Oily Skin Ke Liye Best Highlighter : किसी भी महिला के मेक अप को पूरा करने के लिए हाईलाइटर का अहम हिस्सा होता है। यह हाईलाइटर आपके चेहरे पर मेक अप को सुंदर दिखाने में सक्षम माना जाता है। हाईलाइटर का मुख्य तौर पर इस्तेमाल नाक, चीक बोन्स, अपर लिप्स और माथे जैसे फीचर्स को शार्प और शाइनी लुक प्रदान करता है। ऑयली स्किन के लिए हर तरह के अच्छा नही माना जाता है। इसी कारण से आज हम आपके लिए Oily skin ke liye best highlighter के रिव्यू को लेकर आए है। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
ये भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिये बेस्ट फाउंडेशन
मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर (Maybelline New York Face Studio Master Chrome Metallic Highlighter)
यह मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर सबसे बेहतर हाईलाइटर माना जाता है। यह एक पाउडर बेस्ड हाईलाइटर है। यह मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर (oily skin ke liye best highlighter) दो रंगो में उपलब्ध होता है। मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर एक रंग मोल्टन गोल्ड और दूसरे का रोज गोल्ड है। यह हाईलाइटर आपके चेहरे को गोल्ड और मेटलिक चमक देने में सहायक माना जाता है।
ये भी पढ़े : बेस्ट प्राइमर ऑयली स्किन के लिये
मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर के फायदे (Advantages Of Maybelline New York Face Studio Master Chrome Metallic Highlighter)
इस मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर को oily skin ke liye best highlighter माना जाता है। अगर आप भी इस हाईलाइटर के कुछ फायदे के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए।
- यह हाईलाइटर लगाने में काफी स्मूद माना जाता है।
- इस मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर का इस्तेमाल करके आप पार्टी के लिए अपने आप को परफेक्ट गोल्डन ग्लो दे सकते है।
- यह मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर को बनाने में वेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह आपके चेहरे को ग्लो प्रदान कर सकता है।
- इस पाउडर फॉर्मूला लगाने में आसान होता है। इसी कारण यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट (oily skin ke liye best highlighter) हाईलाइटर माना जाता है।
ये भी पढ़े : ड्राई स्किन के लिये सबसे अच्छा फेस वाश
मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर के नुकसान (Disadvantages of Maybelline New York Face Studio Master Chrome Metallic Highlighter)
आपको इस मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर को एक सेफ जगह पर रखना होगा। यह मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर क्रीम आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद तो है लेकिन यह काफी सेंसेटिव हाईलाइटर है। जिसके कारण इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस हाईलाइटर को सावधानी से रखना होगा।
ये भी पढ़े : डार्क स्किन के लिये बेस्ट फाउंडेशन
मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर की कीमत (Price of Maybelline New York Face Studio Master Chrome Metallic Highlighter)
यह मेबेलिन न्यू यॉर्क फेस स्टूडियो मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर (oily skin ke liye best highlighter) 454 रुपए की एमआरपी के साथ आपके आस पास के बाजार में उपलब्ध हैं। आपको अगर इसमें कुछ परसेंट का डिस्काउंट चाहिए तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल की तरफ जाना चाहिए।
Disclaimer : इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।