No.1 सबसे शक्तिशाली हेयर ग्रोथ टॉनिक घर पर कैसे बनाएं हिंदी में | Sabse Powerful Hair Growth Tonic Ghar Pe Kaise Banaye in Hindi

Hair Growth Tonic: आज के समय में औसतन भी देखा जाए तो बाल की आयु कम हुई है। जहा पर पहले के लोगो के बाल 50 55 वर्ष तक जाकर बाल सफेद  होते थे और टूटने लगते थे  लेकिन आज के समय में यह बाल 20 वर्ष के आयु के बाद ही झड़ने लगते है अगर आप भी जानना चाहते है कि आप अपने बालो की  ग्रोथ को कैसे बढ़ा सकते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सबसे शक्तिशाली हेयर ग्रोथ टॉनिक घर पर कैसे बनाएं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Hair Growth Tonic
Hair Growth Tonic

कौन सा हेयर टॉनिक है जो आप घर पर बना सकते है? – Which is the Hair Growth Tonic That You can Make at Home?

अगर आप घर बना हुआ 100 प्रतिशत नेचुरल हेयर टॉनिक के बारे में जानना चाहते है तो आपको हम बता दे आप मेथी और आंवला का टॉनिक तैयार कर सकते है। आंवला को खाने के लिए आपके हेयर हेल्थ के लिए पहले से ही फायेदमंद साबित होता है। आंवला के अंदर अधिक मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फेट के तत्व मौजूद होते है जो आपके बालो के लिए राम बाण के रूप में कार्य करते है।

 

ये भी पढ़े :  सफेद बाल रोकने का तरीका 

 

आप कैसे बना सकते है मेथी और आंवला का टॉनिक ? – How Can You Make Fenugreek and Amla Tonic?

 

अगर आप अपने घर पर बैठ कर मेथी और आंवला का टॉनिक बना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होंगा,

 

  • आपको एक बर्तन लेना होगा। जिसके अंदर आपको 20 ग्राम के करीब सुखा आंवला और 3 चम्मच के करीब मेथी डालना होगा साथ ही साथ आपको उसमे 10 ग्राम शिकाकाई डालना होगा।

 

  • जिसके बाद आपको उस बर्तन में दो गिलास पानी डाल कर रात भर ऐसे ही रख देना होगा।

 

  • जब आप सुबह उठते है तो उस बर्तन को गैस पर धीमी आंच में गर्म कर ले।

 

  • जब आपको लगे कि बर्तन में पानी आधा हो रहा है तो गैस को बंद कर दें।

 

  • गैस को बंद करने के बाद आपको उसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना चाहिए।

 

  • जब आप उसे ठंडा होने देंगे। जब तक बॉटल ढूंढे जिसमे आप वो डाल सके। आपको कोई ऐसा बॉटल ढूंढना होगा। जिसमे आप स्प्रे वाला दक्कन डाल सके।

 

आप इस प्रकार से मेथी और आंवला का टॉनिक बनासकते है।

 

ये भी पढ़े :  बालों को काला और घना करने के असरदार तरीके

 

मेथी और आंवला का टॉनिक का इस्तेमाल कैसे करे – How to use fenugreek and amla tonic?

Hair Growth Tonic
Hair Growth Tonic

अगर आप जानना चाहते है कि आप मेथी और आंवला का टॉनिक का इस्तेमाल किस प्रकार से कर सकते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

 

  • जब आप नहा कर शैम्पू करके आते है तो उसके बाद मेथी और आंवला का टॉनिक अपने बालो पर स्प्रे करे।

 

  • उसे स्प्रे करने के बाद अपने बालो को अच्छे से मालिश करे। जब आप अच्छे से मालिश कर लेते है।तो उसके बाद अपने बालो को 1 घंटे के ऐसे ही छोड़ दे।

 

  • 1 घंटे के बाद अपने बालो को वापिस धो ले। इस तरह आप मेथी और आंवला का टॉनिक का इस्तेमाल अपने बालो के ग्रोथ और मजबूती के लिए कर सकते है।

 

ये भी पढ़े : बालों के लिये सबसे अच्छा ऑयल 

 

मेथी और आंवला का टॉनिक के फायदे – Benefits of fenugreek and amla tonic

अगर आप मुख्य तौर पर यह जानना चाहते है कि यह मेथी और आंवला का टॉनिक आपके बालो के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है तो आपको नीचे दिए सेक्शन को ध्यान से पढ़ना होगा,

 

  • हमारे आयुर्वेद में ऐसा बताया गया है कि आंवला में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस के तत्व मौजूद होते है जो आपके बालो के हेयर ग्रोथ के लिए और उन्हे मजबूती प्रदान करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है।

 

  • मेथी की बात करे तो मेथी के दाने में आयरन और प्रोटीन की मात्रा भरपूर्ण रहती है। साथ ही मेथी को उनके एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के लिए जाना जाता है। जो आपके बालो में किसी भी प्रकार के फंगल को ग्रो नही होने देते है। जिससे आपके बालो में डैंड्रफ की समस्या भी नही होती है।

 

Leave a Comment