Ayurvedic Medicine for Hydrocele : यह हाइड्रोसील की बीमारी उम्र के साथ पुरुषों में होने वाली आम बीमारी में से एक है। इस हाइड्रोसील के स्थिति में पुरुषों के अंडकोष में पानी भर जाता है। सामान्य बोल चाल की भाषा में इस बीमारी में आपके अंडकोष में सूजन आ जाती है। यह समस्या काफी छोटे बच्चे में या फिर 40 से अधिक वर्ष के पुरुषो में अधिक देखने को मिलती है। यह समस्या उम्र के साथ हो जाता है। अगर आप भी हाइड्रोसील से ग्रस्त है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाइड्रोसील ठीक करने की दवाई के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।
हाइड्रोसील के प्रकार
आपको इस बात की जानकारी हो गई है कि हाइड्रोसील क्या होता है?, अब हम आपको हाइड्रोसील के प्रकार के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। अगर आप भी उनके प्रकार के बारे में जानना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
कम्युनिकेटिंग हाइड्रोसील
इस तरह के हाइड्रोसील में आपके अंडकोष की थैली पूरी तरह से बंद नही होती है। इस तरह की स्थिति होने का मुख्य कारण प्रोसेसस वेजिनेलिस होता है। यह प्रोसेसस वेजिनेलिस एक तरह की पतली झिल्ली होती है जो आपके कैनाल से होते हुए अंड कोष तक जुड़ती है। अगर यह झिल्ली खुल जाती है तो कम्युनिकेटिंग हाइड्रोसील और हर्निया की भी संभावना बढ़ जाती है।
Read Also: Vitamin E: विटामिन E के फायदे और नुकसान | Vitamin E capsules Benifits For Skin In Hindi
नॉन कम्युनिकेटिंग हाइड्रोसील
इस तरह के हाइड्रोसील में अंडकोष की थैली पूरी तरह से बंद होती है। जिसके बाद उसके आस पास तरल पदार्थ जमने लगते है। इस तरह का हाइड्रोसील अधिकांश तौर कर नव जात शिशु में देखने को मिलता है। इस तरह के हाइड्रोसील में इलाज की कोई खास जररूत नही होती है।
हाइड्रोसील होने के लक्षण क्या है?
आप सोचते होंगे कि हमें जानकारी कैसे प्राप्त होगी कि हमें हाइड्रोसील हैं या नही, तो हम आपको कुछ लक्षण के बारे में बताएंगे जिससे आपको पहचाने में आसानी होगी,
- चलने में परेशानी का सामना करना
- दस्त या उल्टी की समस्या निरंतर रूप से होना
- फीवर
- कुछ स्थिति में कब्ज की समस्या होना
- सूजन दिखाई देना
- सेक्स करने में परेशानी होना
- अंडकोष का साइज बढ़ जाना
Read Also: DIP Diet Plan in Hindi | डीआईपी डाइट (DIP) लेने के फायदे और सही तरीका क्या है?
हाइड्रोसील होने के कारण क्या है? – Causes Of Hydrocele
ऐसे तो यह एक उम्र से सम्बन्ध रखने वाली समस्या है, उसके बावजूद भी कुछ कारण होते है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
- अंडकोष में चोट लगना
- सिफिलिस इन्फेक्शन का होना
- हर्निया के सर्जरी में कुछ गड़बड़ होने के कारण
- मैलिग्नेंसी होने के कारण
हाइड्रोसील का इलाज क्या है? – Hydrocele Treatment
ऐसे तो काफी सारे केस में इलाज की कोई जरूरत नही होती है। लेकिन कुछ स्थिति में हाइड्रोसील को खत्म के लिए इलाज की जरूरत होती है। जिसके लिए आपको फिर ऑपरेशन (hydrocele operation) ही कराना होता है। हाइड्रोसिल के ऑपरेशन को हाइड्रोसिलेक्टोमी के नाम से भी जाना होता है। यह ऑपरेशन (hydrocele operation) दो तरीके से होते है एक नीडल एस्पिरेशन के द्वारा और दूसरा कटिंग प्रोसीजर के द्वारा।
Ayurvedic Medicine for Hydrocele
जी हां, आयुर्वेद में हाइड्रोसील से ग्रस्त लोगो के लिए भी दवाई मौजूद है। आयुर्वेद में वरुण ( Crataeva Nurvala) सबसे आम जड़ी बूटी है जो आपके हाइड्रोसील की समस्या को ठीक करने में काफी कारगर साबित होती है। यह जड़ी बूटी न सिर्फ हाइड्रोसील की समस्या को कम करती है बल्कि scrotum में होने वाले इन्फेक्शन के चांस को भी कम कर देती है।
Read Also: [ Top 30+ ] Kela Khane Ke Fayde Aur Nuksan – केला खाने के फायदे, उपयोग व नुकसान
हाइड्रोसील होने पर क्या करे?
अगर आपको हाइड्रोसील हो जाता है तो उसका मतलब यह नहीं है कि अब आप 6 से 12 महीने कुछ नही करेंगे। यह एक लाइफस्टाइल बीमारी है जो समय के साथ खुद ठीक हो जाती है। आप भी अगर हाइड्रोसील की बीमारी से ग्रस्त है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है,
- आपको निरंतर रूप से हल्के व्यायाम करते रहना चाहिए।
- हाइड्रोसील की समस्या में आपको योग भी करना चाहिए।
- आपको रोज 45 मिनट तक वॉक करना चाहिए।
- आपको स्मोकिंग और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
- हाइड्रोसील की स्थिति में आपको अपने अंडकोष को बांधकर रखना होगा। उसके लिए आप लंगोट का इस्तेमाल कर सकते है।
हाइड्रोसील की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?
इस हाइड्रोसील की समस्या को खत्म करने के लिए कोई दवाई नही है। आप कुछ घरेलू उपाय से भी अपने हाइड्रोसील की समस्या को ठीक कर सकते है। आप चाहे तो आप जीरा को अच्छे से पीसकर अपने अंडकोष में लगा सकते है। जिससे आपके हाइड्रोसील की समस्या ठीक होने के काफी चांस हो जाते है।
अंडकोष में पानी भर जाने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है ?
आपके हाइड्रोसील की समस्या में जब अंडकोष में पानी भर जाता है तो आप कुछ टाइम बैनोसाइड फोर्ट टैबलेट खा सकते है। लेकिन अगर उस टैबलेट को खाने से आपको कोई राहत नहीं मिलती है तो आपको अपना हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराना होगा।
क्या हाइड्रोसील दवा से ठीक हो सकता है?
हाइड्रोसील की समस्या अधिकांश रूप से 6 से 12 महीने में खुद ही ठीक हो जाता है और आपको किसी भी तरह से ऑपरेशन की जरूरत नही होती है। वही अगर आप भविष्य में वापिस से कभी भी हाइड्रोसील की समस्या से ग्रस्त नही होना चाहते है तो स्क्लिरोजिंग नाम के दवाई को इंजेक्ट करना होता है। जब आप ऐसा करते है तो आपको वापिस से हाइड्रोसील होने का खतरा पूरी तरह से कम हो जाता है।
हाइड्रोसील की अंग्रजी दवाई का नाम क्या है? – hydrocele best medicine
आप अगर अंग्रेजी दवाई पर भी भरोसा करते है तो आप हाइड्रोसील में होने वाले अंडकोष के सूजन को बैनोसाइड फोर्ट टैबलेट (hydrocele best medicine) के द्वारा कम कर सकतें है। ऐसे हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको हाइड्रोसील की समस्या में एंटीबायोटिक्स का सेवन नहीं करना चाहिए।