गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल और जानिए कितना होगा इसका खर्च? | Best Hospital for Digestive Disorders in India

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मेडिकल की वो ब्रांच है जो मुख्य तौर पर gastrointestinal tract और उससे संबंधित अंगों की बीमारी का पता करती है और उसे ठीक करती है। इन मेडिकल ब्रांच में आपके oesophagus, stomach, small intestine, large intestine, liver, Gall bladder और pancreas शामिल होते है। अगर आपको इन सब ऑर्गन में से किसी भी एक अंग में समस्या है तो आपको गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के ही department आना होता है। अगर आप गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल (best hospital for digestive disorders) के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन। को पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

गैस्ट्रोलॉजिस्ट क्या होता है?

Best Hospital for Digestive Disorders
Best Hospital for Digestive Disorders

गैस्ट्रोलॉजिस्ट वो डॉक्टर होते है जो आपके oesophagus, stomach, small intestine, large intestine, liver, Gall bladder और pancreas जैसे अंगो से जुड़ी हुई बीमारी को ठीक करते है। इन रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर को ही गैस्ट्रोलॉजिस्ट के नाम से जाना जाता है।

गैस्ट्रोलॉजिस्ट आपको सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल, प्राइवेट क्लिनिक में भी मिल जायेंगे। आप अपने अपने बजट और समय के आधार पर अपनी जगह चुन सकते है।

Read Also: नीरी सिरप के फायदे, उपयोग व नुकसान 

पेट के डॉक्टर के स्पेशलिस्ट को क्या कहते है?

पेट के डॉक्टर को गैस्ट्रोलॉजिस्ट (Gastrologist) के नाम से जाना जाता है। वही अगर आपको एसोफैगस, छोटी आंत, पेट, मलाशय, अग्न्याशय, पित्ताशय, बाइल डक्ट और लिवर से जुड़ी समस्या होती है तो आपको गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist) को दिखाना होता है।

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट को कब देखना होता है?

अगर आपको नीचे बताए गए ऑर्गन से जुड़ी कोई समस्या है go आपको गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए जैसे,

  • एसोफैगस
  • छोटी आंत
  • पेट
  • मलाशय
  • अग्न्याशय
  • पित्ताशय
  • बाइल डक्ट
  • लिवर

अगर आपको ऑर्गन में नही बल्कि आपको अन्य तरह की समस्या हो रही है तो ऐसी स्थिति मे भी आपको गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए।

  • निगलने में समस्या
  • पेट में जलन
  • भोजन निगलने के बाद वापस ऊपर आना
  • दस्त लगना

काफी बार यह कुछ गंभीर बीमारी के प्राथमिक संकेत होते है अगर आप समय से डॉक्टर को नही दिखाते है तो आपको क्रोहन डिजीज, अल्सरेटिव कोलाइटिस, हेपेटाइटिस, अन्नप्रणाली का कैंसर और कोलन पॉलीप्स से जुड़ी समस्या हो जाती है।

Difference Between Gastrologist and Gastroenterologist in Hindi

Gastrologist

Gastroenterologist

यह डॉक्टर केवल पेट से जुड़े हुए रोग को देखते है और उन्हे ठीक करते है।यह डॉक्टर न केवल पेट बल्कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में मौजूद ऑर्गन को भी देखते है।
Gastrologist केवल पेट से जुड़े हुए समस्या का ही निवारण करते है।Gastroenterologist आपके लिवर, छोटी आंत, बड़ी आंत जैसे ऑर्गन में हुई समस्या को भी जांचते है।
यह डॉक्टर केवल पेट से जुड़ी हुई ऑपरेशन करते है।यह डॉक्टर पेट, लिवर, आपके कोलोन से जुड़े हुए भी ऑपरेशन करते है।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ट्रीटमेंट का खर्च कितना होगा?

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से जुड़ी बीमारी की समस्या में आपका कितना पैसा खर्च होगा यह आपके बीमारी के गंभीरता पर निर्भर करता है। अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो आप प्राइवेट हॉस्पिटल में जा सकते है। अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नही है तो आपको सरकारी हॉस्पिटल में ही जाना होगा।

Read Also: साबूदाना के फायदे, गुण और नुकसान (Tapioca or Sago) Sabudana Benefits | Sabudana Khane Ke Fayde aur Nuksan

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में बीमारी का पता कैसे लगाया जाता है?

जब आप gastroenterologist से मिलते है तो आप उन्हे अपनी समस्या बताते है उसके बाद वो आपकी अवस्था को देख अनुमान लगाते है कि इनको यह समस्या हो सकती है, जिसे कन्फर्म करने के लिए डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट लिखते है। मुख्य तौर पर जन आप गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के डॉक्टर को दिखाते है तो आपको वो कुछ टेस्ट लिखते है जैसे,

  • पैंक्रियाज स्कैन
  • लीवर स्कैन
  • लीवर बायोप्सी
  • पेट का एक्स-रे
  • पेट का अल्ट्रासाउंड
  • पेट का सीटी स्कैन
  • लिवर और पित्त पथ का सीटी स्कैन
  • पैंक्रियाज का सीटी स्कैन

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ? Best Hospital for Digestive Disorders

