Face Fine Lines: चेहरे पर आ रही फाइन लाइंस की दूर करने के उपाय 

Face Fine Lines: हम सभी लोग अगर अपने शरीर में किसी चीज का सबसे अधिक ख्याल रखते है तो वो है हमारा चेहरा। अगर हमारे चेहरे पर कोई दाग या फोड़ा हो जाता है तो हम उससे ठीक करने के लिए हर तरह का प्रयास करते है। चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां आना काफी सामान्य बात है। बढ़ती हुई उम्र के साथ चेहरे पर फाइन लाइंस आना भी नॉर्मल ही बात है।

20230404 204442

खासतौर पर जब हम अपने चेहरे का कोई खास ध्यान नही रखते है तो ऐसी स्थिति आपके चेहरे पर से फाइन लाइन्स की समस्या ठीक हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रीटमेंट बताएंगे जो आपके चेहरे पर Face Fine Lines की समस्या को ठीक कर सकते है।

ये भी पढ़े : पोंड्स क्रीम के फायदे और नुकसान

फाइन लाइन्स को हटाना संभव है क्या ?

काफी सारे स्किन डॉक्टर का कहना हैं कि अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स (Face Fine Lines) आ जाती है तो उन्हे कम करना बेहद ही मुश्किल है। यह खास तौर पर आपके चेहरे के उन हिस्से पर पड़ती है जहा पर आपके चेहरे पर मूवमेंट बार बार ही होता है। आप उन मूवमेंट को रोक तो सकते नही है। जिसके कारण आप मूवमेंट को रोक नही पाते है। जिसके कारण फाइन लाइंस को कम करना संभव ही नहीं है।

क्या फाइन लाइन्स को खत्म किया जा सकता है?

अगर आप सोच रहे है कि आप फाइन लाइन्स (Face Fine Lines) को जड़ से खत्म कर सकते है तो आपके लिए यह कर पाना बेहद ही कठिन होगा। हम आपको केवल कुछ ऐसे ट्रीटमेंट बताएंगे जिससे आप फाइन लाइन्स की समस्या को कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : बेस्ट लैक्मे क्रीम जो आपको हमेंशा दिखाए खूबसूरत

फाइनलाइंस का ट्रीटमेंट क्या है? 

20230404 204417

फाइनलाइन्स को कम करने के लिए नीचे बताए गए तरीके अपना सकते है,

  • अगर आपको फाइन लाइन्स (Face Fine Lines) को कम करना है तो ऐसी स्थिति में आपको रेटिनोइड्स युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा। यह रेटिनोइड्स युक्त प्रोडक्ट आपके चेहरे पर से फाइन लाइन्स को कम करने में काफी हद तक सफल रहता है। 
  • आप चाहे तो आप नारियल के तेल से मसाज करके भी अपने चेहरे पर से फाइन लाइन्स की समस्या को कम सकते है। नारियल के तेल से मालिश करने से आप अपने त्वचा से पिगमेंटेशन, रफनेस और रिंकल की समस्या को कम कर सकते है।
  • अगर आप कोलेजन से युक्त खाना खाते है तो आप जुर्रीयां की समस्या से खुद को दूर रख सकते है।

ये भी पढ़े : यहां जानिए Aloevera gel के 5 जबरजस्त फायदे और एलोवेरा का सेवन करने का सही तरीका

आमतौर पर देखा जाता है फाइन लाइन्स की समस्या

अगर आपकी उम्र 30 वर्ष के पार है तो आपको चेहरे पर फाइन लाइन्स (Face Fine Lines) नजर आने लगते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि माना  जाता है कि 30 वर्ष के बाद स्किन कोलेजन को कम प्रोड्यूस करती है। जिसके चलते आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स की समस्या आम तौर पर देखी जाती है। 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment