Hibiscus Flower: गुड़हल के फूल दिखने के साथ साथ इस्तेमाल करने में भी काफी उपयोगी होते है। गुड़हल का फूल आपके सेहत, त्वाचा और हेयर ग्रोथ लिए भी फायदेमंद होती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गुड़हल का फूल आपके बालो के लिए कितना उपयोगी होता है? साथ ही साथ हम आपको गुड़हल का फूल का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
गुड़हल के फूल के बालो पर फायदे – Hibiscus Flower Benifits
इस गुड़हल के फूल के बालो पर कई फायदे होते है, जिसके बारे में हम आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में विस्तार से बताएंगे।
गुड़हल के फूल आपके सफेद बालो का इलाज करने में काफी सहायक होता है।
इस गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करके आप अपने बालो को ड्राई होने से बचा सकते है।
यह गुड़हल के फूल का फूल इस उपयोग करके आप अपने बालो को ब्राइट और शाइनी लुक दे सकते है।
गुड़हल का फूल बालों में कैसे लगाएं – Hibiscus Flower Benifits
आप गुड़हल का फूल बालों में तीन तरीके से लगा सकते है, जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
Read More: No.1 सबसे शक्तिशाली हेयर ग्रोथ टॉनिक घर पर कैसे बनाएं
गुड़हल के फूल और नारियल का तेल – Hibiscus Flower Hair Oil Benifits
आप चाहे तो आप गुड़हल के फूल का तेल बना सकते है। यह गुड़हल के फूल के तेल का इस्तेमाल आप अपने बालो को मॉश्चराइज करने में किया जाता है। यह गुड़हल का फूल आपके बालो में नमी बनाए रखने में भी काफी सफल माना जाता है। आप चाहे तो आप गुड़हल के फूल और नारियल का तेल को एक पैन में देकर पका लें। जिसके बाद आप तेल को एक जार में रख देना चाहिए। जब आप जार वाले तेल को अपने बालो पर लगाते है तो यह आपके बालो की हेल्थ को बेहतर बनाता है।
Read More: Safed Baal Rokne Ka Tarika | सफेद बाल रोकने का तरीका
गुड़हल के फूल और दही
आप चाहे तो आप गुड़हल के फूल और दही का इस्तेमाल कर सकते है। गुड़हल के फूल और दही आपके लिए एक हेयर मास्क के तौर पर काम करता है। इस तरह से आपके बालो को काफी अच्छा पोषण प्राप्त होता है। आधे से एक घंटे के बाद आपको बालो में यह गुड़हल का फूल और दही का इस्तेमाल करके शैम्पू करने से आपके बाल सॉफ्ट, चमकदार और शाइनी बनते है।
Read More: [5 Best Hair Oil] बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?
गुड़हल के फूल और मेंहदी
गुड़हल के फूल और मेंहदी इस साथ में उपयोग किया जा सकता है। जब आप गुड़हल के फूल और मेंहदी को मिलाकर इस्तेमाल करते है तो यह बालो के लिए मास्क के तौर पर तो काम करता ही है साथ ही साथ यह आपके बालो को डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। इस गुड़हल के फूल और मेंहदी को आपको बालो के सबसे निचले हिस्से पर लगाना चाहिए जो आपके बालो को मुलायम और खूबसूरत बनाता है।
Read More:
Best Shampoo: हेयर फोल से है परेशान तो अपनाए ये हर्बल शैंपू
No.1 Thick hair Tips: ये चीज बालों को बना देगी घना, मजबूत और शाइनी, बस ऐसे करें यूज