आलू का फेस पैक कैसे बनाये | Best Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi

Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi: हम सभी भारतीय लोग घरेलू नुस्खे को काफी ऊपर का दर्जा देते है क्योंकि उनमें से अधिकांश नुस्खे काफी फायदेमंद भी होते है उन्ही में से एक बात यह भी मानी जाती है कि आलू का फेस पैक के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप आलू का फेस पैक के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे कि आलू के फेस पैक आपकी त्वचा के लिए किस प्रकार से फायेदमंद साबित हो सकते है।

Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi
Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi

आलू में ऐसा क्या मौजूद होते है जो आपकी त्वचा के निखार का कारण बनता है?

देखा जाए तो आलू में आपको फाइबर, विटामिन-C, पोटैशियम, मैग्नीशियम और अन्य न्यूट्रिएंट प्राप्त होते है। जो आपकी त्वचा की सेहत के लिए काफी लाभकारी साबित होते है। ऐसा माना जाता है कि आलू आपकी त्वचा के लिए प्राकृतिक रूप से क्लीनाइजर का इस्तेमाल करते है। आलू आपकी त्वचा पर मौजूद रूखापन और थकान को भी दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होती है।

 

ये भी पढ़े : 5 मिनट मे डार्क सर्कल को दुर करने का जबरजस्त उपाय लगाते ही दिखेगा असर  

 

Potato face pack को किस प्रकार तैयार करे?

आप potato फेसपैक को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले आपको आलू को काटना होगा और उसी मिक्सी में पीस लेना होगा। उसके बाद पीसे हुए आलू में आपको हल्दी और दही को एक एक चम्मच डालना होगा। जिसके बाद तीनों को मिलाकर आपको एक पेस्ट तैयार करना होगा। इस प्रकार से आप potato face pack को बनाने में सफल हो जाएंगे।

 

आलू का फेस पैक के फायदे – Aalu ka Face Pack lagane ke fayde

आपको तो यह पता चल ही चुका है कि आलू में कितने गुण मौजूद होते है लेकिन क्या आपको यह जानकारी है कि Potato Face Pack आपके त्वचा के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है तो जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें।

 

  • potato face pack आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ चेहरे पर मौजूद मुंहासे की समस्या को भी जड़ से खत्म करने में कारगर माना जाता है।

 

  • अगर आप potato face pack का इस्तेमाल निरंतर रूप से करते है तो वो आपकी त्वाचा पर मौजूद pores को टाइट करने में फायदेमंद होते है।

 

  • आप potato face pack का निरंतर रूप से इस्तेमाल करते है तो उससे आपकी त्वचा का रंग साफ होने लगता है।

 

यह कुछ फायदे है जो आपको potato face pack को लगाने के बाद प्राप्त होते है।

 

ये भी पढ़े :1 दिन मे पाए सीवीड मास्क से गोरापन 

 

चेहरे पर रोज आलू लगाने से क्या होता है?

Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi
Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi

अगर आप चेहरे पर रोज आलू लगाते है तो उससे आपकी त्वचा पर मौजूद pores टाइट हो जाते है। साथ ही साथ अगर आपकी त्वचा पर काले निशान भी रहते है तो वो भी धीरे धीरे कम होने लगते हैं। आपकी त्वचा में निखार आने लगता है। साथ ही साथ आपके चेहरे पर मौजूद मुंहासे की समस्या भी धीरे धीरे कम होने लगती है।

 

आलू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

आप आलू के फेसपैक को कई चीजों से मिलाकर बना सकते है। अब यह आपके ऊपर है कि आप किस चीज को मिलाकर आलू का फेसपैक तैयार करना चाहते हैं अगर आप आलू में हल्दी और दही का इस्तेमाल करके भी आलू का फेसपैक तैयार कर सकते है। वही आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके भी फेसपैक बना सकते है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े :

नोमार्कस क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान

आइब्रो बनाने वाली मशीन

महिलाओं के लिए अश्वगंधा के फायदे 

 

2 thoughts on “आलू का फेस पैक कैसे बनाये | Best Potato Face Pack For Skin Whitening in Hindi”

  1. You are such a great author. I can see your point clearly! Thanks for sharing this lovely article. By the way, what about super hero tv series, you know like The Flash from DC Comics? Will be lovely if you have review about that as well. Thank you!

    Reply

Leave a Comment