10 मिनट में घर पर बनाए नेचुरल हेयर डाई, चमकदार काले हो जाएंगे बाल | How to Make Natural Hair Dye in Hindi

Natural Hair Dye :आज के समय में बालो की सफेद होने की समस्या काफी कम उम्र में ही देखी जा रही है। अगर आपके भी बाल सफेद होने शुरू हो गए है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी के सामान हैं। ऐसा इसलिए है जब आपके बाल सफेद हो सकते है तो यह आपके पूरे ओवरऑल लुक को ही खराब कर देते है। अगर आप भी अपने बालो को वापिस से काला करना चाहते है तो आपको हेयर डाई का ही इस्तेमाल करना होगा।

Natural Hair Dye

हेयर डाई (natural hair dye) करने से आपके बाल चमकदार हो जाएंगे। अगर आप भी ऐसी किसी चीज के बारे में जानना चाह रहे है जो आपको नेचुरल हेयर डाई की सुविधा प्रदान करे तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

ये भी पढ़े : 1 हफ्ते में सफ़ेद बालों को काला करने का इलाज

नेचुरल हेयर डाई किन किन चीजों से बनाए?

Natural Hair Dye

आपको अगर नेचुरल हेयर डाई (natural hair dye) बनाना है तो आपको बहुत सारी चीजे चाहिए होंगी, जिसकी लिस्ट नीचे तैयार की गई है,

  • नीम पाउडर (Neem Powder)
  • मेहंदी पाउडर (Henna Powder)
  • कॉफी पाउडर (Coffee Powder)
  • कलौंजी यानी प्याज के बीज (Onion Seed)
  • आंवला (Gooseberry)
  • पानी (Water)

ये भी पढ़े : बालों के लिये मेथी देना के फायदे

नेचुरल हेयर डाई बनाए कैसे? – How to Make Natural Hair Dye

सबसे पहले आपको लोहे की कड़ाही में कलौंजी यानी प्याज के बीज को भून लेना होगा। आपको भुनने के लिए तेल का इस्तेमाल नही करना होगा। जिसके बाद आपको इन बीजों को पीस लेना होगा। जिसके बाद आपको कड़ाही को गर्म करके कलौंजी का पाउडर, आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, कॉफी पाउडर को अच्छे से डाल कर मिलाना होगा।

जिसके बाद उसमे 1 गिलास पानी डाल देना होगा। जिसके बाद नेचुरल हेयर डाई को धीमी आंच पर चलाते रहे। 10 मिनट तक यह प्रक्रिया दोहराना होगा। जिसके बाद वो एक पेस्ट के फॉर्म में बदल जाएगा। इस तरह से नेचुरल हेयर डाई (natural hair dye) बन जाएगा।

ये भी पढ़े : बालों के लिये सबसे अच्छा हेयर ऑयल कोनसा है 

नेचुरल हेयर डाई कैसे लगाए?

आपको इस नेचुरल हेयर डाई को (natural hair dye) हफ्ते मे केवल एक ही बार लगाना चाहिए। लगाने के प्रकिया की बात करे तो आपको वही प्रक्रिया का इस्तेमाल करना है जो आप आम तौर पर बाजार से लाए हुए हेयर डाई के साथ करते हो। यह नेचुरल हेयर डाई आपके बाल  के लिए नेचुरल हेयर मास्क (natural hair dye mask) के तौर पर भी काम करता है। यह आपके बालो को नेचुरल हेयर कलर करने में सफल बनाता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment