Health Insurance policy: अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेने का सोच रहे है लेकिन आपको मालूम नही है कि आप कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस अपने लिए खरीद सकते है तो आपको अब इतना सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर आए है और उस प्लान में आपको क्या क्या बेनिफिट प्राप्त होंगे उसके बारे में भी हमने विस्तार से बताने का प्रयास किया है। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।
सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है – Which is the Cheapest Health Insurance in Hindi
आज हम आपको 5 ऐसे सबसे सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ता है, अगर आप उन 5 हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy) के बारे जानना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
- Aditya Birla Active Health Insurance (आदित्य बिड़ला एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस)
इस समय सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस है। आप इस Aditya Birla Active Health insurance के अंदर अपनी जरूरत के अनुसार 2 लाख से लेकर 2 करोड़ तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते है। Aditya Birla Active Health insurance के पॉलिसी में देश भर के 10 हजार से अधिक हॉस्पिटल जुड़े हुए है।
Aditya Birla Active Health Insurance के फायदे की बात करे तो यह आपको पॉलिसी लेने के पहले ही दिन से डायबटीज, अस्थमा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी को कवर करता है। इस Aditya Birla Active Health Insurance में आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद होने वाले छुट्टी से 60 दिन पहले का खर्च और छुट्टी होने के 180 दिन बाद का खर्च कवर किया जाता है। इस Aditya Birla Active Health Insurance में सभी प्रकार के मेडिकल टेस्ट और दवाई का खर्च भी जोड़ा जाता है।
ये भी पढ़े :
आभा हेल्थ कार्ड के फायदे जाने और जल्द ही बनवाये
No.1 बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है
Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy (स्टार हेल्थ सीनियर सिटीजन रेड कार्पेट हेल्थ पॉलिसी)
Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy केवल सीनियर सिटीजन लोगो को ही अपने पॉलिसी के साथ जोड़ती है जैसा हम उनके नाम से भी देख सकते है। Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy में आपको 1लाख से लेकर 25 लाख तक का कवर प्राप्त होता है जो आप अपनी जरूरत और कमाई के अनुसार तय कर सकते है।
इस Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy के अंदर 12 हजार से अधिक हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं। इस Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy की सबसे खास बात यह है कि आपको पॉलिसी लेने से पहले किसी भी प्रकार के टेस्ट को कराने की जरूरत नहीं है। इस Star Health Senior Citizen Red Carpet Health Policy डे-केयर, सर्जरी, आधुनिक चिकित्सा जैसे ब्रेन स्टिम्यूलेशन, रोबोटिक सर्जरी आदि को भी कवर किया जाता है।
ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy (ICICI लोम्बार्ड कंम्पलीट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी)
ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy में आपको एक लाख से लेकर 50 लाख तक का मेडिकल कवर प्रदान किया जाता हैं। इस ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy के अंतर्गत 6500 से अधिक हॉस्पिटल का नेटवर्क जुड़ा हुआ है। ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy एक कॉम्प्रिहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जो आप पर्सनली भी ले सकते है साथ ही साथ फैमिली के भी ले सकते है।
अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से कम है तो आपको पॉलिसी लेने से पहले किसी भी प्रकार के मेडिकल टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह प्लान आप अपने और फैमिली के अनुसार भी करवा सकते है। जो हमारे हिसाब से आपके लिए एक अच्छा विकल्प बनेगा।
Star Family Health Optima (स्टार फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा)
Star Family Health Optima पॉलिसी फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी कम प्रीमियम का भुगतान देना होता है। इस Star Family Health Optima पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि अगर किसी बीमा धारक से साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो आपका sum assured 25 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
Star Family Health Optima पॉलिसी में आपके हॉस्पिटल के पूरे खर्च को उठाया जाता है। साथ ही साथ आपके पॉलिसी का sum assured का 10 प्रतिशत तक का खर्चा एंबुलेंस के खर्चे और एयर एंबुलेंस पर भी कर देती है। यह Star Family Health Optima पॉलिसी मुख्य तौर पर परिवार के हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए अच्छा विकल्प है।
HDFC ERGO Health Suraksha ( एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा)
HDFC ERGO Health Suraksha की पॉलिसी 3 लाख से 10 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस आपको प्रदान करती है। इस पॉलिसी के अंदर 13 हजार से अधिक हॉस्पिटल का नेटवर्क बनाया जाता है। HDFC ERGO Health Suraksha आपको प्लान ऑप्टिमाइज्ड कवरेज की भी सुविधा प्रदान करता है।
HDFC ERGO Health Suraksha के अंतर्गत आपके पॉलिसी डे-केयर, आयूष ट्रिटमेंट और ऑर्गन डोनेश के खर्चे को भी उठाया जाता है। साथ ही साथ इस HDFC ERGO Health Suraksha पॉलिसी के अंदर मैटरनिटी बैनेफिट और एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा भी प्रदान की जाती है।
अच्छे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की विशेषता – Best Health Insurance Policy in Hindi
ऐसे तो हमारे आस पास हजारों विकल्प है हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लेकिन आपको कुछ बात का ध्यान रखना चाहिए अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीद है तो उसके बारे में हम आपको नीचे बताने का प्रयास करेंगे।
- पॉलिसी लेने के पहले ही दिन से आपके सभी प्रकार के बीमारी को कवरेज मिलनी चाहिए।
- आपने जो भी पॉलिसी ली है उनके हॉस्पिटल नेटवर्क काफी बढ़ा होना चाहिए।
- क्रिटिकल बीमारी को भी कवर प्राप्त होना चाहिए।
- एयर एंबुलेंस और एंबुलेंस के सेवा भी कवर होना चाहिए।
- हॉस्पिटल में होने वाले मेडिकल टेस्ट, खाने, रहने का खर्चा और इलाज सब चीज कवर होना चाहिए।
अगर किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में यह सब चीज मौजूद है तो आप ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस को अपने और अपने परिवार के लिए खरीद सकते है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा होता है (health insurance policy) उसके बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।