Cipladine cream uses in hindi | सिप्लाडीन क्रीम की जानकारी

Cipladine cream uses in hindi : अगर आपको कभी चोट लगी होगी तो आपने लोगो के मुंह से सुना होगा कि वो कहेंगे कि कुछ नही हुआ Cipladine cream का इस्तेमाल कर लो। हमारे आस पास इस सिप्लाडीन क्रीम को काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप भी Cipladine cream के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, इस Cipladine cream uses in hindi के बारे में भी जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Cipladine cream में मौजूद मुख्य इंग्रेडिएंट्स

Cipladine cream

आपके मन में यह सवाल आता होगा कि इस सिप्लाडीन क्रीम के अंदर कौन कौन से इंग्रेडिएंट्स मौजूद है तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि इसमें केवल पोविडोन आयोडीन ( Povidone-iodine) मौजूद है। इस Povidone-iodine एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है। जो स्किन को डिसिंफेक्टेंट से बचाता है।

Read Also: दांतों की समस्याओं के लिए 7 घरेलू उपचार | Home Remedies For Dental Problem

Cipladine cream uses in Hindi

  • इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल चोट या घाव को जड़ से ठीक करने के लिए करा जाता है।
  • अगर आपके चोट या घाव से इन्फेक्शन होने के चांस है तो उसको भी खत्म करने के लिए इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।
  • अगर आपको स्किन पर कही जलन महसूस हो रही है तो ऐसी स्थिति में भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।
  • वही अगर चोट के कारण बैक्टिरियल इन्फेक्शन होना का खतरा है तो ऐसी स्थिति में भी सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।

Cipladine cream के फायदे क्या है?

  • आप इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल चोट या घाव को भरने के लिए भी कर सकते है।
  • इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल करके चोट वाले स्थान पर इन्फेक्शन होने के चांस काफी कम हो जाते है।
  • इस सिप्लाडीन क्रीम के अंदर थोड़े अमाउंट में आयोडीन भी मौजूद है जो बैक्टीरिया के इन्फेक्शन को खत्म कर सकता है।
  • आप जब इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल करते है तो उसके बाद ही आपका जलन कम हो जाता है।

Read Also: महिलाओं के लिए एलोवेरा के फायदे और नुकसान | Aloe Vera Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Cipladine cream काम कैसे करती है?

यह सिप्लाडीन क्रीम एक एंटी सेप्टिक के रूप में काम करती है। यह आपके इन्फेक्शन और चोट की समस्या को जड़ से खत्म कर पाने में सफल माना जाता है। साथ ही में यह बैक्टिरियल इन्फेक्शन के ग्रोथ को भी रोक पाने में सक्षम होता है। इस सिप्लाडीन क्रीम में मौजूद आयोडीन इस समस्या को जड़ से खत्म कर पाने में सफल माना जाता है।

Cipladine cream के साइड इफेक्ट्स क्या है?

ऐसे तो इस सिप्लाडीन क्रीम को काफी सेफ माना जाता है। उसके बावजूद भी काफी सारे केस में कुछ रिएक्शन देखने को मिल जाते है। ऐसे देखा जाए तो यह रिएक्शन खुद ठीक हो जाते है। लेकिन हम यह नहीं कह सकते है कि यह नॉर्मल है। अगर आपको भी इस Cipladine cream लगाने के बाद साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहा है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। वही अगर उसके बाद भी रिएक्शन रहते है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना होता है।

Cipladine cream का Dose क्या है?

अगर आप एक एडल्ट एज में है तो ही आपको इस Cipladine cream का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी आयु उससे कम है तो आपको इस क्रीम को अपने स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। आपकी स्किन इसके लिए सेंसिटिव हो सकती है। आप इस क्रीम को दिन में 3 बार इस्तेमाल कर सकते है।

Read Also: Patanjali Nutrela Daily Active Capsule Uses in Hindi | पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के फायदे, उपयोग, नुकसान और सावधानियां

Cipladine cream का इस्तेमाल कैसे करे?

आप अगर जानना चाहते है कि आप इस Cipladine cream का इस्तेमाल कैसे करेंगे तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,

  • आपको सबसे पहले अपने हाथ से आपके चोट लगी हुई जगह को साफ करना होगा।
  • उसके बाद अपने हाथ की उंगली पर थोड़ा सा क्रीम लगाकर अपने चोट पर अप्लाई करना होगा।
  • आप चाहते है कि क्रीम लंबे समय तक काम करे तो आपको दिन में 3 बार इस क्रीम का इस्तेमाल करना होगा।

Cipladine cream से जुड़ी सावधानियां

  • प्रेगनेंसी

आप अगर एक प्रेगनेंट महिला है और आप इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल अपने चोट पर करना चाहती है तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

  • स्तनपान

अगर आप अपने बच्चे को स्तनपान कराती है तो ऐसी स्थिति में आपको सिप्लाडीन क्रीम का प्रयोग डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना चाहिए।

  • शराब

ऐसा माना जाता है कि जब आप अपने चोट पर इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल करते है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

  • गुर्दे की बीमारी

आप अगर गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त है तो आपको इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

  • थायराइड

अगर आपके शरीर में थायराइड की मात्रा बढ़ गई गई या कम हो गई है तो दोनो ही स्थिति में आपको इस सिप्लाडीन क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

Read Also: चिंता (Anxiety) क्या है? जाने इसके लक्षण और उपचार – Anxiety Meaning in Hindi

Cipladine cream की कीमत क्या है?

यह सिप्लाडीन क्रीम काफी ही अफोर्डेबल माना जाता है। इस सिप्लाडीन क्रीम का 20 gm का पैक आपको 46 रुपए की एमआरपी में प्राप्त हो जाएगा। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीके से प्राप्त कर सकते है।

F.A.Q.

क्या इस Cipladine cream की लत लग सकती है?

जी नही, इस Cipladine cream की लत लगाना संभव ही नहीं है। इस क्रीम का इस्तेमाल बाहरी उपयोग के लिए किया जाता है। जिसके कारण इस क्रीम की लत नही लग सकती है।

क्या आप इस Cipladine cream को खाने के बाद ले सकते है?

आप इस Cipladine cream को खाने के बाद या खाने से पहले किसी भी समय ले सकते है। आप कब दिन में क्रीम का प्रयोग करना चाहते है यह पूरी तरह से आपके ऊपर ही निर्भर करता है।

क्या Cipladine cream का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी हां, इस Cipladine cream का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आपको Cipladine cream का इस्तेमाल करने के बाद साइड इफेक्ट्स महसूस होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment