Milk powder for Face Whitening in Hindi : मिल्क पावडर से आपने घर पर चाय तो बनाई ही होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आप मिल्क पाउडर को आप अपने चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए भी कर सकते है। क्या आपने कभी इस बारे में सुना है कि आप मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं। तो आज यह आर्टिकल उसी चीज पर है कि आप किस प्रकार से मिल्क पाउडर को इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक और ग्लो ला सकते हो, तो चलिए आज इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है और जानने की कोशिश करते है कि ऐसा कैसे हो सकता है।
Milk powder ke fayde – मिल्क पावडर के फायदे
जैसा कि आप सब जानते ही हो कि बचपन में लगभग हम सभी के गाल काफी कोमल और मुलायम होते है पर जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है हमारे स्किन का टोन भी dull होने लगता है साथ ही साथ वो रफ भी होने लगते है और उसके साथ साथ चेहरे पर से ग्लो भी जाने लगता है तो हम आपको बता दे अगर आप कुछ समय के लिए निरंतर मिल्क पावडर (milk powder for face whitning in hindi) का इस्तेमाल करे तो आपका फेस आपके बचपन की तरह कोमल हो जाएगा और आप के lआने लगेगा।
Milk powder इस्तेमाल करने का तरीका
मिल्क पाउडर को आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते है अब यह आपके ऊपर है कि किस प्रकार से करने में सक्षम होते हो या किस प्रकार से आपको मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning) का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है।
Milk Powder For Face Whitening In Hindi
- स्क्रब के रूप मे – Scrub ke roop me
आप मिल्क पाउडर (milk powder for glowing skin) का स्क्रब तैयार करके अपने चेहरे पर लगा सकते है। यह स्क्रब को बनाने के लिए आपको दो चम्मच मिल्क पाउडर लेना होगा और साथ में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स करना होगा। जिसके बाद उसमे नारियल तेल को मिलाना होगा और फिर उस लोशन को अपने मुंह पर लगाकर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करना होगा।
आपके फेस चाहे कैसा भी भी हो मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning in hindi) हर तरह की त्वचा के लिए काफी परफेक्ट काम करता है चाहे फिर आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो आप दोनो ही तरह के चेहरे के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मिल्क पाउडर फेस मदक के रूप मे – Face mask ke roop me
आप मिल्क पाउडर का इस्तेमाल फेस मास्क के तौर पर भी कर सकते है। फेस मास्क को बनाने के लिए आपको दो चम्मच मिल्क पाउडर, दो चुटकी हल्दी, एक चम्मच बेसन को गुलाब जल के साथ मिक्स करना होगा।
आप जो पेस्ट को तैयार करेंगे उसको आप आपने चेहरे और गर्दन पर लगा सकते है जिसके बाद आपको उसो 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना होगा। जब आप मिल्क पाउडर से बने फेस पैक को निरंतर इस्तेमाल करते है तो आपका चेहरा सहित गोरा और सॉफ्ट हो जाता है।
चेहरे पर मिल्क पाउडर लगाने के फायदे
चेहरे पर मिल्क पाउडर लगाने के कई फायदे होते है जिसमे से कुछ के बारे में हम आर्टिकल के इस सेक्शन में बताने का प्रयास करेंगे।
- Nutrients provide करता है।
चेहरे पर मिल्क पाउडर वही सब फायदे आपको पहुंचता है जो फायदे आपको दूध से प्राप्त हो सकते है। लेकिन अब आप दूध को रोज इस्तेमाल तो नही कर सकती है क्योंकि दूध को लंबे समय तक स्टोर कर पाना बेहद ही मुश्किल होता है।
इसलिए आप अपने चेहरे पर मिल्क पाउडर का इस्तेमाल (milk powder for face whitning in hindi) करके दूध से मिलने वाले न्यूट्रिएंट्स प्राप्त कर सकते है जैसे की प्रोटीन और कैल्शियम साथ ही साथ आपको मिल्क पाउडर से ग्लूकोज भी प्राप्त होता है। इसलिए आप दूध के विकल्प की जगह मिल्क पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हो। जो आपकी चेहरे के टिश्यू को न्यूट्रिएंट्स प्रोवाइड करती है।
- दाग धब्बों को हटाने में सहायक
मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning) ना सिर्फ आपके चेहरे पर ग्लो और आपके चेहरे के स्किन को कोमल बनाता है बल्कि मिल्क पाउडर आपके चेहरे पर होने वाले दाग धब्बो से भी आपको बचाव करवाता है।
आप दाग धब्बों से बचने के लिए मिल्क पाउडर का पैक, फेस पैक उसको स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह आप मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning in hindi) का इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष :
आज हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह जानकारी देने का प्रयास किया है कि आप किस प्रकार से मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning) का इस्तेमाल फेस वाइटिंग के लिए कर सकते है।
अगर आर्टिकल के किसी भी सेक्शन या वाक्य से आपको समझने मे परेशानी आये तो आप उसको हमे मेल करके या फिर नीचे दिए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो आप दुसरो तक भी शेयर ज़रूर करें धन्यवाद!
मिल्क पाउडर को चेहरे पर कैसे लगाएं?
मिल्क पावडर को आप हल्दी, बेसन, शहद,गुलाब जल आदि के साथ इस्तिमाल कर के लगा सकती है। मिल्क पाउडर (milk powder for face whitning in hindi) का फेस पैक त्वचा को स्वस्थ रखने का काम करता है।
क्या मिल्क पावडर लगाने से चेहरे के दाग़ धब्बे भी दूर हो जाते है?
जी, हां मिल्क पावडर का इस्तिमाल करने से चेहरे के दाग़ धब्बे दूर होते है और चेहरा साफ बनता है।
Hey,
My name is Akshat Sehgal and I am an Outreach Expert at MamaEarth.
I went through your websites , read several blogs, and have been following your blog for quite a long time and found them to be very interesting and useful as well.
Could I ask you a quick favor ?
I’d really appreciate it if you could give me a chance to put link insertion on your already put content about beauty, hair and skin care for my client website.
This will help any visitors interested in learning more about beauty and skin care to directly visit our website.
We need:
• Original and engaging content
• Length of articles more than 1000 words
And I also make sure that content will resonate with your audience and give very valuable information and a fresh point of view on the subject matter.
Thank you for your time and consideration. I am looking forward to a do-follow link on your site and waiting for hearing a positive response from you.
Let me know what you think!
Thanks,
Akshat Sehgal
(Outreach Expert Mamaearth)
sakhihealth77@gmail.com
पे मेल करो आप
Sakhihealth 77@gmail. com
पे संपर्क करें