Thick Eyebrows : काफी सारी महिलाओ की आईब्रो काफी पतली दिखाई देती है। आप अगर इस आईब्रो की समस्या से ग्रस्त है तो आपके लिए कुछ तरीके लेकर आए है जिससे आप आईब्रो को Thick Eyebrows में बदल सकते है। आप भी अगर कुछ घरेलू उपाय के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है।
पतली आई ब्रो को घना बनाने के घरेलू उपाय – Thick Eyebrows Home Remedies
नारियल का तेल
आप जब आईब्रो को घना (thick eyebrow)
करना चाहते है तो आपको रोजाना नारियल का तेल लगाना होगा। जब आप आईब्रो पर तेल लगाते है तो आपके नए बाल उगने लगते है। आप उंगली के द्वारा नारियल का तेल को लगाकर आईब्रो पर मसाज करके आईब्रो को thick कर सकते है।
ये भी पढ़े : बालों को घना करने के घरेलू उपाय
एलोवेरा और तेल
आपको ताजा एलोवेरा की पत्ती से ज्यूस का गुदा निकालना होगा। आपको एलोवेरा के उस गुदे को आईब्रो पर लगाना होगा। जिसके बाद आपको हल्के हाथों से आईब्रो को मलना होगा। जब आप एलोवेरा और तेल को अपने आईब्रो पर लगाते है तो उससे सूखने का मौका दे। जिसके बाद आपको पानी से अपने आईब्रो को धोना होगा।
ये भी पढ़े : जुर्रीयों के लिये सबसे अच्छी क्रीम
प्याज और शहद
जब आपके बाल झड़ते है तो आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह जब आप अपने आई ब्रो को Thick कर सकते है तो आपको प्याज और शहद को मिलाकर अपने आईब्रो पर लगाना चाहिए। आपको कुछ देर अपने आईब्रो पर प्याज और शहद को लगाना होगा। जब आप इस घरेलू नुस्खे को निरंतर इस्तेमाल करते है तो आप अपने आईब्रो को मोटी (thick eyebrows) कर सकते है।
ये भी पढ़े : Honey Pedicure : शहद से पेडीक्योर कैसे करें
कच्चा केला
अगर आपके आईब्रो को ग्रो करना है तो आपको कच्चे केला का इस्तेमाल करना होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कच्चे केले को छीलकर मसल कर लगाना होगा। आपको कच्चे केले हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल किए जाते है। आप इस तरह से अपने आईब्रो को मोटा (thick eyebrows) कर सकते है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।