वेट लॉस डाइट प्लान पीड़ीएफ | Weight Loss Diet Plan in Hindi PDF Download

Weight Loss Diet Plan in Hindi PDF Download : हम सभी के लिए मोटापा खूब सारी परेशानी लेकर आता है। अगर आप भी अपने वजन को कम करने का प्रयास कर रहे है तो आज आपको यह आर्टिकल देखना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वजन कम करने का डाइट प्लान (Weight Loss Diet Plan)  बताएंगे। आप भी इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए।

Diet Plan बनाते समय किन बातों का ध्यान रखे?

Weight Loss Diet Plan in Hindi PDF Download

हम सभी लोग कभी कभी अपने वजन कम करने के प्रोसेस को लेकर इतने उतावले हो जाते है। जिसके कारण हम अपने शरीर को लेकर काफी कठोर हो जाते है। आप जब अपने लिए Weight Loss Diet Plan बनाए तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़े : गर्भवती होने के लिए पूरा गाइड PDF

  • आपको कम से कम दिन में 3 बार खाना जरूर खाना चाहिए। जिससे आप नाश्ता, लंच और डिनर का नाम दे सकते है।
  • आपको हर बार अधिक से अधिक 350 कैलोरीज़ का ही इंटेक करना चाहिए।
  • चाय के नाम पर आपको ग्रीन टी का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके वजन को कम करने में मदद करता है।
  • आप जो भी खाना खाए आपको या तो गेहूं से बना हुआ प्रोडक्ट खाना चाहिए। या फिर ब्राउन राइस खाना चाहिए। उसके अलावा आपको मैदा से दूरी बना लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े : होम्योपैथिक मेडिसिन लिस्ट इन हिंदी PDF

Weight Loss Diet Plan को बनाने में किन किन को कभी न जोड़े?

आपको अपने डाइट प्लान में मिठाई या खीर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करना चाहिए। आपको कोल्ड ड्रिंक और शरबत  से भी दूर रहना चाहिए। आपको फ्रेंच फ्राइज़ या चिप्स का भी इस्तेमाल नही करना चाहिए।

Weight Loss Diet Plan in Hindi PDF Download

नाश्ता लंच शाम को चायडिनर
ओट्स ब्राउन राइसग्रीन टीसलाद
उबले हुए अंडेसलाद दालचीनीएक कटोरी सब्जी
दही के साथ उबले हुए आलू दाल वेजसूपवेज सूप
दालचीनीमल्टी ग्रेन आटे की रोटीभुने हुए चने तीन एग व्हाइट ऑमलेट
ग्रीन टी

Weight Loss Diet Plan in Hindi PDF Download

आप भी अगर इस Weight Loss Diet Plan के PDF को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए PDF के लिंक से डाउनलोड करना होगा।

Leave a Comment