Sugar Concealer Review in Hindi : अगर आपके चेहरे पर भी काले घेरे मौजूद है और आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करके थक चुके है। लेकिन आपके काले घेरे कही नही जा रहे है तो आप आपको परेशान होने की जरूरत नही है। आप इस समस्या का निवारण करने के लिए Concealer का इस्तेमाल कर सकते है। Sugar आज एक ऐसा ब्रांड है जिसने अपना नाम अभी हाल के वर्षो में ही बनाया है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sugar Concealer का रिव्यू देंगे। अगर आप भी Sugar Concealer के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।
Sugar Concealer में मौजूद इंग्रेडिएंट्स
Sugar Concealer कई सारे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना है जैसे डायमेथिकोन, फेनिल ट्राइमेथिकोन, बीआईएस-हाइड्रोक्सीथॉक्सीप्रोपाइल डाइमेथिकोन, आइसोडेसिल नियोपेंटेनोएट, साइक्लोपेंटैसिलोक्सेन और पॉलीप्रोपाइल्सिल्सेक्विओक्सेन, साइक्लोपेन्टैसिलोक्सेन और डायमेथिकोन क्रॉसपोलीमर, कोलाइडल सिलिकॉन डाइऑक्साइड, ऑक्टाइल मेथॉक्सी सिनामेट, टैल्क और ट्राइथॉक्सीकैप्रीलाइलसिलेन, एल्यूमिना और सिलिका, ट्राइमेथिलसिलोक्सीसिलिकेट, टोको फेरिल एसीटेट, फेनोक्सीथेनॉल और एथिलहेक्सिलग्लिसरीन मौजूद होते है।
Read Also: सैलिक डी एस फेस वॉश के फायदे नुकसान और उपयोग करने का तरीका
शुगर कंसीलर कैसे लगाए?
- आपको सबसे पहले अपने चेहरे को तैयार करना होगा। सबसे पहले आपको फेसवॉश के साथ अपने चेहरे को साफ करना होगा। फेसवॉश से चेहरे को साफ करने के बाद आपको मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बाद आपको प्राइमर को लगाना होगा।
- उसके बाद आपको शुगर कंसीलर लेना होगा और उसे अपने चेहरे पर लगाना होगा यह शुगर कंसीलर आपके चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स और काले दब्बे हटाने में फायदेमंद साबित होता है।
- अंत में आपको अपने मेक अप को सेट करना होगा। इस तरह से आप शुगर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते है।
Read Also: एक्वासॉफ्ट एफसी क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका
Sugar Concealer के फायदे
- यह शुगर कंसीलर आपके चेहरे पर से डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन की समस्या को जड़ से खत्म करने में सफल हुआ है।
- आप जब एक बार इस कंसीलर का इस्तेमाल करते है तो यह आपको 10 घंटे तक की सुरक्षा प्रदान करता है।
- यह Sशुगर कंसीलर
- 100 परसेंट Paraben Free है।
शुगर कंसीलर की कीमत – sugar concealer price
शुगर कंसीलर के 4 ml का पैक आपको 299 रुपए की एमआरपी में आपके नजदीकी दुकान में प्राप्त हो सकता है। आप इसे कुछ डिस्काउंट में ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है।