बच्चों के पेशाब में प्रोटीन क्यों आता है?

symptoms of protein in urine : अगर बच्चे के पेशाब में प्रोटीन आता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके बच्चे का किडनी ठीक ढंग से काम नही कर रहा है। इस मेडिकल कंडीशन को प्रोटीनुरिया कहा जाता है। प्रोटीनुरिया का मतलब ही है कि पेशाब में प्रोटीन आना। काफी बार नई सारे नॉर्मल कंडीशन में भी पेशाब के अंदर प्रोटीन देखने को मिलता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बच्चो के पेशाब में प्रोटीन क्यों आता है? (symptoms of protein in urine) तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

 

बच्चों के पेशाब में प्रोटीन आने के कारण – Reasons for protein in children’s urine

symptoms of protein in urine
symptoms of protein in urine

symptoms of protein in urine : बच्चो के अंदर काफी बार नेफ्रोटिक सिंड्रोम देखे जाते है। इस सिंड्रोम के अंदर पेशाब में प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है। आपके ब्लड में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है। जिससे आपके शरीर में सूजन हो जाती है। यह आम समस्या है। जो कुछ दिनो के मेडिकेशन के बाद ठीक हो जाती है।

Read Also: Dragon Fruit Khane Ka Tarika | ड्रैगन फ्रूट खाने का सही तरीका क्या है? 

पेशाब में प्रोटीन के क्या लक्षण होते है? – protein in urine symptoms child

 

आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है तो आपको कई तरह के लक्षण भी दिखाई देते है,

 

  • आपके पेशाब में प्रोटीन निकलने के कारण  (symptoms of protein in urine) पेशाब की धार भी धीमी हो जाती है।

 

  • पेशाब करने के बाद जलन महसूस करना।

 

  • थोड़ी थोड़ी में पेशाब जाना।

Read Also: क्या आपको भी माहवारी में खून के थक्के आते है, जाने यह कोनसी बीमारी की निशानी है

पेशाब में प्रोटीन कौन सा रोग होता है? – Which disease causes protein in urine?

 

पेशाब में प्रोटीन आने पर उसे प्रोटीनुरिया कहा जाता है। प्रोटीनुरिया के शब्द को तोड़े तो वो शब्द ही प्रोटीन और युरिया मतलब पेशाब से मिलकर बना है। जिसे हम पेशाब में प्रोटीन के लिए टर्म करते है।

 

पेशाब में प्रोटीन आए तो क्या करना चाहिए? – What to do if there is protein in urine?

 

symptoms of protein in urine : आपको अगर ऊपर बताए गई समस्या को हो रही है तो आपको जल्द से जल्द लैब में जाकर यूरीन रूटीन और माइक्रोस्कोपी टेस्ट कराना चाहिए। जो आपको 1 दिन में क्लियर कर देगा कि आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है या नहीं। अगर प्रोटीन आता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Read Also: दोनों किडनी के बिना आप कितने समय तक जीवित रह सकते हैं?

Leave a Comment