जगहहॉस्पिटल का नाम
राजिंदर नगर, दिल्लीबीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
सरिता विहार, दिल्लीइंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल
गुरुग्रामनारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
गुरुग्राममेदांता द मेडिसिटी
चंडीगढ़मुकत अस्पताल और हृदय संस्थान
चंडीगढ़ग्रेवाल आई इंस्टीट्यूट
यशवंतपुर, बैंगलोरस्पर्श अस्पताल
ओएआर, बैंगलोरक्लाउडनाइन अस्पताल
पेडर रोड, मुंबईजसलोक अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
बांद्रा, मुंबईलीलावती अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
हैदराबादकॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स लिमिटेड
सोमाजी गुडा, हैदराबादयशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
अलीपुर, कोलकातासीके बिड़ला अस्पताल
साल्ट लेक, कोलकाताअमरी अस्पताल साल्ट लेक
जयपुरफोर्टिस एस्कॉर्ट्स
जयपुरइटरनल हार्ट केयर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
अलवरपेट, चेन्नईकावेरी अस्पताल
टी नगर, चेन्नईक्लाउडनाइन अस्पताल
गांधीनगर, अहमदाबादअपोलो हॉस्पिटल्स इंटरनेशनल लिमिटेड

गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट किस प्रकार की सर्जरी करता है?

अगर आप जानना चाहते है कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट किस तरह के सर्जरी करते है तो उनके नाम नीचे लिखे हुए है,

Read Also: आपकी किडनी खराब हो रही है तो पता कैसे लगाये? | Kidney Failure In Hindi

एंडोस्कोपी

इस तरह के प्रोसेस में गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट एक कैमरा का प्रयोग करता है। जो शरीर के अंदर हो रही गतिविधि को आपको बताता है। इस प्रोसेस को ही एंडोस्कोपी के नाम से जाना जाता है।

कोलोनोस्कोपी और सिग्मोइडोस्कोपी

यह प्रोसेस भी काफी हद तक एंडोस्कोपी की तरह ही होता है लेकिन इसमें मुंह के बजाय मलाशय में ट्यूब डालने के लिए गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। कोलोनोस्कोपी के दौरान गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट पूरे कोलन और रेक्टम को देखता है। वही सिग्मायोडोस्कोपी गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट को केवल मलाशय और लोअर कोलन की जांच करने में मदद करता है।

पॉलीपेक्टॉमी

पॉलीपेक्टॉमी के दौरान गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट आंत्र की परत से एक या अधिक पॉलीप्स को हटा देता है। पॉलीप्स को नॉन कैंसरस माना जाता है जो कोलोन पर विकसित हो जाते है। इसी कारण से यह पोर्सेस किया जाता है

एसोफेजेल डिलेशन

एसोफेजेल डिलेशन के दौरान एक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एसोफैगस के एक संकुचित क्षेत्र को फैलाएगा। जिससे खाने को निगलना आसान हो सकता है।

Read Also: Hip Dips: हिप डिप्स से छुटकारा पाने के लिये 6 एक्सरसाइज जिन्हें आप शेप देने की कोशिश कर सकते हैं

FAQS: Best Hospital For Digestive Disorders

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए सबसे अच्छा अस्पताल कौन सा है? – best hospital for digestive disorders

हमने आपको ऊपर कई सारे राज्य में मौजूद बेस्ट हॉस्पिटल के बारे में टेबल के माध्यम से बताया है। आप अपने राज्य के अनुरूप देख सकते है कि आपके लिए आपका अच्छा हॉस्पिटल कौन सा होगा?

भारत में नंबर 1 गैस्ट्रोलॉजिस्ट कौन है?

हमने आपको जितने भी हॉस्पिटल के नाम बताए है उनमें सभी गैस्ट्रोलॉजिस्ट काफी अच्छे डॉक्टर है। इसी कारण से डॉक्टर को रैंक करना हमारे ऊपर नही है। आप ऊपर बताए गए किसी भी हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करा सकते है।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जरी क्या है?

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जरी के अंदर एंडोस्कोपी, पॉलीपेक्टॉमी, एसोफेजेल डिलेशन, कोलोनोस्कोपी और सिग्मोइडोस्कोपी के सर्जरी के नाम आते है।

गैस्ट्रोलॉजिस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?

गैस्ट्रोलॉजिस्ट को हिन्दी में जठरांत्र रोग के नाम से जाना जाता है।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी कैसे की जाती है?

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के अंदर मुंह के माध्यम से एक ट्यूब डाली जाती है। जिसमे कैमरा लगा होता है। जिसके बाद आपकी सर्जरी शुरू की जाती है।

गैस्ट्रोसर्जरी की जरूरत कब पड़ती है?

जब भी गैस्ट्रो या उससे संबंधित ऑर्गन में कोई ऐसी बीमारी हो जाए जो काफी गंभीर हो तो ऐसे में गैस्ट्रोसर्जरी की जरूरत होती है।

क्या गैस्ट्रोएंटरोलॉजी रोगों है?

नहीं, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कोई रोग नही है यह एक मेडिकल की फील्ड का नाम है जो आपके oesophagus से लेकर large intestine तक से जुड़े समस्या को कवर करता है।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी किन अंगों को कवर करती है?

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी oesophagus, stomach, small intestine, large intestine, liver, Gall bladder और pancreas से जुड़े अंगो को कवर करता है।

Leave a Comment