Proteinuria Symptoms In Hindi : पेशाब में प्रोटीन आना है किडनी खराब होने के लक्षण, जाने क्या है प्रोटीनुरिया 

proteinuria : क्या आपके भी यूरीन में प्रोटीन आना शुरू हो गया हैं। अगर ऐसा है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। यूरीन में प्रोटीन आना आपके किडनी खराब होने के लक्षण भी माने जाते है। आज हम आपको बताएंगे कि यह प्रोटीनुरिया क्या है (what is proteinuria) और यह आपके किडनी के लिए तरह से खतरनाक साबित हो सकते है।

प्रोटीनुरिया क्या है? – proteinuria definition

proteinuria

proteinuria का मतलब होता है यूरीन में प्रोटीन का लीकेज होना। किडनी को हमारे शरीर का फिल्टर माना जाता है। जो हमारे शरीर से सभी इंप्यूरिटीज को बाहर कर देता है और जो चीज हमारे शरीर के लिए अच्छी मानी जाती है उनको अब्सरोब करता है। लेकिन किसी किसी अवस्था में किडनी प्रोटीन को अपने शरीर में अब्सरोब करने के बजाय उनको लीक करने लगता है। इसे ही प्रोटीनुरिया (Proteinuria) कहा जाता है।

क्या यूरीन में प्रोटीन निकलना चाहिए?

जी नही, अगर आप बीमार नहीं है तो आपके शरीर में मौजूद किडनी प्रोटीन को शरीर में ही अब्सरोब कर लेता है। ऐसी स्थिति में वो आपके शरीर से प्रोटीन को यूरीन से बाहर नहीं निकलने देता हैं। अगर वो निकलता भी है तो उसकी मात्रा काफी कम होती है। लेकिन जब किडनी अपना फंक्शन ठीक ढंग से नहीं कर पाती है तो ऐसी में आपके यूरीन से प्रोटीन निकलता हुआ दिखाई देता है।

ये भी पढ़े : आपकी किडनी ख़राब हो गई है ये कैसे पता करें  

यूरीन में प्रोटीन निकलना के कारण – proteinuria causes in hindi

आपके यूरीन में प्रोटीन निकलने के कई कारण हो सकते है जैसे, 

  • जब किसी व्यक्ति का शुगर और ब्लड प्रेशर काफी हाई होता है तो ऐसी स्थिति में यूरीन में प्रोटीन दिखाई देता हैं। 
  • आप अगर एक प्रेगनेंट महिला है तो आपके प्रेगेंसी के 6 और 7 महीने में भी यूरीन के अंदर से कभी कभी प्रोटीन निकलता हुआ दिखाई देता है।
  • काफी लोग नेफ्रोटिक सिंड्रोम के शिकार होते है जिसके करना उनके यूरीन से काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन लीक करता हुआ दिखाई देता है।

ये भी पढ़े :

नीरी सिरप के फायदे, उपयोग व नुकसान

तम्बाकू छोड़ने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

नींद आने का रामबाण उपाय, ये घरेलू उपाय 5 मिनट में लाता है गहरी नींद

Leave a Comment