Payal Designs: पायल हर महिला की पैरो की खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ा देता है। पायल के कुछ खास और खूबसूरत डिजाइन हम आपके लिए लेकर आए हुए है। अगर आप भी अपने लिए Payal Designs लेकर आए हुए है, तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।
Payal Designs
पर्ल और स्टोनवर्क पायल – Pearl and Stonework Payal Designs
यह पर्ल पायल पहनने के साथ सामने वाले को देखने में भी काफी खूबसूरत लगते है। अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो आप इस पर्ल और स्टोनवर्क पायल को लेने के बारे में सोच सकते है। यह पर्ल और स्टोनवर्क पायल आपके एथेनिक लुक में चार चांद लगा देता है।
Read More: Best Silver Payal Designs : नए डिजाइन की चांदी की पायल दुल्हन पर खूब जचेगी
स्टोन बीडेड पायल – Stone Beaded Payal Designs
इस तरह के स्टोन बीडेड पायल पहनने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। यह स्टोन बीडेड पायल हाथ पैरो में फूल की तरह दिखाई देते है। इस तरह में पायल के साथ स्टोन का रंग भी चुन सकते है। यह स्टोन बीडेड पायल सिंपल के साथ साथ काफी अट्रैक्टिव दिखाई देता है।
Read More: Heavy Weight Anklet Design : यह पायल की डिज़ाइन दुल्हन के पैरो में खूब जचेगी जचने वाली है
ऑक्सीडाइज्ड घुंघरू पायल – Oxidized Ghungroo Payal Designs
अगर आप नई शादी शुदा महिला है और आपको पायल पहनने का काफी शौक है तो आप अपने लिए ऑक्सीडाइज्ड घुंघुरू पायल (Oxidized Ghungroo Payal Design) ले सकते है। इस तरह के घुंघरू पायल डिजाइन पैरो में काफी सुंदर दिखाई देते है। इस तरह में ऑक्सीडाइज्ड घुंघरू पायल आज कल ट्रेंड में चल रहे है।
Read More: Daily Wear Earrings : रोजाना पहनने के लिए इयररिंग्स के नए और लेटेस्ट डिजाइन
फ्लोरल पायल – Floral Payal Design
अगर आपको पायल पहनने का कोई खास शौक नहीं है लेकिन आपको रीति रिवाज निभाने के कारण पायल पहनना पड़ रहा है तो आपको इस फ्लोरल पायल को चुनना चाहिए। इस तरह के फ्लोरल पायल को आप मॉडर्न ज्वैलरी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। इस फ्लोरल पायल पर आप छोटे छोटे फूल और पत्तियां के साथ यह फ्लोरल पायल (Floral Payal Design) काफी खूबसूरत दिखाई देता है।
Read More:
Mehndi Designs : मेहंदी की ये डिज़ाइन आपको देगी स्टाइलिश लुक
New Blouse Designs : ब्लाउज के नए और खूबसूरत डिजाइन को देखे
Best Kundan Jewellery Design : ये कुंदन ज्वैलरी डिज़ाइन वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक देगी