Best 4 Highlighter Makeup: सबसे अच्छे हाईलाइटर, जो मेकअप को करे पूरा

Highlighter Makeup : आज के फैशन से भरे दौर में मेक अप का इस्तेमाल काफी अधिक बढ़ गया है। मेक अप को पूरा लुक प्रदान करने के लिए हाइलाइट का इस्तेमाल किया जाता है। हाइलाइट आपके चेहरे पर इनकंप्लीट लुक को पूरा बनाता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे हाईलाइटर (highlighter makeup) के बारे में बताएंगे जो आपके मेक अप को चार चांद लगा देता है।

Highlighter Makeup

हाईलाइटर मेकअप क्या है ? What is Highlighter makeup

यह हाईलाइटर (highlighter makeup) एक कोस्टमैटिक प्रोडक्ट है। इस हाईलाइटर का इस्तेमाल आप आप फेस के कई हिस्से पर मेक अप को एक कंप्लीट लुक देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आप आम तौर पर हाईलाइटर का इस्तेमाल चीकबोन्स, नाक, माथे और होठ के ऊपर करके मेकअप को शार्प और शाइनी लुक प्रदान करता है।

Read Also : हमेंशा के लिये गोरा करने वाली क्रीम

 

सबसे अच्छे हाईलाइटर – Sabse Achha Highlighter Konsa Hai 

20230318 232339

  • Sivanna Shimmer Highlighter

यह Sivanna Shimmer Highlighter 5 तरह के शेड्स में मौजूद सबसे अच्छा Highlighter है। इस  Highlighter के इस्तेमाल करने के बाद आपके चीक बोन्स हाइलाइट हो जाते है। यह  आपके चेहरे पर ऑयल कंट्राल करके स्किन को चमकदार बनाता है। यह Highlighter आपके चेहरे को पोषण और मॉश्चराइज प्रदान करता है।

 

Read Also : 1 हफ्ते में चेहरे के गड्ढे भरने के 3 आसान तरीके 

 

  • L’oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter

L’oréal Paris जाने मानी मेकअप ब्रांड में से एक है। L’oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter इंडिया में ही नही बल्कि पूरे विश्व में वन ऑफ द बेस्ट हाईलाइटर (best highlighter) है। L’oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter लिक्विड फॉर्म में मौजूद है जो आपके चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाता है। L’oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter का इस्तेमाल आप फाउंडेशन और मॉश्चराइजर में मिला कर भी कर सकते है। साथ ही साथ यह आपके चेहरे को शाइनी लुक प्रदान करती है।

 

  • Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder

यह Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder भी दुनिया के वन ऑफ द बेस्ट हाईलाइटर (best highlighter makeup) में से एक है। इस Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder का इस्तेमाल करते आप अपने चेहरे पर चमक और ग्लो प्राप्त कर सकते है। Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder आम तौर पर दो शेड्स में मौजूद होता है। आप दोनो की शेड्स का इस्तेमाल करके पार्टी में शाइनी और ग्लैमरस लुक प्राप्त कर सकते है।

 

Read Also: डार्क स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन 

 

  • Wet n Wild Megalo Highlighting Powder

यह Wet n Wild Megalo Highlighting Powder भी काफी अधिक इस्तेमाल होने वाला पाउडर है। यह Wet n Wild Megalo Highlighting Powder आपके स्किन पर अच्छे से ब्लेंड होकर आपके चेहरे को शार्प और फिनिशिंग लुक प्रदान करता है। इस Wet n Wild Megalo Highlighting Powder की बात करे तो यह आपके चेहरे पर लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही साथ आपके त्वचा को ग्लो प्रदान करता है।

 

Read Also:

ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

पिंपल्स के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है

1 दिन में ही गायब हो जाएंगे व्हाइटहैड्स, अपनाएं ये  घरेलू उपाय 

 

Leave a Comment