मीरा राजपूत शाहिद कपूर की वाइफ है। मीरा राजपूत अपने nail art designs के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहते है तो आपको मीरा राजपूत के नेल आर्ट को एक बार देखना चाहिए। अगर आप मीरा राजपूत के 10 नेल आर्ट्स के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है।
Mira Rajput के 10 nail art designs
- आइसक्रीम इंस्पायर्ड नेल आर्ट
मीरा राजपूत आम तौर पर अपने आइसक्रीम इंस्पायर्ड नेल आर्ट से हमें इंप्रेस कर देती है। जो दिखने में काफी खूबसूरत होता है। इस आइसक्रीम इंस्पायर्ड नेल आर्ट (nail arts designs) में मीरा राजपूत व्हाइट और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करती है। इस आइसक्रीम नेल आर्ट को गर्मी में सबसे परफेक्ट माना जाता है। अगर आपको भी यह आइसक्रीम इंस्पायर्ड nail art पसंद आता है, तो आप भी इसे अपने लुक के साथ भी ट्राई कर सकते है।
ये भी पढ़े : शहनाज हुसैन से जानें valentine’s day के लिए ब्यूटी और मेकअप टिप्स
इंद्रधनुष नेल्स
सात रंगों का कॉम्बिनेशन वाला इंद्रधनुष किसको अच्छा नही लगता है इसी तरह मीरा राजपूत को भी यह इंद्रधनुष के रंग बेहद पसंद हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते मीरा राजपूत नाखूनों को अलग-अलग रंगों से सजाते है। इसी को इन्द्रधनुष इंस्पायर्ड नेल आर्ट्स (nail art designs) कहते है। इस इन्द्रधनुष नेल आर्ट्स में आपके नेल्स के टिप पर लगे हुए यह रंग सुंदर के साथ-साथ नाखूनों को लंबा और अट्रैक्टिव दिखाते है।
नियॉन नेल्स
नियॉन नेल्स आर्ट्स कभी भी आउटडेटेड और फैशन से आउट होने वाली नेल आर्ट्स (nail art designs) नही है। नियॉन nail arts आपके नेल्स को आई कैची लुक प्रदान करने में सक्षम माना जाता है। अगर आप नाइट पार्टी में कही जा रहे है तो यह मीरा राजपूत का यह नियॉन nail art designs सबसे अच्छा होता है।
ये भी पढ़े : कियारा आडवाणी से करीना कपूर खान: 8 सेलिब्रिटी ब्राइड्स जिन्होंने अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा को चुना
यूनिकॉर्न नेल्स
आप अपने नाखूनों को सिंपली लुक जो साथ में ब्यूटीफुल भी लगे तो आप यूनिकॉर्न नेल आर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह यूनिकॉर्न nail art designs मीरा राजपूत ने ब्लैक आउटफिट के साथ कैरी किया था जो आपके लुक को एक अट्रैक्टिव लुक प्रदान करता है।
क्लीन स्लेट नेल्स
अगर आपको कहीं बाहर काफी जल्दी जाना है और आपके पास अपने नेल पर काम करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है तो आप मीरा राजपूत का यह क्लीन स्लेट नेल्स लुक प्रदान करता हैं। आप इस तरह मीरा राजपूत का क्लीन स्लेट नेल्स ट्राई कर सकते है। जो वाकई ही दिखने में खूबसूरत है।
ये भी पढ़े : पार्टी में जाने से पहले बस एक बार लगा लो
क्लासिक फ्रेंच नेल्स
मीरा राजपूत का क्लासिक फ्रेंच नेल्स दिखने में भी साफ-सुथरे और नेचुरल टोन प्रदान करता है। आम तौर पर आपने नेल जब काफी छोटे है तो आप मीरा राजपूत का यह क्लासिक फ्रेंच नेल्स ट्राई कर सकते है। यह लुक काफी क्लासिक दिखाई देता है।
मार्बल नेल पेंट
स्टाइलिश नेल्स रखने की चाह रखने वाली लड़कियों के लिए मीरा राजपूत का यह मार्बल नेल पेंट परफेक्ट दिखता है। यह marblenail art designs आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको काफी प्रिटी लुक प्रदान करता है। आप इस मार्बल नेल पेंट आर्ट्स को व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकते है।
ये भी पढ़े : गोरा और सुंदर होने के लिये टिप्स
टील ग्लैम
अगर आप पिंक और किसी भी तरह के लाइट कलर को लगाकर ऊब गई हैं, तो आपके लिए टील नेल्स लुक प्रदान करता है। यह टील ग्लैम नेल आर्ट्स आपको एक फ्रेश वाइब्स प्रदान करते है। यह टील ग्लैम लुक आपको एक एक तरोताजा लुक प्रदान करता है।
न्यूड नेल्स
अगर आपको समझ नही आ रहा है कि आप अपने लुक के साथ अपने नेल को किस तरह से डिजाइन करे तो आप यह न्यूड नेल्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह इस तरह के न्यूड नेल्स आर्ट्स आपके ड्रेस और आउटफिट के साथ काफी बेहतरीन दिखाई देते है। यह न्यूड नेल्स डिजाइन आपके ब्लैक लुक के साथ भी काफी अच्छे दिखाई देते है।
ये भी पढ़े : ये है मौनी रॉय के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स आप भी बिना मेकअप पाए ग्लोइंग स्कीन
लैवेंडर लव
आप अगर अपने ड्रेस के साथ फ्रेश बाइब्स कैरी करना चाहती है तो आप मीरा राजपूत का लैवेंडर लव नेल आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह नेल आर्ट काफी आई कैची और
स्टाइलिश दिखाई देता है। यह आपके लैवेंडर लव आपके नेल को एक अलग ही अटेंशन प्रदान करता है।
आप इन मीरा राजपूत के नेल आर्ट्स के द्वारा अपने लुक को बेहतरीन बना सकते हो। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!