Constipation Medicine : कब्ज की समस्या अधिकतर बूढ़े लोगो में देखती जाती है। लेकिन आज कल के खान पान और लाइफस्टाइल के कारण कब्ज की समस्या किसी भी आयु में देखी जानी काफी आम हो गई है। अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान रहते है तो आपके लिए आज का आर्टिकल काफी लाभकारी हो सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन मार्केट में मौजूद Constipation Medicine के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
तुरंत कब्ज दूर करने की दवा – Constipation Medicine in Hindi
- ZEROHARM Constipation Medicine
कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिए ZEROHARM की Gut Army Probiotics Constipation & IBS 60 veg Capsule काफी फायदेमंद साबित होती है। यह आपके पेट से संबंधित कब्ज, पेट फूलने की समस्या और पेट में सूजन की समस्या को काफी हद तक ठीक कर देते है। इस ZEROHARM Constipation & IBS 60 veg Capsule की बात करे तो यह आपको 899 रुपए की एमआरपी में प्राप्त हो जाता है।
Read Also: गर्मियों के लिये बेस्ट सनस्क्रीन कोनसी है?
- Sova Constipation Medicine
Constipation Medicine : इस Sova ब्रांड की वन शिफ्ट मोशन वाली कब्ज क्रीम भी काफी कारगर साबित होती है। यह क्रीम प्रीबायोटिक + प्रोबायोटिक + पोस्टबायोटिक तत्वों से मिलकर बनी है। यह Sova Constipation Medicine में किसी भी तरह का कोई नॉन वेज चीज का मिश्रण नही है। आपको इस Sova Constipation Medicine के 15 पाउच का पैक 541 रुपए की एमआरपी पर मिल रहा है।
Read Also: Mulethi Benefits : स्किन को ऐसे गोरा बनाती है मुलेठी, 1 हफ्ते में ही मिल जाता है रिजल्ट
- Zandu Constipation Medicine
हम सभी लोगो ने टीवी पर झंडू पंचारिष्ट का एड देखा होगा। यह झंडू पंचारिष्ट आपके शरीर में पांचन तंत्र से जुड़ी सभी समस्या को जड़ से खत्म करने की क्वालिटी रखता है। खासकर यह झंडू पंचारिष्ट आपके शरीर में कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म करने में काफी कारगर होता है। इस झंडू पंचारिष्ट को काफी सारे पाचन तरीके से बनाया गया है। अगर आप इस दवाई के दाम की बात करे तो यह आपको 163 रुपए की एमआरपी में प्राप्त हो जाता है।
Read Also: चमकती त्वाचा कैसे पाए? । How To Get Glowing Skin in Hindi
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।