ट्रेटीनोइन क्रीम के फायदे और नुकसान |  Tretinoin Cream Review in Hindi

Tretinoin Cream Review : यह ट्रेटीनोइन क्रीम आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासे, स्किन पर मौजूद ऊबार, झुर्रियो, और त्वाचा पर आने वाली हल्की हल्की लाइन को ठीक करने में काफी कारगर साबित होता है। अगर आप भी ट्रेटीनोइन क्रीम के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

 

ट्रेटीनोइन क्रीम का प्रयोग – Tretinoin Cream Uses

Tretinoin Cream

आप इस ट्रेटीनोइन क्रीम का कई तरीके की अवस्था में इस्तेमाल कर सकते है। आप इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल बीमारियों, लक्षणों के उपचार के लिए करते है उसके अलावा आप मुँहासे, झुर्रियाँ और त्वाचा पर आने वाली हल्की हल्की लाइन को ठीक करने में काफी कारगर होते है।

Read Also: Foot Ceam For Dry Skin : सबसे अच्छी फुट क्रीम कोनसी है 

ट्रेटीनोइन क्रीम के नुकसान –  Tretinoin Cream Side Effects 

 

हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप Tretinoin Cream को अपने डर्टम्लोजिस्ट की सलाह के बाद ही प्रयोग करे। इस ट्रेटीनोइन क्रीम के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है, जानने के लिए नीचे देखे,

 

  • त्वाचा पर रूखापन
  • आपके त्वाचा पर मौजूद पपड़ी और लालिमा
  • ड्राई स्किन की समस्या
  • सूजन
  • सूरज के कॉन्टैक्ट में आने पर सेंसटिविटी
  • भूख में कमी आना

 

Read Also: क्या सेलिसिलिक एसिड त्वाचा को गोरा बनाता है 

ट्रेटीनोइन क्रीम के इस्तेमाल करने से पहले की सावधानियां

 

आप अगर इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

 

  • अगर आपको आयु 12 वर्ष से कम है तो आपको इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

 

  • आप जब इस ट्रेटीनोइन क्रीम को अपने चेहरे पर लगाते है तो आपको उसे अपने आंखे, मुंह और नाक में जाने से बचाना चाहिए।

 

  • इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने हाथो को पानी से धो लेना चाहिए।

 

  • आपको इस Tretinoin Cream को अधिक मात्रा में इस्तेमाल नही करना चाहिए। आपको नियंत्रित मात्रा में ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

Read Also: SPF 50 Uses:  क्या आप भी हर रोज SPF 50 का उपयोग कर रहें है? 

ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल कब न करे?

 

  • अगर आप प्रेगनेंट है तो आपको इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

 

  • आपकी स्किन अगर काफी सेंसिटिव है तो ऐसी स्थिति मे भी आपको इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए।

 

  • अगर आपकी स्किन धूप में रहकर पूरी तरह से खराब हो गई है तो ऐसी स्थिति मे भी आपको इस ट्रेटीनोइन क्रीम का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

 

F.A.Q.

 

ट्रेटीनोइन क्रीम का प्राइस क्या है?

आपको इस ट्रेटीनोइन क्रीम का 20 ग्राम का पैक 200 रुपए में आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त हो जाएगा।

ट्रेटीनोइन क्रीम कितने तरह के पैक में आता है?

यह ट्रेटीनोइन क्रीम अपने रेश्यो के हिसाब से आता है। अगर आपको अधिक कंसेंट्रेशन वाला क्रीम चाहिए तो आपको 0.1% का पैक इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो आप 0.05%, 0.03%, 0.075%, 0.0375%, 0.025%, 0.08%, 0.10%, 0.04% वाले पैक भी इस्तेमाल कर सकते है।

ट्रेटीनोइन क्रीम अधिक इस्तेमाल करने से क्या होगा?

आप अगर इस ट्रेटीनोइन क्रीम को जररूत से अधिक इस्तेमाल करने लगेंगे तो आपको पाइलिंग  की समस्या हो सकती है।

Leave a Comment