[Top 4] Gora Hone Ki Cream | सबसे अच्छी गोरा होने की क्रीम कोनसी है

Gora Hone Ki Cream : चाहे आप काले हो या गोरे उससे कोई फर्क तो नही पड़ता है लेकिन उसके बावजूद आप अगर आप अपने चेहरे को गोरा करना चाहते है तो आज बाजार में काफी सारे ऐसे क्रीम है जो यह दावा करते है कि वो अपनी क्रीम से आपको गोरा बना सकते है। इस वजह से हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उन क्रीम के बारे में बताएंगे जो 100 प्रतिशत काम करती है अगर आप उन क्रीम और उनको किस प्रकार से इस्तेमाल करना है यह जानना चाहते है तो आर्टिकल इस अंत तक ज़रूर पढियेगा।

20220811 094029

Gora Hone Ki Cream – गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम कोनसी है?

गोरा होना ऐसे कोई जरुरी चीज नही है कि अगर आप गोरे है तभी आप यह काम कर सकते हैं लेकिन कई लोग चाहते है कि उनका चेहरा गोरा हो जाए तो आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही क्रीम से अवगत कराने की कोशिश करेंगे जो यह दावा करते है वो आपको सच्ची में गोरा बना देंगे। अगर आप ऐसे क्रीम (gora hone ki cream) के बारे में जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल बिल्कुल अंत तक पढ़िए।

Gora Hone Ki Cream Uses 

गोरे होने की क्रीम (gora hone ki cream) को इस्तेमाल करने के तरीके बाकि क्रीम से थोड़े अलग होते है, उनकी मात्रा भी अलग होती है इसलिए अगर आप यह भी जानना चाहते है कि गोरे होने की क्रीम को आप कैसे इस्तेमाल करे तो हम इस आर्टिकल में जितने भी क्रीम के बारे में चर्चा करेंगे उनके इस्तेमाल के तरीकों से भी आपको अवगत कराने की कोशिश करेंगे। अगर आप इन सब चीजों के बारे में जानना चाहते है तो आप इस अच्छे से पढ़िए उसके बाद आप इन सब चीजों के बारे में जानने लगेंगे।

Biluma Skin Brightening Cream – बिलुमा स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

Gora Hone ki cream

https://amzn.to/3ZgdzyL

 

Biluma skin क्रीम की बात करे तो यह एक स्किन लाइटिंग क्रीम है जो आपके स्किन के रंग को हल्का करने में सहायक होता है। मुख्य रुप से इस क्रीम का इस्तेमाल सभी लोग अपने रंग को थोड़ा हल्का और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए करते है।

लेकिन इसका इस्तेमाल आपको डॉक्टर की एडवाइस के बाद ही करना चाहिए क्योंकि ऐसी स्किन लाइटिंग क्रीम (gora hone ki cream) सभी के फेस पर काम नही करता है इसलिए आपको एक बार डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए।

बिलुमा स्किन ब्राइटनिंग क्रीम कैसे इस्तिमाल करें 

Biluma skin cream को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में विस्तार से बताने का प्रयास किया है:

Biluma Skin cream को आपको हफ्ते में एक से दो बार ही इस्तेमाल करना  चाहिए लेकिन उससे पहले भी आपको डॉक्टर से एक बार पूछ लेना चाहिए।

अगर आपकी उम्र कम है और आपको स्किन इन्फेक्शन है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चाइल्ड स्पेशलिस्ट से पूछना होगा।

Biluma क्रीम को काफी कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए और उन एरिया में ही लगाना चाहिए जहां पर आप इसका प्रभाव देखना चाहते है।

अगर गलती से आप इस क्रीम को थोड़ा ज्यादा ओवर डोज में इस्तेमाल कर लेते है तो आपको डॉक्टर से कंसल चाहिए।

ऊपर बताए गए तरीके को देख कर ही आपको इस Biluma cream को इस्तेमाल करना चाहिए।

Golite Natural Skin Lightening Cream – गोलाइट नेचुरल स्किन लाइटनिंग क्रीम

golite cream 15gm 0 1

 

https://amzn.to/48aiTYe

Go Light Cream की बात करे तो यह लाइटिंग क्रीम (gora hone ki cream) भी और सभी क्रीम की तरह आपके त्वचा के रंग को साफ करता है और आपके स्किन में ग्लो लाने की कोशिका करता है साथ ही साथ आपके स्किन में वापिस से ब्राइटनेस लेकर आता है। आपके स्किन में अगर किसी भी प्रकार का कोई सूजन होता है तो उसको भी कम करने में सहायक होता है और साथ ही साथ आपकी स्किन को हल्का करता हेज और आपके स्किन के रंग को गोरा  बनाता है।

Golite Natural Skin Lightening Cream  Uses –

गोलाइट नेचुरल स्किन लाइटनिंग क्रीम कैसे इस्तेमाल करें 

Go Lite नेचुरल स्किन क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बात करे तो आप नीचे दिए सेक्शन को पढ़ सकता है,  

इस Go Lite नेचुरल क्रीम को मुँह में ना लें। इस क्रीम को घाव, सूखी, या जलन से इंफेक्टेड स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात कर ले।

Go Lite natural Cream को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों साबुन से अच्छे से धो ले और जहां पर यह क्रीम अप्लाई की है उस जगह को पानी के संपर्क में ना आने दे।  

आप Go Lite नेचुरल क्रीम को ज्यादा अधिक मात्रा में ना इस्तेमाल करे क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपके स्किन पर पाइलिंग हो सकती है जो वैसे तो इसी क्रीम को इस्तेमाल करके खत्म होगी लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप ज्यादा क्रीम का इस्तेमाल ना करे।

Go Lite नेचुरल क्रीम को अपनी आंख, मुंह या नाक के द्वारा अपने इंटरनल ऑर्गन में ना घुसने दे।

Kojivit Skin Lightening Cream – कोजिविट स्किन लाइटनिंग क्रीम

https://amzn.to/44WfREs

https://amzn.to/44WfREs

Kojivit Skin Gel आपके त्वचा को वापिस गोरा (gora hone ki cream) करने में साथ ही साथ आपके त्वचा का रंग साफ करने में सहायक होता है। Kojivit Skin Gel आपके चेहरे पर आने वाले झाई, आपके स्किन पर होने वाले मिलैनिन का अधिक उत्पादन करने से भी बचाता है।

साथ ही साथ आपके स्किन पर ग्लो लाने में भी सहायक होता हैं और स्किन पर किसी भी प्रकार की चोट लगी होती है तो उस एरिया पर इस्तेमाल करने के भी लायक होता है। आपको सनबर्न और उम्र से पहले चेहरे पर आने वाले झाईया से भी रोकता है।

Kojivit Skin Lightening Cream Uses – कोजिविट स्किन लाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें

Kojivit Skin Gel क्रीम को आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान में रख कर ही फॉलो करना चाहिए।

Kojivit स्किन जेल क्रीम को काफी कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए और केवल उन्हीं एरिया में लगना चाहिए जहा पर आपको इसके इफेक्ट देखने हैं।

अगर कभी गलती से आप इस कोजीविट स्किन क्रीम को थोड़ा अधिक या ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते है तो आपको उसके तुरन्त बाद एक बार डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए।

Glambak Gel for Skin Whitening – ग्लैम्बक जेल फॉर स्किन वाइटनिंग

GLAMBAK FAWH WASH 0

 

https://amzn.to/3rezCZO

Glanbak जेल की बात करे तो यह भी एक लाइटिंग क्रीम ही है जो आपके त्वचा के रंग को साफ करने के लिए मुख्य तौर पर इस्तेमाल की जाती है साथ ही यह आपके स्किन के टिश्यू तक जाता है और आपके स्किन को वापिस से ग्लो (gora hone ki cream) करने में सहायक होता है, साथ ही साथ आपके स्किन को वापिस से ब्राइट एंड शाइनी लुक देने के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है।

Glambak Gel for Skin Whitening Used – ग्लैम्बक जेल फॉर स्किन वाइटनिंग का इस्तेमाल कैसे करें 

Glambak Gel को स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले की बात करे तो आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में बताया है,

गलेम्बक जेल के क्रीम को लगाते समय इस जेल को अपने मुंह, नाक या आंखो में जाने से रोके।

आपको Glambak जेल को अधिक मात्रा में नही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके स्किन में सूजन भी आ सकती है।

गोरा होने की क्रीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न गोरा होने की क्रीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गोरे होने की क्रीम (gora hone ki cream) के बारे में विस्तार रूप से बताया है अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

 

गोरा होने की क्रीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [ FAQ ]

गोरा होने के लिए कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

गोरा होने के लिए बाजार में बहुत सारी फेयरनेस क्रीम मिलती है लेकिन आपको अपनी स्किन के अकॉर्डिंग क्रीम का उपयोग करना चाहिए। सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए ऑइली स्किन, ड्राई स्किनके लिए गोरा होने की क्रीम (gora hone ki cream) भी अलग होती है। अपने त्वचा को ध्यान में रखकर गोरा होने की क्रीम खरीदें।
 

त्वचा को गोरा करने के लिए क्या करना चाहिए?

आजकल लोग गोरा होने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं और बाजार में मिलने वाली कोई भी क्रीम घर लाकर उसे अपने चेहरे पर लगाते हैं। कुछ दिन में तो चेहरा गोरा हो जाता है लेकिन बाद में कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। इसलिए हम यही कहेंगे कि अपनी स्किन के अकॉर्डिंग फेयरनेस क्रीम (gora hone ki cream) का चुनाव करें या फिर घरेलू उपाय से भी चेहरे पर ग्लो लाना मुमकिन है लेकिन उसमें कुछ समय लगता है।
 

दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

मेरे हिसाब से तो दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम घर पर बनाई गई ही है जो हमने हमारी वेबसाइट में बनाना सिखाया है। लेकिन कुछ लोगों को जल्दी गोरे होने की चाहत होती है उन लोगों के लिए यह पोस्ट हमने बनाई है। लेकिन अगर आप घर पर गोरा होने की क्रीम (gora hone ki cream) बनाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर आप सर्च कर सकते हैं।

2 thoughts on “[Top 4] Gora Hone Ki Cream | सबसे अच्छी गोरा होने की क्रीम कोनसी है”

  1. Mera face garmi mein bhi dry or winter main bhi dry rahta h or winter main o r bhi black skin ho jaata h iska koi upaay btaya

    Reply
    • हमने इस वेबसाइट पे कुछ घरेलू उपाय भी बताये है आप यहाँ पढ़ सकते है. धन्यवाद!

      Reply

Leave a Comment