How to Remove Whiteheads : आपने आज कल देखा होगा कि अधिकतर लोगो के चेहरे पर कम उम्र से Whiteheads की समस्या होने लगती है, अगर आप भी इस तरह के समस्या से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 1 ही दिन में Whiteheads की समस्या से छुटकारा प्राप्त करने वाले कुछ घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
व्हाइटहैड्स क्यों होता है?
जब त्वचा पर अधिक तेल और डेड टिश्यू बैठ जाते है जिसके कारण आपके स्किन पर मौजूद रोम छिद्रों पर हवा नही आती है। जिसके कारण स्किन पर Whiteheads की समस्या आने लगती है।
ये भी पढ़े : फेस पैक पिंपल के लिए
वाइट हेडस् कैसे हटाए – How to Remove Whiteheads in Hindi
आप कई सारे घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके व्हाइटहैड्स की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है, जो नीचे लिखी हुई है,
टूथपेस्ट वाइटहेड्स कैसे हटाए
आपको टूथपेस्ट को व्हाइटहैड्स से प्रभावित हिस्से पर लगाना चाहिए। जब आपका टूथपेस्ट सुख जाए तो आपको उस टूथपेस्ट को गीले कपड़े से साफ कर लेना चाहिए। जिससे आपके व्हाइटहेड्स (how to remove whiteheads) की समस्या जल्द से जल्द गायब हो सकती है।
ये भी पढ़े : संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं
बादाम वाइटहेड्स कैसे हटाए
अगर आपको व्हाइटहैड्स (how to remove whiteheads) की समस्या है तो आपको बादाम को पीसकर पाउडर बनाना होगा। उस पाउडर में आपको गुलाब जल को अच्छे से मिलाना होगा। उसके बाद आपको पाउडर के पेस्ट को अपने व्हाइटहैड्स से प्रभावित हिस्से में लगा लेना होगा। जब आपका यह पेस्ट सूख जाएगा तो आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लेना चाहिए। इस तरह से आप अपने व्हाइटहैड्स की समस्या से छुटकारा (how to remove whiteheads) प्राप्त कर सकते है।
चावल वाइटहेड्स कैसे हटाए
आपको अगर व्हाइटहैड्स की समस्या के लिए अन्य घरेलू उपाय के बारे में जानना है तो आप चावल के दानों को पानी में भिगो सकते हैं। उसके बाद आप चावल को पीस कर पेस्ट बना सकते है। जिसके बाद आपको पूरे चेहरे पर मास्क लगाना होगा। जिसके बाद आपको 5 से 10 मिनट तक चेहरे का मसाज करना होगा। इस तरह से आप व्हाइटहैड्स की समस्या (how to remove whiteheads) से छुटकारा प्राप्त कर पाने में सक्षम हो जाते है।
ये भी पढ़े : ड्राई स्किन के लिए कौन सा स्क्रब अच्छा है
आलू वाइटहेड्स कैसे हटाए
आपको आलू से विटामिन सी प्राप्त होता है जो आपकी त्वचा के लिए काफ़ी अच्छा होता हैं। जब आप आलू की छीलकर उसका टुकड़े काट लेते है तो उसके बाद आपको आलू का रस निकालना होगा। उसको अपने चेहरे पर लगाना होगा। इस तरह से आप व्हाइटहैड्स और ब्लेकहैड्स (how to remove whiteheads) की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है।
धनिए की पत्तियां वाइटहेड्स कैसे हटाए
अगर आप धनिया का इस्तेमाल करते है तो धनिए के पत्तियां आपके त्वाचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। यह आपके व्हाइटहेड्स की समस्या को जड़ से हटाने के लिए काफी अच्छा उपाय माना जाता है। अगर आप धनिए की कुछ ताजा हरी पत्तियों को पीस कर एक चुटकी हल्दी में मिला देते है और उसमे थोड़ा पानी मिला कर पीस लेना चाहिए। उसके बाद आपको उन पिसी हुई चीज को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर धोना होगा।
ये भी पढ़े : भाग्यश्री बताती हैं कि यंगफुल दिखने के लिए सही तरीके से मॉइस्चराइज़ कैसे करें
बेकिंग सोडा वाइटहेड्स कैसे हटाए
अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते है तो वो आपके व्हाइटहेड्स को एक्सफोलिएट करता है। अगर आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लेते है। उसके बाद आप उसको व्हाइटहेड्स (how to remove whiteheads) से प्रभावित एरिया में लगा लेट है तो फिर 10 मिनट बाद धो लेते है तो उसके बाद आप व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है।
व्हाइटहैड्स को हटाने की क्रीम – Whiteheads Hatane Ki Cream
ऐसे तो हमने आपको कई सारे घरेलू उपाय (whiteheasd ke liye gharelu upay) के बारे में जानकारी दी है, लेकिन अगर आप व्हाइटहैड्स को हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको TNW-THE NATURAL WASH एंटी एक्ने फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा में मौजूद मार्क्स, व्हाइटहैड्स और ब्लैकहैड्स (how to remove whiteheads) की समस्या को खत्म कर सकता है।
ये भी पढ़े :
बस दिन में 10 मिनट करें ये Bird Dog Pose, मक्खन की तरह पिघलेगा Belly Fat
हिप डिप्स से छुटकारा पाने के लिये 6 एक्सरसाइज जिन्हें आप शेप देने की कोशिश कर सकते हैं