Why Doctor Examine Tongue First :वैसे तो वो जीभ हमारे शरीर का सबसे सेन्सिटिव हिस्सा होती है लेकिन क्या कभी आपने नोटिस किया है कि जब भी कोई पेशेंट हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर सबसे पहले ही उसकी जीभ को ही टेस्ट करता है? क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है? नहीं जानते तो आज की पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।
जीभ चेक करने से कईं बिमारियों का पता चलता है
आपको बता दें कि जीभ का कई बीमारियों के साथ लेना देना होता है और डॉक्टर पेशंट की जीभ देख कर कई बीमारियों का पता लगा सकते हैं। इसमें कैंसर से लेकर डायबिटीज़ तक के लक्षण छुपे होते हैं। अब कैसे वो भी आपको बता देते हैं देखिये अगर आपकी जीभ पर छोटे छोटे बाल उगने लगे हैं या फिर ओकवर्ड जैसा महसूस होता है जो दिखने में सफेद, काले या ब्राउन रंग का होता है। ऐसा तब होता है जब प्रोटीन जीभ पर मौजूद गार्ड को धारीदार हेर लाइफ में बदल देता है। ये नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि बैक्टीरिया इनमें फंस सकते हैं।
जीभ में जलन ऐसीडिटी होने का संकेत है
वहीं अगर आपकी लाल जीभ होती है तब क्या होता है? देखिये वैसे तो हमारी जीभ का रंग गुलाबी होता है, लेकिन जब जी बहुत ज्यादा लाल हो जाए तो यह चिंता का विषय है। दरअसल ये घातक बिमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा विटामिन्स की कमी की वर्चुअल से भी आपकी जीभ जो है वो भी लाल रंग की हो जाती है। जीभ में जलन होना देखिये अगर कुछ भी खाने पीने के बाद आपके जीभ में जलन महसूस होती है तो ये ऐसिडीटी के कारण हो सकता है।
जीभ के छाले कैंसर का संकेत देते हैं
कभी कभी आपका जब डाइजेशन सिस्टम प्रॉपर वर्क नहीं कर पाता है तब भी आपको जीभ पर जलन महसूस होती है। इसलिए इसको इग्नोर आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो बार बार जीभ पर घाव होना या होना भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये जीभ के छाले कैंसर का संकेत देते हैं। अगर आपकी जीभ बहुत ज्यादा सफेद है और इस पर सफेद स्पॉट बन गए हैं तो ये इन्फेक्शन के कारण हो सकता है।
Read Also:
Young Age में क्यों बढ़ रहा है Kidney Stone का खतरा
Winter Health Tips: सर्दियों में कमर दर्द से छुटकारा पाने के 3 अचूक उपाय