How to Use Alum Stone on Face : काफी लोगो में यह समस्या देखी जाती है कि उनका चेहरा कभी गोरा दिखाई ही नहीं देता है। काफी बार लोगो के चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। जिससे आपका चेहरा काला हो जाता है। अगर आप अपने चेहरे को वापिस से गोरा करना चाहते है तो आप को फिटकरी से अपने चेहरे को गोरा करने के विधि के बारे में जानना बेहद जरूरी है। अगर आप भी अपने चेहरे को फिटकरी से गोरा करने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।
फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करे ? How to Use Alum Stone on Face
आप अपने चेहरे को फिटकरी के माध्यम से गोरा कर सकते है, आप अपने चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करके उन्हे गोरा कर सकते है। अगर आपके स्किन पर टैनिंग हो जाती है, काले धब्बे दिखाई देते है या आपकी स्किन डल हो जाती है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते है। फिटकरी का इस्तेमाल करने के लिए आपको शैम्पू, फिटकरी और गर्म पानी का इस्तेमाल करना होता है।
ये भी पढ़े : पानी पीकर पूरे शरीर को 100% गोरा करने का असरदार तरीक
How to Use Alum Stone on Face: आपको एक गर्म बर्तन में गर्म पानी लेना होगा। जिसके बाद उसमे फिटकरी का टुकड़ा तोड़कर देना होगा। उसके बाद आपको अपने फिटकरी को पिघलने देना होगा। आप चाहे तो आप फिटकरी के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पढ़े : बेस्ट लैक्मे क्रीम जो आपको हमेंशा दिखाए खूबसूरत
उसके बाद आपको 1 चम्मच शैंपू पानी में डालना होगा। उसके बाद आपको उस पानी में अपने चेहरे को साफ करना होगा। यह तरीका ऐसे तो काफी नया तरीका है लेकिन काफी असरदार साबित होता है। अगर आप रोज 10 मिनट तक यह प्रक्रिया को रिपीट करते है तो इससे आपके चेहरे पर गोरापन दिखाई देने लगता है।
ये भी पढ़े : पोंड्स क्रीम के फायदे और नुकसान
फिटकरी के चेहरे के लिए फायदे – Alum Stone Benifits For Skin in Hindi
आपके चेहरे पर फिटकरी के काफी फायदे दिखाई देते है, जानने के लिए नीचे देखे,
- चेहरे पर से कील मुंहासे के दाग को हटाने के लिए फिटकरी फायदेमंद साबित होता है।
- फिटकरी आपके त्वचा पर से अनचाहे बाल को हटाने में भी काफी हद तक सफल रहता है।
- फिटकरी आपके चेहरे के टोन को लाइट करने में भी सफल रहता है।
- यह फिटकरी आपके चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी कम करने में सक्षम होता है।
- फिटकरी आपके चेहरे को हाइड्रेट करने में भी सफल रहता है।
ये भी पढ़े : एक्ने के दाग कैसे हटाये?
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।