Maybelline fit me foundation सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट 

Maybelline ब्रांड स्किन केयर के वन ऑफ द प्रीमियम ब्रांड में से एक माना जाता है। Maybelline का Fit me Foundation सभी तरह के स्किन टाइप्स के लिए अच्छा ऐसा फॉर्मूला है जो सबको सूट करता है। इस Fit me Foundation की बात करे तो यह ऑयली स्किन से लेकर नॉर्मल स्किल या फिर ड्राई स्किन सभी में काफी सहायक साबित होता है।

 

यह Maybelline Foundation लिक्विड फॉर्म में मौजूद होता है। यह सभी तरह के स्किन के लिए शेड्स प्रदान करता है। आप अगर Maybelline Fit me Foundation के बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

 

Maybelline Fit me Foundation काम कैसे करता है? – Maybelline fit me foundation uses in Hindi 

20230520 142648

  • यह Fit me Foundation नेचुरल, फ्लोलेस फ़िनिश के लिए बहुत भी असरदार माना जाता है। यह आपके पोर्स को ब्लर कर देता है। यह Fit me Foundation आपके त्वाचा पर लम्बे समय तक शाइन बना कर रखता है। जिसके बाद आप पूरे दिन फ्रेश फील कर सकते है।

 

  • यह एक HA फॉर्मूला है। आप जब इस फाउंडेशन का इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी स्किन को आराम प्राप्त होता है। आप चाहे तो आप इस फाउंडेशन को रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते है।

 

  • आपको यह Maybelline Fit me Foundation कई शेड्स में प्राप्त होता है। यह फाउंडेशन हर स्किन टोन के लिए काफी कारगर साबित होता है।

 

ये भी पढ़े : सैलिक डी एस फेस वॉश के फायदे नुकसान और उपयोग करने का तरीका 

 

Maybelline Fit me Foundation में मौजूद इंग्रेडिएंट्स

 

इस  Maybelline Fit me Foundation को काफी सारे केमिकल्स के बैलेंस कंपोजिशन से बनाया जाता है। अगर आप भी उन इंग्रेडिटेंस के बारे में जानना चाहते है तो वो है एक्वा या पानी, साइक्लोहेक्सासिलोक्सेन, नायलॉन-12, आइसोडोडेकेन, अल्कोहल डेनाट।, साइक्लोपेंटासिलोक्सेन, पीईजी-10 डाइमेथिकोन, सीटीआईएल पीईजी/पीपीजी-10/1 डाइमेथिकोन पीईजी-20, पॉलीग्लिसरील-4 आइसोस्टियरेट, डिस्टीयर्डिमोनियम हेक्टोराइट, फेनोक्सीथेनॉल, मैग्नीशियम सल्फेट  , डिसोडियम स्टीरॉयल ग्लूटामेट, एचडी/ट्राइमेथिलोल हेक्सिलैक्टोन क्रॉसपोलीमर जैसे अन्य कई माइक्रो तत्व भी मौजूद है।

 

ये भी पढ़े : एक्वासॉफ्ट एफसी क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका

 

maybelline fit me foundation Shades

 

इस Maybelline Fit me Foundation के अंदर आपको कई तरह के शेड्स प्राप्त हो सकते है, आपकी त्वचा किस प्रकार की है, उस पर निर्भर करता है कि आप इस तरह का शेड्स इस्तेमाल करना चाहते है, अगर आप Maybelline के हर तरह के शेड्स के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना होगा,

 

  • maybelline fit me matte + Poreless Foundation

 

इस Maybelline new york fit me matte & Poreless Foundation को नेचुरल स्किन के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। यह आपके त्वाचा के टेक्सचर से जुड़ी समस्या को भी खत्म करने में काफी सहायक होता है। ऐसे हम देखते है कि अधिकतर फाउंडेशन आपके ऑयली स्किन पर पोर्स को बढ़ा देते है। लेकिन यह maybelline fit me matte + Poreless Foundation आपके इस समस्या को बिल्कुल भी नही बढ़ाता है और आपके स्किन को पूरा फिनिशिंग देने में सहायक हो जाते है।

 

ये भी पढ़े : एवरयूथ फेस मास्क लगाने के फायदे और नुकसान 

 

  • maybelline fit me Foundation 128

 

यह maybelline Fit me Foundation 128 आपके पेल स्किन टोन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपके स्किन को वॉर्म अंडरटोन प्रदान करते है। आपकी भी स्किन अगर काफी Pale है तो यह maybelline fit me Foundation 128 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

 

  • Maybelline Fit me Foundation 115

 

यह Maybelline Fit me Foundation 115 भी आपके पेल स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। यह एक पिंक कलर बेस्ड शेड में उपलब्ध होता है साथ ही में यह आपके स्किन पर peachy Sheen को भी ऐड करता है। इस Maybelline Fit me Foundation 115 को सबसे अधिक अभी तक इस्तेमाल किया गया है। आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

  • Maybelline Fit me Foundation 220

 

इस Maybelline Fit me Foundation 220 का मुख्य तौर पर इस्तेमाल वो लोग करते है तो अपनी मीडियम स्किन टोन को फ्लैट्स और फेयर स्किन टोन में बदलना चाहते है। इस Maybelline Fit me Foundation 220 के भी कस्टमर रिव्यू काफी अच्छे साबित होते है।

 

  • Maybelline Fit me Foundation 222 True Beige

 

अगर आपकी स्किन मीडियम स्किन टोन है और पिंक अंडरलाइन है तो आप इस Maybelline Fit me Foundation 222 True Beige का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके स्किन के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

 

ये भी पढ़े : सस्ता परफ्यूम और दिनभर बढ़िया खुशबु वाले Best Perfume for Women Under 600 in Hindi

 

Benefits of maybelline fit me foundation 

 

आपको इस maybelline fit me foundation को इस्तेमाल करके कई सारे स्किन पर फायदे दिखाई देते है, अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है तो देखे,

 

  • आप जब इस Maybelline Foundation का इस्तेमाल करते है तो आपको मैट फिनिशिंग प्रदान की जाती है।

 

  • यह आपके चेहरे पर मौजूद रोमछिद्रों को कम करने में मदद करते है और उसी रोमछिद्रों को बंद करने से रोकते है।

 

  • यह आपके स्किन को नेचुरल और फ्लोलेस फिनिश प्रदान करते हैं।

 

  • इस Maybelline Foundation में SPF मौजूद होता है जो आपके स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

 

  • यह Maybelline Foundation हर तरह के स्किन टाइप के लिए और स्किन टोन के लिए मौजूद है। 

 

  • आपके स्किन के निखार लाने में भी यह Maybelline Foundation काफी सुधार लाता है।

 

  • आप अगर इस फाउंडेशन का इस्तेमाल करते है तो यह आपके चेहरे को नेचुरल रूप से खूबसूरत बनाने में काफी सहायक माना जाता है।

 

ये भी पढ़े : एकवालोजीका सनस्क्रीन के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका

 

Side Effects of maybelline fit me foundation 

 

इस Maybelline Foundation के फायदे के बारे में तो हमने चर्चा कर ली है, अब हम आपको इस फाउंडेशन के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानने का प्रयास करते है,

 

  • यह maybelline fit me foundation आपके स्किन पर काफी गिला होता है। यह आपके ऑयली स्किन के लिए ऑयल फील करा सकते है। अगर आप इन फाउंडेशन को पाउडर के साथ सेट नहीं करते है।

 

  • इस maybelline fit me foundation में SPF गुण मौजूद होते है। जिसके कारण अगर आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल करते है तो यह आपके चेहरे पर सफेद लुक प्रदान का देते है। जो काफी बार दिखने में अच्छा नही लगता है।

 

  • आपको इस Maybelline Foundation को ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा देखा गया है कि सभी तरह के फाउंडेशन में पंपिंग कैप मौजूद नही होता है।

 

  • इस Maybelline Foundation को काफी सारे केमिकल्स के साथ मिलकर बनाया गया है। इसी कारण से हम आपको यह सुझाव देंगे कि अगर आप इतना केमिकल्स के साथ अपने स्किन पर झेल सकते है तो ही आप इस फाउंडेशन का रोजाना इस्तेमाल करे।

 

ये भी पढ़े : ग्लाइको 6 क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका 

 

maybelline fit me Foundation Shade Finder

 

आप अगर यह जानना चाहते है कि आपके स्किन टोन के लिए कौन से शेड लाभकारी साबित होंगे। तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

 

  • आपको Maybelline के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

 

  • जिसके बाद आपको Shade Finder के विकल्प पर जाना होगा।

 

  • उसके बाद आपको Start Test के विकल्प पर जाना होगा।

 

  • आपको अपना कैमरा ऑन करना होगा।

 

  • जैसे जैसे आपको करने को बोला जाए आपको ऐसे ही प्रकिया को फॉलो करना होगा।

 

  • इस तरह से आप maybelline fit me Foundation का अपना Shade Find कर पाएंगे।

 

maybelline fit me foundation Price

 

इस Maybelline Fit me Foundation के प्राइस की बात करे तो यह लगभग 20 से भी अधिक शेड्स में मौजूद है। आपको कौन से शेड्स पसंद है। सारी बाते उसी पर निर्भर होती है। आप इस maybelline fit me foundation को चाहे तो अपने नजदीकी कॉस्मेटिक्स के दुकान से भी प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप फाउंडेशन को थोड़े कम दाम में प्राप्त करना चाहते है तो समय समय पर काफी सारे शॉपिंग पोर्टल पर सेल लगी हुई रहती है। आप इस समय भी इस Maybelline Foundation को बाजार से कम दाम में प्राप्त कर सकते है।

 

ये भी पढ़े : मामाअर्थ का सबसे अच्छा लिप बाम कोनसा है

 

Maybelline fit me foundation Prevention

 

आप भी अगर Maybelline fit me foundation का इस्तेमाल करना चाह रहे है तो आपको कुछ सुरक्षा से जुड़े कारकों को भी देखना चाहिए।

 

  • किसी भी फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले आपको लेबल को देख लेना चाहिए। आपको यह देख लेना चाहिए कि वो फाउंडेशन टाइप आपके स्किन के लिए लाभकारी है या नही।

 

  • आप इस Maybelline Foundation का इस्तेमाल ब्लेंडर के साथ भी कर सकते है। यह ब्लेंडर का उपयोग करके काम करना आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

 

  • आपको इस Maybelline Foundation का इस्तेमाल कान और गर्दन के रीजन में भी करना चाहिए। इससे आपकी चेहरे की स्किन और गर्दन के स्किन के बीच की असमानता हट जाती है।

 

  • इसके स्टोरेज की बात करे तो आपको इस फाउंडेशन को किसी ठंडी जगह पर रखना चाहिए।

 

  • हो सके तो आपको इस Maybelline Foundation को बच्चो से दूर ही रखना चाहिए। इस Maybelline Foundation में कई सारे ऐसे तत्व मौजूद होते है जो आपके बच्चो की त्वचा के लिए काफी हानिकारक होता है।

 

ये भी पढ़े :

रोजाना चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल कैसे करें जानें

अब राजमा चावल खाकर भी रह सकते हैं फिट

ये है इंडिया की 5 सर्वश्रेष्ठ हेयर कलर ब्रांड जिनपे आप ट्रस्ट कर सकते हो

 

F.A.Q.

Maybelline Fit me Foundation
Maybelline Fit me Foundation

 

हम अपना Maybelline Fit me का Foundation Shades कैसे प्राप्त करे?

आप अपना Maybelline Fit me Foundation का शेड्स Maybelline के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है।

क्या Maybelline Fit me Foundation ऑयली स्किन के लिए अच्छा विकल्प है ? 

जी हां, यह Maybelline Fit me Foundation नॉर्मल से ऑयली स्किन सबके लिए अच्छा माना जाता है।

क्या आप Maybelline Fit me Foundation को रोजाना इस्तेमाल कर सकते है?

जी हां, हम इस Maybelline Fit me Foundation को रोजाना इस्तेमाल कर सकते है। बिना किसी साइड इफेक्ट की चिंता किए।

Leave a Comment