Hair Sprayबालो को लेकर हर किसी की अपनी पसन्द होती है। किसी को शार्ट हेयर पसन्द होते है तो कोई चाहता है कि उसके बाल इतने लम्बे हो कि कमर से नीचे तक जाये। आज के जमाने में जब सब कुछ ही दूषित हो गया है। बाजार में मिलने वाले केमिकल से युक्त उत्पादों का उपयोग कई बार बालों की प्राकृतिक चमक को खराब कर देता है। इन्ही कैमिकल युक्त प्रोडक्ट की वजह से बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते है।
अगर आपको भी अपने बालो को लेकर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आप चाहते हो कि आपके बाल घने और लम्बे हो जाये। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना। इस लेख में हम आपको ऐसे घरेलु उपचार के बारे में बताने वाले है जिसके काफी कम समय में आपकी बालो की ग्रोथ हो जायेगी। हम आपको एक हेयर स्प्रे बनाने की विधि बताएंगे जो आपके बालों की ग्रोथ में मदद कर सकता है।
बालों को बढ़ाने के लिए घर पर ऐसे बनाये Hair Spray
- पानी – 1 कप
- विच हेजल – 4 बड़े चम्मच
- गाजर के बीज का तेल – एक चम्मच
- आर्गन ऑयल – आधा चम्मच
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- सीडरवुड एसेंशियल ऑयल 12 बूंदें
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 12 बूंदे
Read Also: Best Hair Oil: बालों की मालिश के लिए 4 बेस्ट तेल, अब दुगुनी तेजी से बढ़ेगे बाल
कैसे बनाएं हेयर स्प्रे
- घर पर हेयर स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्प्रे बॉटल की जरूरत पड़ेगी।
- अब इस बॉटल में विच हेजल डालकर एक इंच पानी भरें.
- पानी भरने के बाद इसमे गाजर के बीज का तेल और आर्गन ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
- अब इस बॉटल में सारे एसेंशियल ऑयल डालें। इसके बाद इस बॉटल को इतना हिलाये कि सभी एसेंशियल अच्छी तरह से मिल जाये।
- आपका हेयर ग्रोथ स्प्रे बनकर तैयार है.
स्प्रे का उपयोग कैसे करे
आप इस स्प्रे का इस्तेमाल रात को सोने से पहले कर सकती है। इस स्प्रे को रोज रात सोन से पहले अपनी बॉले की जडो पर लगाये। इस स्प्रे में मौजूद तत्व आपके बालो की ग्रोथ को बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेंगे। अगर आप नियमित तौर पर इस स्प्रे को अपने बालो में लगाते हो तो 30 दिनो में अपने बालो में इसका असर आपको साफ दिखाई देने लगेगा।