Mothers Day Songs: मदर्स डे आप अपनी मां को समर्पित करें ये बॉलीवुड सॉन्ग, सुनते ही मां भावुक हो जाएंगी

आप भी अगर Mothers Day पर अपनी मां को सरप्राईज देना चाहते है। इस वर्ष Mothers Day 14 May को मनाया जाएगा। Mothers Day पर हम अपनी मां को अच्छे उपहार देते है और उन्हे स्पेशल फील कराने की कोशिश करते है। सोशल मीडिया साइट्स पर हम मां की फोटोज लगाते है और उस पर उन्हें एक सॉन्ग डेडिकेट करते है। काफी बार हम लोगो को यह समझ नही आ पाता है कि हम अपनी मां के लिए कौन से सॉन्ग डेडिकेट करके इसी कारण आज हम आपको कुछ ऐसे Bollywood Songs की लिस्ट देंगे। जो आप अपनी मां को डेडिकेट कर सकते है।

 

Tu kitni achhi hai – तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है

Mothers Day
Mothers Day

यह गाना हम सब के काफी करीब हैं। इस गाने को हमने अपनी जिंदगी में कभी कभी न कभी तो सुना ही होता और रोए भी होते है। इस गाने को सुनकर हमे एक बार फिर मालूम चलता है कि हमारी मां की हमारी जिंदगी में क्या महत्व है। यह गाना चाहे कितना भी पुराना हो। लेकिन यह हमें और हमारी मां को भावुक कर पाने में आज तक सक्षम है।

 

Maa

Mothers Day
Mothers Day

तारे जमीन पर मूवी हम सबने देखी है। इस मूवी का Maa सॉन्ग हमे यह बताने में काफी हद तक सक्षम होता है कि एक छोटे से बच्चे के लाइफ में मां कितनी जरूरी है। वो कैसे उन्हे जालिम दुनिया से बचा कर अपने से लगा कर रखती है।

 

” मैं कभी बतलाता नही, पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां,

यू तो मैं दिखलाता नही, तेरी परवाह करता हूं मैं मां,

तुझे सब है पता है न मां “

यह कुछ लाइन्स काफी ही सुंदर तरीके एक बच्चे की मानसिकता को प्रस्तुत कर पाने में सक्षम माने गए है।

 

Aisa Kyun Maa

Mothers Day
Mothers Day

https://youtu.be/7–P4RFGBDA

 

Neerja मूवी का यह Aisa Kyun Maa सॉन्ग भी आज के युग के बच्चो का मां को समर्पित करने वाले सॉन्ग है। यह सॉन्ग आपको यह दर्शाता है कि कैसे बचपन में मां हमे सभी तरह के परेशानी से बचा पाने में सक्षम थी। लेकिन आज जब हम बड़े हो गए है तो हम अपनी मां को अपनी परेशानी भी बता पाने में सक्षम नही हैं। यह सॉन्ग मां और उनके बच्चे को भावुक कर देता है।

उंगली पकड़ के फिर से सीखा दे, गोदी उठा ले न मां,

आंचल से मेरी मुंह पोंछ देना, मैला से लागे जहां

 

ये भी पढ़े :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है

2023 में महिलाएं ऐसे लें सकती है एसबीआई से बिजनेस लोन 

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज

 

Leave a Comment