Summer Skin Care: ‘सनस्क्रीन’ से कम नहीं हैं एलोवेरा समेत ये 4 चीजें, नहीं पडेंगी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत

Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे तो बाजार में काफी सारे सनस्क्रीन है जो आपके त्वाचा को प्रोटेक्ट करते है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सनस्क्रीन को कई नंचुरल चीजों की सहायता से भी बना सकते है। अगर आप भी सनस्क्रीन बनाने के 4 तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

किन चीजों से बनाए आप सनस्क्रीनH – ow can we make Sunscreen ?

Summer Skin Care

Read Also: कोरियन जैसी ग्लास स्किन के लिए रोजाना रात में करें ये काम

  • आलू का रस ( Potato Juice)

Summer Skin Care: आलू का रस आपके त्वाचा को काफी अच्छे तरीके से प्रोटेक्ट करने में सक्षम माना जाता है। इस आलू में मौजूद स्टार्च त्वाचा पर मौजूद पिगमेंटेशन और डार्कनेस को दूर करता है। त्वाचा के सोने से पहले आप आलू का रस हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं तो यह आपके स्किन के लिए सनस्क्रीन की तरह ही काम करता है।

Read Also: माथे का कालापन दूर कैसे करें 

  • खीरा (Cucumber)

Summer Skin Care: अगर आप अपने त्वाचा को डार्क होने से बचाना चाहते है तो आप खीरा का भी इस्तेमाल कर सकते है। खीरा अपने चेहरे पर नमी बनाकर रखता है। खीरा का रस निकालकर आपको रूई से त्वाचा पर लगाना होगा। जब स्किन को हाइड्रेशन मिलती है तो वो आपके स्किन को अंदर तक रिपेयर कर देती है।  यह आपके लिए एक सनस्क्रीन की तरह ही काम करती है।

  • ऐलोवेरा ( Aloe Vera)

Summer Skin Care: स्किन की देखभाल करने के लिए एलोवेरा सबसे अच्छा होता है। यह एलोबेरा एंटी माइक्रोबियल, एंटी बैक्टिरियल, एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर्ण होता है। यह आपके चेहरे को डार्क होने से भी बचाता है। आप इस एलोवेरा को रोज लगा सकते है। यह आपके चेहरे के लिए काफी लाभकारी होते है।

Read Also: ऑयली स्किन के लिये सबसे अच्छा हाईलाइटर 

  • टमाटर का रस ( Tomato Juice) 

Summer Skin Care: आपके चेहरे पर मौजूद कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर का रस भी काफी अच्छा होता है। यह आपके चेहरे पर भी काफी लाभकारी होता है। आप चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे को ग्लो कर सकते है।

Read Also:  पोंड्स क्रीम के फायदे और नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

 

Leave a Comment