Mulethi Benefits : स्किन को ऐसे गोरा बनाती है मुलेठी, 1 हफ्ते में ही मिल जाता है रिजल्ट

Mulethi Benefits : मुलेठी एक ऐसी चीज है जो आपके बाजार में काफी आसानी से मिल जाती है। लेकिन हम लोग उसे कभी खरीदते नही है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुलेठी का इस्तेमाल करके आप अपने स्किन को कैसे गोरा कर सकते है, इस विषय में बताएंगे। तो चलिए अब शुरू करते है।

मुलेठी के फायदे – Mulethi Benefits in Hindi 

Mulethi Benefits

आपके जानकारी के लिए बता दे कि मुलेठी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बायोटिक गुण मौजूद होते है। यह मुलेठी आपको स्किन इन्फेक्शन से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर आप मुलेठी का इस्तेमाल करके फेसपैक बनाते है तो यह आपकी स्किन को 1 हफ्ते के अंदर गोरा कर सकता है, जानने के लिए नीचे दिए गए सेक्शन को देखे।

ये भी पढ़े : पीसीओएस को मैनेज करने के लिए रोज पीएं मुलेठी ड्रिंक, यहां जानें अन्य फायदे

मुलेठी का इस्तेमाल कैसे करे? How to Use Mulethi 

आपको मुलेठी का इस्तेमाल करके फेसपैक बनाना चाहिए। जिसके लिए आपको मुलेठी पाउडर, शहद और चावल का पानी का इस्तेमाल करना होता है। आपको इन तीनों को एक कटोरी में लेना होगा। उन्हे अच्छे से मिलाना होगा। आप चाहे तो आप चावल के पानी की जगह नॉर्मल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

ये भी पढ़े : 1 हफ्ते में सफ़ेद बालों को रोकने का ईलाज 

  • आपको अपने चेहरे को सबसे पहले पानी से धोना होगा। जिसके बाद उसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लेना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने चेहरे पर फेसपैक को लगाना होगा। आप चाहे तो आप इस फेसपैक को गर्दन पर भी लगा सकते है।
  • आप इस तरह से अपने चेहरे पर से टैनिंग को हटा कर अपने स्किन को गोरा बना सकते है।
  • आप अगर इस मुलेठी फेसपैक का लगातार 1हफ्ते तक इस्तेमाल करते है तो यह आपके त्वचा  को गोरा बना देते है।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment