इस 1 चीज को ड्राई स्किन वाली महिलाए भूल कर भी ना लगाए

रूखी त्वचा सिर्फ खराब दिखती ही नहीं है, बल्कि उससे आप भी असहज महसूस करती हैं। चलिए आज आपको बताएं एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जो ड्राई स्किन वालों को अवॉइड करना चाहिए। अब जैसे salicylic acid एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिसके कई फायदे हैं, लेकिन रूखी त्वचा वालों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह बात हम नहीं बल्कि डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं।

सैलिसिलिक एसिड त्वचा पर कैसे काम करता है?

salicylic acid

यह एक बीटा हाइड्रोक्सी एसिड होता है, जो एक्ने को कम करने के लिए जाना जाता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और पोर्स को साफ करने में मदद करता है। यह चेहरे के टी-जोन पर काफी प्रभावी तरीके से काम करता है। सैलिसिलिक एसिड माइल्ड एक्ने पर सबसे अच्छा काम करता है। इतना ही नहीं, सैलिसिलिक एसिड आगे होने वाले breakouts को भी रोकता है।

Read Also: Roti For Glowing Face: रात की बची हुई रोटी चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिये काम आसकती है, जाने कैसे

ड्राई स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड का उपयोग कैसे करें?

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तब आपको salicylic acid का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। सैलिसिलिक एसिड एक अच्छा त्वचा सॉफ्टनर है और इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। हालांकि, यह रूखी त्वचा के लिए सही नहीं है। यह ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि यह एक्सेस सीबम को रोकता है। वहीं ड्राई स्किन को और भी ज्यादा रूखा कर सकता है। यदि आपने इसे इस्तेमाल किया भी है, तो डॉ. गुरवीन के मुताबिक आपको त्वचा को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना चाहिए।

सैलिसिलिक एसिड त्वचा पर कैसे काम करता है?

यह ऑयल सॉल्यूबल होता है, जिसके कारण यह पोर्स में घुसकर उन्हें साफ करने में सक्षम होता है। इतना ही नहीं, इसे लगाने से त्वचा स्मूथ और हेल्दी भी होती है। यह एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो बंपी त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।

Read Also: Face Whitening Cream – चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने की क्रीम

Salicylic acid को Skin Care में कैसे शामिल करें?

यह आपके क्लींजर, सीरम, मॉइश्चराइजर और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट में शामिल हो सकता है। यदि आप सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल रोजाना करेंगी, तो इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में मुलायम, स्मूथ और स्वस्थ दिख सकती है। सैलिसिलिक एसिड मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और पोर्स को खोलने का काम करता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि यह अत्यधिक सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है। यही कारण है कि ड्राई स्किन वालों को इसे लगाने से बचना चाहिए।

यह ऑयली स्किन के लिए लगाना अच्छा है, लेकिन ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

Read Also: Face Glowing Cream : चेहरे पर गलो लाने की ये 5 क्रीम आपको सबसे सुंदर बनाएगी

सैलिसिलिक एसिड को कब अप्लाई करना चाहिए?

word image 23531 2

इसे सुबह और शाम दोनों समय लगाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि जब इसका उपयोग आप सुबह करें तो इसके बाद सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें। आपको कम से कम एसपीएफ 30+ या एसपीएफ 50+ के ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि केमिकल एक्सफोलिएशन से त्वचा हानिकारक यूवी किरणों के प्रति संवेदनशील हो जाती है।

Read Also: Vitamin C Deficiency : विटामिन सी की कमी को पूरा करना है तों सिर्फ नींबू ही नहीं सेब भी है काफ़ी उपयोगी

सैलिसिलिक एसिड लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें- precautions to take while using salicylic acid

Dry skin वालों को salicylic acid का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परमार्श ज़रूर करनी चाहिए। वहीं, oily skin वालों को भी यदि कोई एलर्जी है, तो सीधे तौर पर इसका उपयोग नहीं करना चाहिये l।

किसी भी नए प्रोडक्ट को लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। यदि आपको स्किन इरिटेशन होती है, तो इसे न लगाएं।

यदि आप किसी तरह के दवाइया लें रहें , तो भी Products containing salicylic acid का इस्तेमाल करने से बचें।

Read Also:फेस पर ग्लो कैसे लाए | Face Par Glow Kaise Laye

उम्मीद है की आज की पोस्ट salicylic acid से जुड़ी यह जानकारी पसंद आएगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया, तो इसे शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें sakhihealth के साथ।

 

Leave a Comment