Festive Glow: दिवाली पर अप्सरा जैसे ग्लो करेंगी स्किन, बस ट्राई करें ये टिप्स

Diwali Skin Care Routine : दिवाली के त्योहार पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आपको किसी महंगे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। दिवाली का त्योहार हम सभी के लिए खास होता है। इसलिए इस त्योहार के लिए महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। चाहे, वह कपड़ों की शॉपिंग हो या घर की सफाई। इसी तरह त्योहार के दिन खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं महीने भर पहले से ही त्वचा को पैंपर करना शुरू कर देती हैं। यह जरूरी भी है, ताकि दिवाली के दिन पटाखों से ज्यादा रोशनी चेहरे पर नजर आए। दिवाली के मौके पर अप्सरा जैसी दिखने के लिए आपको पार्लर जाकर मेकअप करवाने की जरूरत नहीं है। बस आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर करने का तरीका बताएंगे।

फेस क्लीनअप कैसे करें? (फेस क्लीनअप के फायदे)

Diwali Skin Care Routine

अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर दिवाली के दिन नूर आए, तो इसके लिए आपको प्री स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। दिवाली से हफ्ते भर पहले ही नहीं, महीने भर पहले भी त्वचा की पूरी तरीके से देखभाल करनी चाहिए। इसके लिए आपको फेस क्लीन-अप ट्राई करना चाहिए। फेस क्लीन-अप स्किन को डीप क्लीन करने का काम करता है।

अब आपको ऐसा लगेगा कि चेहरे की सफाई के लिए पार्लर जाना जरूरी है और बजट पर दबाव होगा। लेकिन नहीं, आप इस ट्रीटमेंट को घर पर आसानी से कर सकती हैं।

फेस क्लीन-अप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

चेहरे की सफाई: सबसे पहले फेस क्लीन-अप में चेहरे को क्लीन किया जाता है। चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का उपयोग करें। आप चाहें, तो नॉर्मल फेस वॉश के साथ-साथ आप त्वचा को क्लीन कर सकती हैं।

फेस स्टीम: फेस क्लीन-अप का दूसरा स्टेप फेस स्टीम है। सामान्य तौर पर चेहरे को भांप दें। आप चाहें, तो पानी में एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं।

फेस पैक: स्टीम करने के बाद चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करें। आप बेसन से लेकर एलोवेरा जेल से फेस पैक बना सकती हैं।

टोनर: अब त्वचा को टोनर की मदद से टोन किया जाता है। टोनर के उपयोग से पोर्स खुल जाते हैं।

मॉइस्चराइजर: आखिर में चेहरे को मॉइश्चराइज किया जाता है। इसके लिए क्रीम का उपयोग करें।

लीजिए, 5 स्टेप में हो गया फेस क्लीन-अप। हफ्ते में केवल एक ही बार फेस क्लीनअप करना चाहिए।

सीटीएम क्या होता है? (ग्लोइंग स्किन के टिप्स)

FA0

 

त्वचा की रंगत निखारने और दाग रहित बनाए रखने के लिए आपको सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करना चाहिए। सीटीएम यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग। स्किन केयर रूटीन का यह बेसिक स्टेप है। अगर दिवाली से महीने भर पहले केवल यह रूटीन फॉलो करती हैं, तो आपको बाकि सब कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्लींजिंग: क्लींजिंग में आपके चेहरे को माइल्ड क्लींजर या फेस वॉश की मदद से साफ करना होता है, ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल हट जाए।

टोनर: इसके बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर के उपयोग से पोस्ट टाइट हो जाते हैं। साथ ही, अगर क्लींजर के उपयोग करने के बाद भी त्वचा पर गंदगी रह जाती है, तो टोनर की मदद से उसे साफ किया जा सकता है। टोनर के उपयोग से त्वचा पर मेकअप भी अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।

मॉइस्चराइजर: आखिर में त्वचा को मॉइश्चराइज करना होता है। इसके लिए आप किसी भी मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि क्रीम आपकी स्किन टाइप के अनुसार होनी चाहिए।

ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रब कैसे करें (त्वचा को एक्सफोलिएट करने के फायदे)

FA9

 

त्वचा को स्क्रब करना वाकई महत्वपूर्ण होता है। हफ्ते में दो बार स्क्रब करने से त्वचा को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। अगर आप दिवाली से पहले त्वचा को स्क्रब नहीं करेंगी, तो त्योहार के दिन आपका चेहरा डाल नजर आएगा।

स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। इसलिए आपको इस स्टेप को कभी-कभी नहीं भूलना चाहिए। ग्लोइंग स्किन और स्पॉटलेस स्किन के लिए स्क्रब करना आवश्यक है।

स्क्रब करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, किचन में मौजूद कुछ चीजें भी स्क्रब का काम करती हैं। इनमें कॉफी, ओट्स, और चीनी जैसी चीजें शामिल हैं।

नाइट स्किन केयर टिप्स (रात के समय त्वचा की देखभाल)

केवल डे केयर ही नहीं, आपको रात को भी अपनी स्किन को पैंपर करना चाहिए। रात में त्वचा आसानी से चीजों को अब्जॉर्ब करती है। स्किन सेल्स रिजनरेट होते हैं। रात में सोने से पहले त्वचा को साफ कर लें। फेस सीरम का उपयोग करें। आंखों की देखभाल के लिए आई क्रीम का उपयोग करें।

 

Leave a Comment