Lotus Herbals All Skin Care Products : आज के समय में हर कोई अपनी स्किन का खयाल रखने की सोचता है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत यही आ जाती है कि वो कौन से प्रोडक्ट को खरीदे तो आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक ऐसे स्किन केयर कंपनी के हर्बल प्रोडक्ट की बात करे तो जिनके बारे में अपने जरूर सुना होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको lotus herbals के सभी skin care products के रिव्यू के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा बताने का प्रयास करेंगे। जिसके बाद आपको मालूम चल जाएगा कि आपको lotus herbal skin care producs की जरूरत है, तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है।
Lotus Herbals All Skin Care Products Price in India
ऐसे तो Lotus कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट का निर्माण करती है लेकिन आज इस आर्टिकल के मध्यम से हम आपको Lotus Herbals के 5 ऐसे बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जिनका आज का हमारे मार्केट में काफी मांग है, तो चलिए अपना रिव्यू का प्रोसेस यही से शुरू करते है,
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो 3 इन 1 डीप क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम (Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam)
लोटस हर्बल का पहला प्रोडक्ट जिसके बारे में हम रिव्यू करेंगे वो है Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam, जैसे कि हमे नाम से ही मालूम चल रहा है कि यह प्रोडक्ट आपके स्किन में फेशियल और ग्लो को लाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि इस प्रोडक्ट के नाम से ही मालूम चलता है कि यह बिना किसी केमिकल की सहायता से बना है।
इस Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam में मुख्य तौर पर एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है और एलोवेरा का हमारे स्किन केयर में कितना बड़ा हाथ होता है यह तो हमे नही लगता है कि आपको बताने की जरूरत भी है।
Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने हाथ को गीला कर लेना चाहिए जिसके बाद थोड़ा सा फेशियल फोम को हाथ में रख कर उसको फेस पर अच्छे से कम से कम 1 मिनट तक मिलना चाहिए। जिसके बाद पानी से अपना मुंह धो लेना चाहिए जिसके बाद आप अपने चेहरे पर अलग ही प्रकार का ग्लो महसूस करेंगे। Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam को आपको दिन में केवल दो ही बार इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप उससे ज्यादा इस फेशियल फोम का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है।
इस Lotus Herbals White Glow 3 in 1 Deep Cleansing Skin Whitening Facial Foam के कीमत की बात करे तो इस फेसियल फोम का 100 ग्राम का पैक 133 रुपए की एमआरपी के साथ amazon पर अवेलेबल है।
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग मास्क (Lotus Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask)
Lotus Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask का इस्तेमाल अपने स्किन को ब्राइट और चमकदार रखने के लिए करते है। यह Lotus Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask दही, बेलबेरी और योकुर्त के मिक्स से बना हुआ है। इस Lotus Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask का इस्तेमाल लोग अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में करते है जिससे आपकी स्किन चमकती रहती है। जब आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है तो आपकी स्किन में अलग ही प्रकार का निखार आता है।
यह Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask आपके स्किन में मौजूद ओपन पोर्स को भी बंद कर देता है जिसके बाद वो ओपन पोर्स मुंहासे में बदल नही पाते है।
Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask का इस्तेमाल हर प्रकार के स्किन के लोग कर सकते है चाहे फिर उनकी स्किन ऑयली हो या ड्राई हो।
इस Herbals White Glow Yogurt Skin Whitening & Brightening Mask की कीमत की बात करे तो इसका पैक थोड़ा महंगा है, इसका 18 ग्राम का पैक 172 रुपए की एमआरपी के साथ amazon पे मौजूद है। lotus herbals All skin care products काफी शानदार है एक बार ट्रा ज़रूर करें।
ये भी पढ़े :
स्किन के लिये चीया सीड्स के जबरजस्त फायदे
लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो इंटेंसिव स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग सिरम मॉइश्चराइज़र (Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer)
Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer अन्य मॉइश्चराइजर की तरह स्टिकी नही होता है यह काफी नