IV Drip Therapy in Hindi : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी बोल्डनेस से हर किसी का दिल जीत लेती है। ऐक्टर्स ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जो काफी और वोल्ड था। दरअसल एक्ट्रेस ने साड़ी पहन कर फोटोशूट कराया था पर उन्होंने ब्लाउज कैर्री नहीं किया था। फैन्स के बीच जाह्नवी के इस फोटोशूट की काफी चर्चा हो रही है। वो इसलिए क्योंकि ये काफी बोल्ड था और इसी के साथ फोटोशूट के पीछे जो मेहनत की जाती है वो भी जाह्नवी ने बखूबी दिखाया। फोटोशूट में देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने लंबे बालों का एक्स्टेन्शन लगाया है। हेयर स्टाइलिस्ट ने उन्हें ब्रेड में बांधकर खोला। इसके बाद जाह्नवी के ओरिजिनल बालों के साथ इन एक्स्टेन्शन सको लगाया गया।
IV Drip Therapy Kya Hai
जाह्नवी ने जो मेकअप किया हुआ है उसे करने में काफी घंटे लगे थे और जब वो मेकअप करवा रही थी तो साथ साथ ड्रिप भी ले रही थीं। जाह्नवी के हाथ पर लगी ड्रिप साफ नजर आ रही है। इसे यानी की इन्ट्रा थेरपी कहते हैं। बता दें कि इस ट्रिप को रीवा इन इंडिया बनाता है। ये एक तरह की थेरेपी होती है जो बॉडी को रिचार्ज करती है।
IV Drip Therapy के फायदे
- बॉडी को जिन न्यूट्रिअन्ट्स की जरूरत होती है वो सीधा विन्स में जाते है और इम्युनिटी भी बढ़ा देते हैं।
- ये एक तरह का वेलनेस एक्सपिरियंस होता है जो हर सेलेब्स लेते हैं। ये एक तरह की मेडिकल तकनीक भी है।
- बता दें कि आइ वी इन फ्यूचर में अमीनो एसिड होते हैं। आपके मांसपेशियों की वृद्धि को बढ़ावा देने और आपकी सहनशक्ति से सुधार करने में मदद करते हैं।
- ज्यादातर विटामिन्स इन फ्यूचर में 30-60 मिनट का समय लगता है, जिसका मतलब है की आप 1 घंटे से भी कम समय में अपने शरीर को विटामिन्स, मिनरल्स, ऐंटीऑक्सिडेंट और इलेक्ट्रोलाइट से भर सकते हैं।
- वहीं त्वचा को नरम और चिकना करने के साथ ये आपको सन डैमेज और स्किन डिज़ीज से भी बचाने में मददगार हैं।