Sun Cream का इस्तेमाल हम लोग आम तौर पर अपने चेहरे और अपने त्वाचा को सन की हानिकारक किरणों से बचाने की कोशिश के लिए करते है। अगर आप सन क्रीम का इस्तेमाल इसी कारण से करते है तो बिल्कुल सही है। लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको top 5 sun cream के बारे में बताएंगे जो आपको सन टैनिंग की समस्या से तो छुटकारा प्रदान करते ही है।
साथ ही साथ आपको धूप में गोरा दिखने में भी सहायता करते है। अगर आप भी इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है।
ये भी पढ़े : विटामिन सी सीरम घर पर कैसे बनाये
Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream
हमारी लिस्ट में जो पहला नाम शामिल है, उस क्रीम का नाम Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream है। यह Cetaphil Sun Cream काफी अधिक प्रोटेक्टिव है। इसका मुख्य करना इसमें मौजूद Spf 30 है। यह Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream Vitamin E के गुण से नोरिश है। यह Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream water और sweat resistant है।
इस Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream लगाने के बेहद ही कम उम्मीद है कि आपको किसी प्रकार का एलर्जी हो। यह Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream hypoallergenic माना जाता है। यह Cetaphil Sun Spf 30 Gel Cream हर प्रकार के त्वाचा के लिए काफी लाभकारी साबित होता है।
ये भी पढ़े : ऑयली स्किन के सबसे अच्छी नाईट क्रीम
The Face Shop Eco Super Sun Cream
यह Face Shop Eco Super Sun Cream dermatologist द्वारा टेस्टेड है कि यह आपको सन की infrared Rays से protection प्रदान करता है। यह Face Shop Eco Super Sun Cream आपको लैपटॉप या मोबाइल से निकलने वाली blue light से भी प्रोटेक्शन प्रदान करती है। इस The Face Shop Eco Super Sun Cream में कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद है जो आपके skin tone को हल्का कर सकें।
इस Face Shop Eco Super Sun Cream की बात करे तो यह Sunflower Sprout Extracts, Cotton Seeds, Niacinamide और Licorice Root Extracts से मिलकर बनता है। अगर आप दिन के अधिकतर समय blue light के सामने रहते है तो आपको इस Face Shop Eco Super Sun Cream का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
ये भी पढ़े : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम घर में कैसे बनाये
Neutrogena Sun Cream SPF 50+
Neutrogena Sun Cream SPF 50+ दोनो ही जेंडर के लिए काफी लाभकारी साबित होती है। Neutrogena Sun Cream में मौजूद SPF 50+ का broad Spectrum आपको UVA rays एंड UVB rays से सुरक्षा प्रदान करता है। यह Neutrogena Sun Cream SPF 50+ Dermatologist tested है।
यह Neutrogena Sun Cream SPF 50+ cream ऑयल फ्री और नॉन कोमिडोजेनिक होता है। यह Neutrogena Sun Cream SPF 50+ cream हर प्रकार के त्वाचा के लिए कारगर साबित होता है। यह Neutrogena Sun Cream SPF 50+ Waterproof और Sweat proof भी माना जाता है।
ये भी पढ़े : Gold जैसी चमकेगी स्किन 1 ही बार में
Svrsya Nivr SPF Cream
Svrsya Nivr SPF Cream सभी तरह के नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बनता है। यह Svrsya Nivr SPF Cream आपके स्किन को हाइड्रेड करते है। यह Svrsya Nivr SPF Cream Sulphate, Paraben और SLS Free मुक्त होता है। यह Svrsya Nivr SPF Cream हर टाइप के स्किन टाइप को बचाता है। यह Svrsya Nivr SPF Cream आपके त्वाचा पर रिफ्लेक्ट होने वाले UV rays को रिफ्लेट होते है।
Aroma Magic Sun Cream
यह Aroma Magic Sun Cream में Vitamin B5, Vitamin C और Vitamin E के गुण से परिपूर्ण है। यह Aroma Magic Sun Cream आपको एंटी एजिंग के प्रॉपर्टी भी प्रदान करता है। इस Aroma Magic Sun Cream को लगाने से आपकी उम्र आपके असली उम्र से कम दिखाई देती है। यह Aroma Magic Sun Cream आपको soothness और Reduce acne से बचाता है। इस Aroma Magic Sun Cream को आपको sun protection प्रदान करती है।
ये भी पढ़े :
मिनटों में गोरा करने वाली 1 रुपए की गोली
काली गर्दन, काले हाथ पैर और काले चेहरे के लिए वरदान है फिटकरी
Melamet Cream का उपयोग,फायदे और नुकसान