मेकअप करना कैसे सीखे | Janiye Makeup Karne Ka Tarika Hindi Me

Makeup Karne ka Tarika : दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होने वाली है उन लोगों के लिए जो लोग bigner है makeup में या फिर वो self Makeup करना सीख रहे हैं। अक्सर उन लोगों को कन्फ्यूजन होता है कि हम पहले कौन सा प्रॉडक्ट लगाए जिससे की हमारा बेस कंप्लीट हो जाये तो आज मैं वही बताने वाली हूँ आपको की कब आपको कौन सा product use करना है? कब आपको primer use करना है और कब आपको foundation use करना है? और सबसे बड़ी बात आपको color corrector कब यूज़ करना है और इसका क्या काम होता है? और साथ में मैं आपको ये भी बताऊँगा कि जो भी प्रॉडक्ट हम लगाएंगे उनका क्या काम होता है। और वो step by step क्यों लगाए जाते हैं? तो चलोबिना किसी देरी के जानते है की makeup karna kaise sikhe aur makeup karne ka sahi tarika kya hai चलिए फिर स्टार्ट करते हैं।

Janiye Makeup Karne Ka Tarika 

Makeup Karne ka Tarika
Makeup Karne ka Tarika

तो सबसे पहले आपको ये याद रखना है जब भी आप मेकअप करें कि आपकी स्किन या आप किसी और को मेकअप कर रहे हैं तो उनकी स्किन कैसी है। जब आपको ये पता होगा तभी आप अच्छा मेकअप कर पाएंगे। जैसे की सबसे पहले फेसवॉश की मदद से फेस क्लीन कर लेना है। आपको भी यही याद रखना है की अगर आपकी dry skin है तो आपको moisturizer लगाना है। oily skin है तो toner लगाना है। normal skin है तो आप मौसम के अकॉर्डिंग कोई भी प्रॉडक्ट यूज़ कर सकते हैं।

#1. Moisturizer Apply Kare:

पहला स्टेप पे हमारा मॉइस्चराइजिंग करना और हमारी skin को dehydration से बचाना तो उसके लिए आप यूज़ कर सकते है biotic का moisture आप अपनी स्किन के अकॉर्डिंग कोई भी moisturizer choose कर सकते हैं तो दोस्तों moisture को अच्छे से अपनी finger से अप्लाई करें। ये कभी भी किसी भी मौसम में आप इसको यूज़ कर सकते हैं तो दोस्तों यहाँ पर मॉइस्चराइजिंग कंप्लीट होता है।

Moisturiser Lagane Ke Fayde

word image 25157 2

अब में आपको बता दूँ कि मॉइस्चराइजर का क्या फायदा होता है। जब हम मेकअप करते हैं तो वो ड्राई ना हो और हमारे मेकअप में ना आए। इसलिए हम अपने फेस पर मॉइस्चराइजिंग ही यूज़ करते है।

Read Also: Bridle Home made Beauty Tips: शादी से पहले बनाए स्किन केयर रूटीन  

#2. Primer Apply Kaise Kare

अब है सेकंड स्टेप की बारी तो उसमें हम यूज़ करेंगे इसके लिये आप Lakme Primer यां कोई भी अपने स्किन के अकॉर्डिंग primer use करें।

Primer Lagane Ke Fayde

word image 25157 3

प्राइमर क्यों लगाया जाता है? वो मैं आपको बता देती हूँ तो जो हमारे पोर्स होते हैं, उनको ये प्राइमर लॉक कर देता है और वहाँ से sweat (पसीना) नहीं आता। जब भी हम मेकअप का प्रॉडक्ट यूज़ करते है, मेकअप और स्किन के बीच में प्राइमर एक लेयर बन कर खड़ा रहता है जिससे की हमारे मेकअप का जो प्रॉडक्ट है वो स्किन के अंदर ऐब्जॉर्ब नहीं होता और हमारी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसलिए प्राइमर लगाया जाता है और जिन लोगों की स्किन ऑयली हैं, उनको ऑइल को कंट्रोल करने के लिए यह प्राइमर को यूज़ किया जाता है जिससे की हमारा makeup long lasting तक चलता है।

#3. Colour Corrector Apply Kaise Kare

अब बारी है थर्ड स्टेप की तो दोस्तों थर्ड स्टेप में हम यूज़ करेंगे कलर करेक्टर यहाँ पर आप डाइरेक्टली फाउंडेशन भी यूज़ कर सकते हैं पर मैं आपको बताने वाली हूँ की यहाँ पर color corrector का क्या यूज़ होने वाला है। color corrector हमारे डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए, पिंपल्स को छुपाने के लिए, पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए हम कलर करेक्टर का यूज़ कर सकते हैं।

Read Also: Best 4 Highlighter Makeup: सबसे अच्छे हाईलाइटर, जो मेकअप को करे पूरा

Colour Corrector Kaise Use Kare

तो आप कलर कलेक्टर हम कैसे यूज़ करेंगे वो मैं आपको बता देती हूँ। हमेशा आपको अपनी स्किन के दो टोन डार्क कर सेट को कलर करेक्टर में यूज़ करना है। जैसा कि मैं यहाँ पर लेने वाली हूँ ये वाला कलर ये वाला कलर करेक्टर अगर मुझे बहुत ज्यादा पिम्पल होते या फिर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन होते तो मैं वहाँ पर हल्का सा orange color corrector use करती तो आपको भी यही बात याद रखनी है की आपकी स्किन के दो ऑटो नीचे का ही आपको कलर यूज़ करना है और उसी को आपके डार्क एरिया पर अप्लाई करना है।

