White Hair Problem Solution : सरसों के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगा लो, बाल कभी नहीं होंगे सफ़ेद

White Hair Problem Solution : आजकल कम उम्र में ही बालों के सफेद होने और गिरने की समस्या आम हो गई है। चाहे लड़का हो या लड़की आजकल हर कोई बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहा है। अगर आपके बालो के साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है तो हम आपके लिए एक ऐसा सोल्यूशन लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने गिरते हुए बालों को न सिर्फ रोक सकते हैं बल्कि अपने बालों को जल्दी सफेद होने से भी बचा सकते हो।

बालो के लिए रामबाण इलाज है सरसे का तेल – White Hair Problem Solution

White Hair Problem Solution
White Hair Problem Solution

आपने अपनी दादी नानी को बालों में सरसों का तेल लगाते हुए जरूर देखा होगा। बालों के लिए सरसों का तेल एक रामबाण इलाज है जो आपके बालों को घना और मुलायम बनाने के साथ साथ सफेद होने और गिरने से भी बचाता है।

अगर आप नियमित तौर पर सरसों का तेल लगाते हैं तो आपके बालों के सफेद होने की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाती। है सरसो के तेल में ओमेगा- 3 फैटी एसिड्स होते हैं जो आपके बालो के लिए काफी लाभकारी होता है।

इसके अलावा सरसो के तेल में बीटा कौरोटीन, सेलेनियम, जिंक और विटामिन ई के गुण भी भरपूर मात्रा में पाये जाते है। सरसो के तेल की एक खूबी ये भी होती है कि आपको बालो को हाइट्रेटेड भी रखता है। इसके अलावा ये आपके स्‍कैल्‍प पर जमा गंदगी को भी साफ कर देता है।

Read Also: Fast Hair Growth Tips : डॉक्टर भी है हैरान 1 दिन में यह चीज लगाकर पतले बालों की चोटी को घना बनाने का आसान तरीका

सरसो के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करे?

सरसो का तेल आपके बालो के लिए बहुत फायदेमन्‍द है। अगर आप सरसो के तेल को करी पत्‍ती में मिलाकर लगाते है तो ये और भी ज्‍यादा असरदार हो जाता है। करी पत्‍ती में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है जो आपकी बालो की जड़ो को पहले से काफी ज्‍यादा मजबूत कर देता है। करी पत्‍ती की वजह से बालो को नुकसान पहुंचाने वाले रेडिकल्‍स मर जाते है। अगर आप कुछ दिनो तक ही सरसो के तेल में करी पत्‍ती को मिलाकर बालो में लगतो है तो आपके बाल काफी कम समय में ही लंबे और घने हो जाते है।

Read Also: Winter Ke LIye Yogasan: सर्दी के मौसम में बिस्तर पर बैठे-बैठे ही करे यह योगासन, चेहरे को मिलेगा जबरदस्त निखार

बालो के लिए मेथी भी होती है काफी लाभकारी

आप सरसो के तेल में मेथी को भी मिलाकर बालो में लगा सकते है। इसके लिए पहले आपको सरसो के तेल में मेथी के दाने डालकर गर्म करना होगा। जब तेल अच्‍छे से पक जाये तो उसे किसी शीशी में भर ले। इस तेल से आप अपनी सिर की मालिश कर सकते है। मेथी में कई आयुर्वेदिक गुण होते है जो आपके बालो के गिरने की समस्‍या को काफी हद तक दूर कर देते है।

Leave a Comment