Balo Ke Liye Argan Oil : हर किसी को अपने बाल काले, घने अच्छे लगते है लेकिन आज के प्रदूषण से ग्रस्त माहौल में ऐसा रह पाना असम्भव सा हो गया है। अगर आप भी अपने बालो को काला और घने रखना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बालो के लिए ऑर्गन ऑयल इस तरह से लाभकारी हो सकता है? इसके बारे में बताने का प्रयास करेंगे। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Argan Oil में मौजूद इंग्रेडिएंट्स
इस ऑर्गन ऑयल में टोकोफेरोल्स, पॉलीफेनोल और एंटीऑक्सीडेंट मौजदू होते है। यह तीनों ही चीजे आपके बालो को घना और काला और मजबूत बनाने में काफी हद तक सहायक होते है। यह Argan Oil आपके बालो को मोसिचराइज और न्यूरिशमेट प्रदान करते है। यह बालो के रूखेपन और झड़ने की समस्या को काफी हद तक दूर कर देते है।
बालो के लिए Argan Oil के फायदे
आपके बालो के लिए ऑर्गन ऑयल के कई फायदे है, जिसके बारे में हम आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताएंगे।
कंडीशनर के रूप में उपयोग कर सकते है
बालो में ऑर्गन ऑयल के कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आप Argan Oil से कंडीशनर करते है तो यह आपके बालो को झड़ने से रोकता है और आपके बालो को मुलायम और चमकदार बनाता है। साथ ही साथ यह ऑर्गन ऑयल बालो को डैमेज करने से भी रोकता है।
एलास्टिसिटी को बढ़ाता है
Argan Oil का इस्तेमाल करके आप अपने बालो की एलास्टिसिटी को बढ़ा देते है। इस ऑर्गन तेल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, फैटी एसिड्स और विटामिन ई के गुण आपके बालो की एलास्टिसिटी को काफी हद तक बढ़ा देता है।
Read More: Best Shampoo: हेयर फोल से है परेशान तो अपनाए ये हर्बल शैंपू
पोषण प्रदान करता है
Argan Oil में मौजूद विटामिन ई आपके बालो को पोषण प्रदान करता है साथ ही साथ यह आपके बालो को मॉश्चराइज रखने में भी काफी सहायक होता है।
डैंड्रफ को कम करता है
अगर आप ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके बालो में मौजूद डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाता है। इस ऑर्गन ऑयल में एंटी फंगल गुण मौजूद होते है जो आपके बालो पर डैंड्रफ के ग्रोथ को कम करने में काफी सहायक होता है।
Read More: 1 Hafte Me Safed Balo Ka Ilaj Kaise Kare| सफेद बालों का इलाज
Argan Oil का बालो पर उपयोग कैसे करे – How To Use Of Argan Oil
आप ऑर्गन ऑयल का प्रयोग बालो पर कई तरह से कर सकते है, जानने के आर्टिकल के इस सेक्शन को अंत तक पढ़े।
शैंपू के रूप में
आपको बाजार में Argan Oil का शैंपू भी मिल जाता है। जब आप उस ऑर्गन ऑयल शैंपू का इस्तेमाल करते है तो यह आपके बालो को चमकदार और मुलायम बनाता है। आप बेहद आसानी से इस ऑर्गन ऑयल के शैंपू को प्राप्त कर सकते है।
कंडीशनर के रूप में
आप ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल बालो को शैंपू करने के बाद आसानी से कंडीशनर के रूप में उपयोग कर सकते है। इस ऑर्गन ऑयल से कंडीशनर करने के बाद आपके बालो नरम, मुलायम और शैंपू के बाद सुलझ जाते है।
ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल हफ्ते में कितनी बार कर सकते है?
आप ऑर्गन ऑयल का हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग कर सकते है।
क्या ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले उसमे कुछ मिलाना चाहिए?
जी हा, अगर आप ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसे किसी अन्य तेल में मिलाकर पतला करना होगा।
Read More:
No.1 सबसे शक्तिशाली हेयर ग्रोथ टॉनिक घर पर कैसे बनाएं हिंदी में
Safed Baal Rokne Ka Tarika | सफेद बाल रोकने का तरीका
Balo KO Ghana Kaise Kare | बालों को काला और घना करने के असरदार तरीके