No.1 बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है | ICICI Child Plan in Hindi

ICICI Child Plan in Hindi: बदलते वक़्त में माता पिता बेहतर फ्यूचर के लिये सोचते है इस दिशा में आईसीआईसीआई चाइल्ड प्लान बेहतर विकल्प है। अगर आप लोग अभी माता-पिता बने हो तो उनके भविष्य के बारे में ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि अब (icici child plan in hindi) आईसीआईसीआई का चाइल्ड प्लान आगया है। यह प्लान उन बच्चों के भविष्य को हासिल करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस की मदद से माता-पिता एक मजबूत वित्तीय को प्राप्त किया जा सकता हैं।

 

जिसका प्रयोग माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य की जरूरत को पूरा करने में जैसे शैक्षणिक विभाग, शादी ब्याह आदि को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आईसीआईसीआई प्लान (icici child plan in hindi) क्या है, तथा इसके होने वाले सुविधाओं का विस्तार क्या है। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

ICICI Child Plan in Hindi
ICICI Child Plan in Hindi

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मार्ट प्लान – ICICI Prudential Smart Plan in Hindi

आईसीआई प्लान एक प्रकार की बुनियादी पारंपारिक है। इस बंदोबस्ती योजनाओं के द्वारा बच्चे को लाभ पहुंचाया जाता है। जिससे उनके बच्चे का भविष्य में किसी प्रकार की अड़चनें ना आसके। तथा इस बीमा (icici child plan in hindi) के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो समय को ध्यान में रखकर उस व्यक्ति के बीमा का भुगतान कर दिया जाता है।

इतना ही नहीं, इसमे आपके बच्चे के प्रीमियम प्लान (icici child plan in hindi) को माफ कर दिया जाता है और इसकी मदद से आपको इसकी जरूरत के द्वारा आप अपने बच्चे की राशि का भुगतान कर सकते है। पर जहां तक मेजॉरिटी बेनिफिट का सवाल है यह प्लान दो भागों में होता है। जो अलग-अलग विकल्पों को कवर करता है। जैसे एक प्लान को किस्तों के द्वारा तथा दूसरे प्लान पॉलिसी पर होता है। जिसे आप पिछले 5 वर्षों में दे सकते हैं।

Read Also:

जल्द बनवाएं ABHA Card ईलाज के दौरान मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

आईसीआईसी योजनाओं की विशेषताएं – Features of ICIC Schemes

आईसीआईसी योजनाओं की विशेषताएं जो इस प्रकार से है

  • इसमें परिपकता प्लान के लाभ के द्वारा चुने गए विकल्प में हर परिस्थितियों को देखते हुए प्रीमियम भुगतान को लागू करना होता है।
  • इसमें दो अलग-अलग परिपक्वता लाभ दिया जाता है।
  • आप इस दोनों लाभ को अलग-अलग प्रकार से उठा सकते हैं। एक पॉलिसी के द्वारा तो दूसरा किस्तों के द्वारा दिया जाता है।
  • आप इस पॉलिसी की शुरुआत 4 वर्षों में कर सकते हैं। तथा साथ ही इसमें 3.5% की शुद्ध ब्याज लगता है।
  • आईसीआईसीआई चाइल्ड प्लान (icici child plan in hindi) के द्वारा आपको एक बोनस प्राप्त होता है।
पत्रता मापदंडआवश्यकताएं
माता-पिता की प्रवेश आयु20 – 60 वर्ष
बच्चों की प्रवेश आयु0 – 12 वर्ष
माता पिता की परिपक्वता आयु22 – 25 वर्ष
पॉलिसी कार्यकाल10 – 24 वर्ष
आधिमूल्य रकम8400 – असीमित
सुनिश्चित राशि₹1लाख – ₹30 लाख
प्रीमियम भुगतान की आवृत्तिमानसिक अर्धवार्षिक और वार्षिक

आईसीआईसीआई चाइल्ड स्मार्ट प्लान के लाभ – ICICI Child Plan in Hindi

आईसीआईसी चाइल्ड प्लान (icici child plan in hindi) बीमा दो वैकल्पिक लाभों में आती है जिसे ग्राहकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार इसमें से किसी एक भाग का चयन करना होता है इस विकल्प इक लाभ के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है जो इस प्रकार से है।

  • एक्सीडेंटल डेट ऑप्शन: यह प्लान दुर्घटनाओं से सुरक्षित करने के लिए होती है। जिसमें किसी व्यक्ति की मृत्यु के मामले सामने आते हैं। तो यह प्लान अधिकतम दो करोड़ की इनकम प्रदान करती है। जिससे पॉलिसी धारक को काफी लाभ प्रदान होता है। इससे पॉलिसी धारक पॉलिसी की अवधि के दौरान इस लाभ को चुनता है।
  • क्रिटिकल इलनेस सिचुएशन बेनिफिट्स: इस योजनाओं में वैकल्पिक कवर के नियम शर्तों के अनुसार चुना जाता है। यदि पॉलिसी धारकों किसी कारणवश क्रिटिकल इलनेस का पता चलता है। तो उसकी पूरी राशि तुरंत उसे प्रदान की जाती है। तथा क्लेम राशि का रिपोर्ट तथा फोटो कॉपी सबमिट करके उसे इस क्रिटिकल इलनेस की जान जारी की जाती है। इसकी अधिकतम भुगतान एक करोड़ तक किया जाता है।

ये भी पढ़े :

 हेल्थ इंश्योरेंस कौन कौन सी बीमारी के लिये किया जा सकता है?

इस योजनाओं के तहत 24 गंभीर बीमारियों के खिलाफ इसमें कवरेज को प्रदान करती है। जो नीचे दी गई है।

  • गंभीर कैंसर का शिकार
  • एनजीओ प्लास्टि
  • दिल का दौरा
  • ओपन हॉट रिप्लेसमेंट या हार्ड वाल्वो की मरम्मत
  • महाधमनी तथा ध्वनि की सर्जरी
  • कार्डियोमायोपैथी
  • उच्च रक्तचाप का बढ़ना
  • ओपन चेस्ट सीएबीजी
  • अंधापन का होना
  • फेफड़े की पुरानी बीमारियां
  • जीर्ण जिगर की बीमारी प्रमुख अंग लाभ
  • अपौलिक सिंड्रोम
  • ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारियां
  • ब्रेन की सर्जरी
  • निर्दिष्ट गंभीरता का कोमा
  • प्रमुख सिरों की आघाते
  • स्वतंत्रता अस्तित्व का नुकसान
  • अंगों का भारी नुकसान
  • बहरापन
  • अन्य व्यक्तियों का वाणी का नुकसान
  • मेदुल्लारी सिस्टिक रोग
  • गुर्दों की छाति
  • मेजर ब्रान्स
  • अप्लास्टिक एनीमिया
  • शत्रु के परिणाम स्वरूप से मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को लाभ प्राप्त होना।
  • अल्जाइमर रोग का होना
  • मोटर न्यूरॉन रोग
  • लगातार लक्षणों के साथ मल्टीपल के द्वारा स्केलेरोसिस
  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  • पार्किंसन रोग
  • पोलियो से ग्रसित व्यक्ति
  • अंगों का अस्थाई पक्षाघात

आईसीआईसी प्रीमियम प्लान का विवरण – ICICI Prudential Child Plan

इस प्लान खरीदने से पहले एक महत्वपूर्ण विचार का होना अति आवश्यक होता है। जो आपके बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करता है। इस प्लान की वैकल्पिक राशि लगभग ₹50 लाख तक की होती है। जो आपके जीवन को एक कवर में रखती है इसमें मानसिक भुगतान मोड़ का भी वैकल्पिक दिया गया है। जिसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

तथा साथ ही इस प्लान को एक टेबल के द्वारा नीचे की तरफ दर्शाया गया है।

पॉलिसी धारक की उम्र30 – 50 वर्ष तक
प्रीमियम प्लान685 – 2250 तक

आईसीआईसीआई चाइल्ड प्लान की शर्तें – ICICI Child Plan Terms

आई सी आई सी प्लान एक स्मार्ट प्लान है। जो जीवन बीमा धारकों को एक व्यापक रूप से कवरेज प्रदान करता है। इस पॉलिसी में कुछ शर्ते आई स्थितियां दी गई है। क्योंकि यह योजना योजना इस पॉलिसी में काफी महत्वपूर्ण साबित होती है जो नीचे की तरफ दी गई है।

हालांकि इस योजना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उत्पन्न होने वाले किसी भी सुजीवन शर्तों के द्वारा इसमें कहीं लाभ प्रदान नहीं किया गया है। परंतु इसके कुछ शर्त भी दिए गए हैं।

  • व्यक्तियों के शरीर में पहले से मौजूद बीमारियां।
  • आत्महत्या पागलपन या हाथ में चोट जैसी बीमारियों कोई सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
  • ड्रग्स शराब का सेवन न करना।
  • अपराधिक इरादे मैं किसी प्रकार से सहायता नहीं की जाएगी।

 

Leave a Comment