बिना प्रेगनेंसी के दूध आना ये किस बीमारी का संकेत है? | Galactorrhea Symptoms In Hindi

Galactorrhea Symptoms In Hindi : जब भीं कोई महिला प्रेगनेंट होती है तो उनके स्तन से दूध निकलना काफी आम बात है। कभी कभी महिलाओ को प्रेगनेंसी के समय भी स्तन में से दूध (Galactorrhea) जैसा ही कुछ चीज निकलने लगती है। यह भी काफी सामान्य चीज है। लेकिन कभी कभी कोई महिला प्रेगनेंट नही होती है ऐसी स्थिति में भी स्तन में से दूध निकलने लगते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि बिना प्रेगनेंसी के दूध (Galactorrhea) आना ये किस बीमारी का संकेत  तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। हम आपको इस बीमारी से संबंधित हर संभव जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

Galactorrhea

ये भी पढ़े : प्रेगनेंसी में नारियल पानी कब पीना चाहिये 

बिना प्रेगनेंसी के दूध आना ये किस बीमारी का संकेत है?

अगर किसी महिला को बिना प्रेगनेंसी के दूध आना ये किस बीमारी का संकेत आ रहा है इस कंडीशन को गेलेक्टोरिया कहा जाता है। गेलेक्टोरिया के कंडीशन में जो दूध आपके स्तन से निकलता है वो बच्चे को फीड कराने वाले दूध (Galactorrhea) से बिलकुल अलग होता है। काफी लोग इस स्थिति को ब्रेस्ट कैंसर से जोड़ते है तो बिलकुल गलत हैं। ब्रेस्ट कैंसर और गेलेक्टोरिया के कंडीशन में कोई भी संबंध नहीं है।

बिना प्रेगनेंसी के दूध क्यों आता हैं?

आपके स्तन में बिना प्रेगनेंसी (Galactorrhea) के भी दूध आ सकता है, अगर आप इन कंडीशन के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कंडीशन के बारे में जानना होगा,

ये भी पढ़े : महिलाओं में थोड़े अलग हो सकते हैं हार्ट अटैक के लक्षण

  • बड़े ब्रेस्ट या निप्पल की उत्तेजना

अगर आपके ब्रेस्ट काफी बढ़े है या फ़िर आपके निप्पल उत्तेजना के समय काफी नुकीले हो जाते है तो ऐसी स्थिति में काफी बार आपके स्तन में से दूध निकलने लगता है।

  • एंटीसाइकोटिक्स, एंटीडिपेंटेंट्स जैसी दवाओं का सेवन

आप अगर एंटीसाइकोटिक्स, एंटीडिपेंटेंट्स जैसी दवाओं का रोजाना इस्तेमाल करते है तो ऐसी स्थिति में भी आपके स्तन में से दूध (Galactorrhea) निकल सकते है।

गेलेक्टोरिया (Galactorrhea) होने के लक्षण क्या होते है ?

IMG 20230323 215226

बिना प्रेगनेंसी के दूध आने के कंडीशन को गेलेक्टोरिया कहते है, अगर आप जानना चाहते है इस बीमारी के होने के लक्षण क्या है तो आपको नीचे पढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़े : Viral Fever में Antibiotic दवाइयां क्यों नही लेनी चाहिए

  • काफी समय सिर में तेज दर्द महसूस करना।
  • आपके पीरियड्स समय पर नहीं आना।
  • बहुत बार आपके निप्पल में से तरी पदार्थ भी निकलने लगता है।
  • काफी सारे स्थिति में आपके आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है।
  • आपके ब्रेस्ट के टिश्यू का काफी अधिक मात्रा में बढ़ जाना।
  • आपको सेक्स करने का मन नहीं होता है।
  • काफ़ी स्थिति में आपके चेहरे पर पिंपल्स होने लगता है।

गैलेक्टोरिया को डायग्नोज कैसे करे?

आपको अगर अपने अंदर ऊपर बताए गए लक्षण देखने को मिलते है तो आपको एक बार गैलेक्टोरिया के कन्फर्मेशन के लिए टेस्ट करा लेना चाहिए।

  • प्रेगनेंसी टेस्ट 

सबसे पहले आपका प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता हैं। यह प्रेगनेंसी टेस्ट से पता चल सकता है कि आपके स्तन से जो दूध निकल रहा है वो प्रेगनेंसी के कारण है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

  • हार्मोनल टेस्ट 

अगर प्रेगेनेसी टेस्ट नेगेटिव आता है तो आपको हार्मोनल टेस्ट करवाना होता है। आपका हार्मोनल लेवल अगर ऊपर नीचे होता है आम तौर पर अगर प्रोलेक्टिन का लेबल काफी ऊपर होता है तो ऐसी स्थिति में भी आपके स्तन से दूध निकलने लगता है।

ये भी पढ़े :  प्रेगनेंसी डाइट चार्ट मंथ बाय मंथ इन हिंदी

लोग गेलेक्टोरिया (Galactorrhea) और ब्रेस्ट कैंसर को एक समान ही क्यों मानते है?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब भी किसी भी महिला को ब्रेस्ट कैंसर होता है तो उनके ब्रेस्ट में से दूध जैसा ही सब्सटेंस बाहर निकलने लगता है। अगर आपके ब्रेस्ट में से पीला, गाढ़ा और खून जैसा दूध बाहर निकलने लगता है तो ऐसी स्थिति में आपको ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। वही गेलेक्टोरिया के कंडीशन में भी सफेद गाढ़ा दूध निकलने लगता है।

क्या बिना प्रेगनेंसी के ब्रेस्ट मिल्क आ सकता है?

जी हा, आज काफी सारी महिलाओ को प्रेगनेंसी से पहले भी ब्रेस्ट मिल्क आ सकता है। ऐसी कंडीशन में आम तौर पर महिलाए गेलेक्टोरिया या ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती है।

ये भी पढ़े : महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा 

अगर मैं गर्भवती नही हूं तो मेरे स्तन से दूध क्यों निकल रहा है?

आप अगर गर्भवती नही है तो आपके स्तन से दूध अन्य कई कारणों से भी निकलने लगता है। काफी बार हार्मोनल लेवल, गेलेक्टोरिया और ब्रेस्ट कैंसर के कारण भी आपके स्तन से दूध से दूध निकलने लगता है।

क्या दूध निकालना नॉर्मल है?

आपके ब्रेस्ट में से दूध किस कारण से आ रहा है। इस बात पर निर्भर करता है कि दूध निकालना नॉर्मल है या नहीं। अगर आपका अभी ही कोई बच्चा हुआ है तो ऐसी स्थिति में दूध निकलना काफी नॉर्मल बात है वही अगर आप प्रेगनेंट है तो ऐसी स्थिति में भी दूध निकलना काफी नॉर्मल है। वही अगर आप प्रेगनेंट नही है और ऐसी स्थिति में आपके ब्रेस्ट से दूध नहीं आ रहा है तो आपको गेलेक्टोरिया या ब्रेस्ट कैंसर की समस्या हो सकती है। जो बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment