Turmeric for Dark Circle: आपने कई बार देखा होगा की आपकी आँखों के आसपास काले घेरे बन जाते हैं। यह काले घेरे होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं। जिसमे से मुख्य कारण नींद की कमी माना जाता हैं। कई बार नींद की कमी और अधिक समय तक लैपटॉप पर काम करने की वजह से भी काले घेरे बन जाते हैं।
लेकिन आप आपके किचन में रखी हुई हल्दी से काले घेरो की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे ही डार्क सर्कल को दूर करने के कुछ जबरस्त तरीके।
डार्क सर्कल दूर करने घरेलू उपाय
डार्क सर्कल दूर करने के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताये हैं।
हल्दी, बेसन और टमाटर का रस
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कच्ची हल्दी को घिसकर उसमे थोडा सा बेसन और टमाटर का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर दे। अब इस मिश्रण को डार्क सर्कल पर लगाए। और दस मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले। यह उपाय रोजाना कुछ दिन करने से आपको डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।
Read Also: Facial Bloating: ब्लोटिंग स्किन से है परेशान? इन आसान तरीकों से पाएं चमकदार त्वचा
हल्दी, दूध और शहद
डार्क सर्कल दूर करने के लिए आधा कप दूध, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद इन तीनो वस्तु को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर अच्छे से अप्लाई करे। इससे आपको कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।
हल्दी और अनानस का रस
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए दो चम्मच अनानस के रस में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले। अब इस पोस्ट को आँखों के आसपास डार्क सर्कल वाली जगह पर लगा ले। इस उपाय को एक वीक तक करने से आपको डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा।
Read Also: एक्ने के दाग-धब्बों से छुटकारा पाएं इन आयुर्वेदिक हर्ब्स से, जानें कैसे
हल्दी, योगर्ट और एलोवेरा जेल
आँखों के नीचे डार्क सर्कल को हटाने के लिए योगर्ट, हल्दी और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाये। अब इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाकर हल्के हाथो से राउंड राउंड मसाज करे।
इस उपाय को करने आपके फेस की खोई हुई रंगत आएगी। और आपको डार्क सर्कल से बहुत ही जल्द छुटकारा मिलेगा।
तो यह कुछ घरेलू उपाय थे। जिसको आजमा कर आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं। यह घरेलू उपाय होने की वजह से आपको कोई भी नुकसान नही होगा।