Top 4 पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम 2023 | Pimple Scars Cream in Hindi

Pimple Scars Cream in Hindi: आज के समय में पिंपल का होना काफी आम है। आम तौर पर जवानी में पिंपल की समस्या लगभग हर किसी को होती है। पिंपल की समस्या होना आम है लेकिन जब पिंपल खत्म हो जाते है और वो अपना पिम्पल के निशान आपके चेहरे पर छोड़ देते है तो वो दिखने में काफी बुरा लगता है। इसी समस्या से आज के सांय में अधिकांश युवा परेशान है। तो आपको अब और परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पिम्पल के दाग़ जे लिये क्रीम (Pimple Scars Cream) के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ क्रीम के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप पिंपल की समस्या और उससे होने वाले दाग को जड़ से खत्म कर पाने में सक्षम हो जाएंगे। अगर आप उन क्रीम के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Pimple Scars Cream in Hindi
Pimple Scars Cream in Hindi

पिंपल के दाग के लिए क्रीम – Pimple ke daag ke liye cream

आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको पिंपल के दाग के लिए क्रीम के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

 

  • Kojic Acid Cream

अगर आपको अपने पिंपल के दाग को जड़ से खत्म करना है तो आप इस Kojic Acid Cream का इस्तेमाल कर सकते है। आपने शायद ही इस क्रीम का नाम आज से पहले कभी सुना होगा लेकिन यह जरूरी नहीं है जिस चीज के बारे में आप नही जानते है वो अच्छी नहीं होगी। काफी सारे रिसर्च से यह जानकारी ज्ञात हुई है कि Kojic Acid Cream कील, मुहांसे और पिंपल के दाग को जड़ से खत्म करने में काफी सक्षम होते है।

 

ये भी पढ़े : गोरा होने का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है

 

  • Aha Cream

यह Aha Cream अगर आपकी त्वचा काफी ऑयली है तो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। Aha Cream पिंपल और पिंपल के कारण होने वाले दाग के निशान को जड़ से खत्म कर पाने में काफी सक्षम माना जाता है। इस Aha Cream के निर्माता का कहना यह है कि यह paraben मुक्त है जिसके कारण यह आपकी त्वचा में किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट्स नही दिखाती है।

 

  • Azelaic Acid Cream

हमने अपनी लिस्ट में तीसरा नाम Azelaic Acid Cream का रखा है। Azelaic Acid Cream आपकी त्वचा को पिंपल के दाग से मुक्त कराने और कील मुहांसे की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने में काफी सक्षम माना जाता है। हम आपको यह सुझाव देंगे कि आपको इस Azelaic Acid Cream को इस्तेमाल करने से पहले इसका स्किन टेस्ट कर लेना चाहिए क्योंकि काफी सारे लोगो को इस क्रीम को लगाने के लिए साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है।

 

ये भी पढ़े : 2 दिनों में चेहरे पतला कैसे करें 

 

  • Vicco Turmeric Cream

Vicco का एड हम सभी ने टीवी पर कभी न कभी तो देखा ही है। Vicco Turmeric Cream आपके त्वाचा पर मौजूद पिंपल के दाग को जड़ से खत्म करने में काफी हद तक सफल रहता हैं। Vicco Turmeric Cream में अधिकांश मात्रा में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी त्वचा को पिंपल के दाग की समस्या को कम करने के साथ साथ आपकी त्वचा को शाइनी और ब्राइट लुक प्रदान करती है।

 

इस प्रकार यह 4 क्रीम हमने आपके लिए अपनी लिस्ट में शामिल की है। जो आपके पिंपल के दाग के समस्या को खत्म कर पाने में काफी हद तक सक्षम माने जाते है।

 

पिंपल के काले निशान को कैसे हटाएं?

Pimple Scars Cream in Hindi
Pimple Scars Cream in Hindi

पिंपल के काले निशान को हटाने के लिए आपको क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ऊपर बताए गए लिस्ट में से कोई भी एक क्रीम को पिंपल के काले निशान को खत्म करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

 

ये भी पढ़े : सबसे अच्छा आयुर्वेदिक काजल कोनसा है 

 

दाग धब्बों हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको Kojic Acid Cream का इस्तेमाल करना चाहिए। यह क्रीम आपके त्वचा के लिए दाग धब्बों को हटाने के लिए काफी सक्षम माना जाता है।

 

चेहरे से पिंपल के दाग को कैसे हटाएं?

चेहरे से पिंपल के दाग को हटाने के लिए आपको ऊपर बताए गए क्रीम में से किसी भी क्रीम को निरंतर रूप से इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद ही आप चेहरे पर से पिंपल के दाग को हटा पाने में सक्षम हो सकते है।

 

Leave a Comment