Traditional Bichhiya Design : ये ट्रेडिशनल बिछिया डिज़ाइन आपके पैरो की खूबसूरती को यूनिक बना देगी

Traditllional Bichhiya Design : शादी से कोई भी महिला बिछिया नही पहनती है। भारत में बिछिया को शादी के दिन ही महिला को पहनाया जाता है। अगर आप भी अपने शादी से अपने लिए बिछिया लेना चाहती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Traditional Bichhiya Design के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Read Also: हल्दी स्पेशल आउटफिट्स जो ब्राइड के साथ ब्राइड्समेड के लिए भी हैं परफेक्ट

Traditional Bichhiya Design: रंगीन बिछिया 

Traditional Bichhiya Design

बिछिया ऐसे तो कई तरह के प्राप्त होते है। सबसे पहले विकल्प में हम आपको रंगीन बिछिया दिखाएंगे। कई तरह के फूलो के आकार में यह रंगीन बिछिया काफी सुंदर दिखाई देती है। यह काफी ट्रेडिशनल बिछिया का डिजाइन जो आज तक काफी ट्रेंड में चल रहा है। आप इस तरह के बिछिया डिजाइन को कैरी करके अपने पैरो की उंगली की खूबसूरती को बढ़ा सकते है।

Read Also : यह पायल की डिज़ाइन दुल्हन के पैरो में खूब जचेगी जचने वाली है 

Traditional Bichhiya Design: मीनाकारी नेट डिजाइन

IMG 20230326 155144

इस मीनाकारी नेट बिछिया डिजाइन भी काफी सुंदर दिखाई देता है। इस मीनाकारी नेट बिछिया डिजाइन भी काफी पुराने बिछिया डिजाइन में से एक है। यह सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल डिजाइन है। इस तरह के बिछिया में सफेद पत्थर भी मौजूद होता है। वही सफेद पत्थर आपके बिछिया डिजाइन को सुंदर दिखाता है।

Read Also : सोने का झुमके के ये डिज़ाइन है बेहद खास, देखे डिज़ाइन

Traditional Bichhiya Design: अंडाकार आकार बिछिया डिजाइन

Image : Google Credite

आपने अधिकतर महिलाओ को अंडाकार आकार बिछिया डिजाइन पहने हुए देखा होगा। यह सबसे आम डिजाइन है जो महिलाएं सबसे ज्यादा बिछिया के रूप में इस्तेमाल करती है। इस तरह के अंडाकार आकार बिछिया डिजाइन में सबसे ज्यादा स्टोन वर्क ही होते हैं। इस तरह के अंडाकार आकार बिछिया  डिजाइन में अन्य तरह के डिजाइन बेहद ही कम देखे जाते है।

Read Also :

नोज पिन के खूबसूरत डिजाइन, को देखे जो है बेहद स्टाइलिश

रानी हार का यह खूबसूरत डिजाइन पहन कर किसी रानी से कम नहीं लगोगी

यह लॉन्ग मंगलसूत्र की डिज़ाइन शादी हो यां पार्टी आप पर खूब जचने वाली है 

Leave a Comment