप इन से कॉल कर कर कर सकते है।

# 2. Jawed Habib Academy

दूसरे नंबर पर है जावेद हबीब। ये मुंबई से स्टार्ट हुआ लेकिन ये आज के समय में india में काफी बड़े स्केल पर अपने बिज़नेस को फैला के रखे हुए है। ये एक हिसाब से आप ऐसा कह सकते हैं की India की best hair style academy है, जो की आपको आसानी से दिल्ली में भी मिल जाएगी।

# 3. Toni and Guy Academy

नंबर थ्री पर जो हमारी आती है वो है टोनी एंड गाय ऐकैडमी (Toni and Guy Academy) ये बेसिकली एक ऐसी अकैडमी है जो आज वर्ल्डवाइड चलती है और क्योंकि इनके पास कई सारे ऐसे Highly Qualified Hair Styles हैं, जिनसे आपको ट्रेनिंग मिलती है और कई सारे ऐसे Styling Techniques San Tips ये आपको देते है जो और कोई नहीं देता। जीस वजह से आज के समय में इनका बिज़नेस काफी बड़े स्केल पर है और ये काफी बड़े hair stylist है, जो कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम करते हैं।

# 4. Lakme Academy

नंबर फ़ोर की बात करें तो ये है Lakme Academy इसका नाम आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि इसके ऐडवर्टाइजमेंट आपको टीवी पर अधिकतर देखने को मिलते रहते है। ये एक ऐसी कंपनी है जो की काफी बड़ा ब्रैंड है और Cosmetic Salon, Beauty Course, Hair Cutting जैसे ट्रेनिंग और प्रोडक्ट्स को ये बनाता रहता है, जिससे आप काफी कुछ सीख सकते हैं और एक Certified Hair Styles बन सकते हैं।

# 5. VLCC Institute

नंबर फाइव की बात करें तो आपने VLCC Institute का नाम तो सुना ही होगा। बेसिकली VLCC Institute है वो One of the most professional makeup institute in India उसके ऐडिशन की बात करें तो हेर कोर्सेस और मेकअप, Nail Nutrition and Spa Therapy कोर्स जैसे कई सारे कोर्स इसमें आपको मिल जाएंगे, जिससे आप आसानी से एक Certified Hair Style सकते हैं और काफी अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। इस इंडस्ट्री में आकर आप एक Certified Stylist होंगे।

Read Also:

मेकअप करना कैसे सीखे | Janiye Makeup Karne Ka Tarika Hindi Me

Bridle Home made Beauty Tips: शादी से पहले बनाए स्किन केयर रूटीन

Best 4 Highlighter Makeup: सबसे अच्छे हाईलाइटर, जो मेकअप को करे पूरा

Leave a Comment