Colour Corrector Lagane Ke Fayde

word image 25157 4

कलर कलेक्टर लगाना बहुत ज्यादा जरुरी है। क्योंकि अगर हम फाउंडेशन डाइरेक्टली अप्लाइ कर लेते हैं, फाउंडेशन है वो इतना ज्यादा कवरेज नहीं कर पाता जिससे की हमारे डार्क स्पॉट देखते रहते हैं।

#.4 Foundation Apply Kaise Kare

अब आ रही है 4th Step की तो इसमें हम यूज़ करने वाले हैं तो फाउंडेशन आप कौन सा यूज़ करेंगे वो आप अपनी स्किन के हिसाब से आपका प्रॉडक्ट आप यूज़ कर सकते हैं। अब ब्लेंडर से फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करो। आप चाहे तो यहाँ पर ब्रश का भी यूज़ कर सकते हैं। फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद सेट होने के लिये छोड़ दें।

#. 5 Concealer for Highlighting

फाइव स्टेप के लिए हम यहाँ पे यूज़ करेंगे ब्यूटी का कॉनसिलर जब भी हाइलाइटिंग के लिए कॉनसिलर यूज़ करें तो आपको यह याद रखना है कि आपकी स्क्रीन से दोटोन ऊपर लाइट का आपको कौनसे कलर का बेस लेना है जैसे की मैंने लिया है ये मेरी स्किन से दो ऊपर है तो मैं इसको हाइलाइटिंग के लिए यूज़ करूँगी तो मैं हल्का सा फोर्ड पे लूँगी वैसे मुझे ज्यादा जरूरत लग नहीं रही है। इसको हल्का सा ऐसे कवर करूँगी। लेकिन मैं आपको step by step makeup बता रही हूँ इसलिए मैं highlighting बता रही हूँ। अगर आपको जरूरत ना लगे तो आप ना करे तो आपको सिर्फ उसी एरिया पे डेप करना है जहाँ पर आपने कॉनसिलर को अप्लाइ किया है। तो मैंने यहाँ पर हाईलाइट इसको कर दिया है।

Read Also: 5 Best Makeup Brands in India in Hindi | 5 सबसे अच्छे मेकअप ब्रांड कोनसे है?

# 6. Loose Powder

अब बारी है step 6 की हम उसमें क्या यूज़ करेंगे? तो हम उसमें यूज़ करेंगे loose powder जिससे कि हमने जो बेस बनाया है हाइलाइटिंग का उसको हम कर सके नहीं तो फेस पे क्रैक्स आना शुरू हो जाएंगे। थोड़ी देर के लिए फेस को छोड़ दें वो पूरा ऐड ज़ोर हो जाएगा और फिर उसके बाद face का अच्छा ग्लो निकल के आएगा।

# 7. Compact Powder

तो अब हम करेंगे 7 step. तो सेवन स्टेप्स में हम यूज़ करने वाले हैं कॉम्पैक्ट पाउडर। इसको हम पूरे फेस पे अप्लाई करेंगे। कॉम्पैक्ट पाउडर आप अपना प्रॉडक्ट खुद चुन सकते हैं। आपको जो भी अच्छा लगे आप कॉम्पैक्ट पाउडर यूज़ कर सकते हैं तो मेरा कंप्लीट होता है।

Makeup spray setting spray

इतना मेकअप करने के बाद अगर हम कहीं जाते हैं तो हमारे में कब ख़राब हो जाता है इसलिए हमें सेटिंग स्प्रे का इस्तेमामल जरूर करना चाहिए

हमारे मेकअप के लिए सेट हो जाए और काफी लंबे समय तक टिकने वाला भी हो जाए, मेकअप पूरा हो जाए और आखिरी में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

Note :- कोई भी Product लेने से पहले एक बार की समाप्ति तिथि जरूर चेक करना जिसे आप के चेहरे पर कोई गलत प्रभाव ना पड़े।

 


मेकअप किट में कौन कौन से सामान आते हैं?

बेस मेकअप: फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउडर, कॉन्सीलर, ब्लशर, हाइलाइटर
आई मेकअप: आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा
लिप मेकअप: लिपस्टिक, लिप लाइनर, लिप ग्लॉस


मेकअप करने के लिए सबसे पहले क्या लगाना चाहिए?

मेकअप करने के लिए सबसे पहले फाउंडेशन लगाना चाहिए। फाउंडेशन चेहरे की रंगत को एक समान बनाने और अपूर्णताओं को छिपाने में मदद करता है। फाउंडेशन लगाने से पहले अपनी त्वचा को साफ और नम बनाएं।


मेकअप से पहले कौन सी क्रीम लगाई जाती है?

मेकअप से पहले मॉइस्चराइजर लगाई जाती है। मॉइस्चराइजर त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाने में मदद करता है, जिससे मेकअप आसानी से लगा और सेट हो जाता है।

Leave a Comment