Foot Ceam For Dry Skin : सबसे अच्छी फुट क्रीम कोनसी है 

Foot Ceam For Dry Skin : हम लोग हमेशा अपने ग्रूमिग के समय अपने स्किन के सभी हिस्से पर ध्यान देते है लेकिन काफी कम ही लोग है जो ग्रूम करते समय अपने पैरो पर भी ध्यान देते है। जिसके कारण अधिकतर लोगो के पैर हमेशा ड्राई ही रहते हैं। हम लोगो की नजर हमारे पैरो पर कम जाती है लेकिन समय और अनुभव के साथ आपके पैर की ड्राइनेस बढ़ती ही जाती है। अगर आप भी अपने पैर के ड्राइनेस को कम करने के लिए कोई Foot Cream के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

 

ड्राई स्किन के लिये फुट क्रीम के नाम – Foot cream for dry skin in hindi

Foot Ceam

  • Flexitol Heel Balm

 

अगर आप सबसे बेस्ट फुट क्रीम ड्राई स्किन के लिए चाहते है तो यह Flexitol Heel Balm सबसे बेस्ट माना जाता है। कंपनी यह भी दावा करती है कि इसके इस्तेमाल से पहले ही दिन से अच्छे असर देखने को मिलते है। इस Flexitol Heel Balm को बनाने के लिए एलोवेरा, शीया बटर, टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। यह Flexitol Heel Balm का 112ग्राम का पैक का प्राइस 2100 रुपए है। Amazon पर आप इसे अभी 1479 रुपए की एमआरपी में प्राप्त कर सकते है।

Read Also: Best Foundation Brands: स्किन के लिये 5 बेस्ट फाउंडेशन के नाम 

  • Himalaya Wellness Foot Care Cream

 

Himalaya केवल स्किन केयर ही नहीं बल्कि फुट केयर का भी जाना माना ब्रांड है। Himalaya Wellness Foot Care Cream आपके ड्राई पड़े एरियो के लिए, पैरो के देखभाल के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। जब आप इस Himalaya Wellness Foot Care Cream का इस्तेमाल करते है तो इस्तेमाल करने के 72 घंटे के अंदर अंदर आपको इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है। यह आपके एंटी माइक्रोबियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों को भी ठीक करने में मददगार साबित होते है।

 

Read Also: एक्वासॉफ्ट एफसी क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

FAQ:

क्या फुट क्रीम सही में काम करती है?

जी हा, आगे बजट का न सोचते हुए ऊपर बताए गए फुट क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके फुट पर बिलकुल ठीक ढंग से काम करती है। इस तरह से यह foot cream फायदेमंद साबित होती है।

सूखे पैरो के लिए सबसे अच्छा क्या है?

सूखे पैरो के लिए आपको निरंतर रूप से उस पर क्रीम को इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो इससे आपके सूखे पैर में नमी बनी रहती है। यह फुट क्रीम आपके पैरो के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है।

फुट क्रीम किस चीज से बनती है?

अधिकतर फुट क्रीम एलोवेरा जैल, कैंडल वैक्स, एसेंशियल ऑयल, नारियल तेल को मिलाकर ही बनाया जाता है। यह foot cream आपके पैरो के एड़ियों  से डेड स्किन को हटाकर स्किन के लिए गहराई प्रदान करेगा।

Leave a Comment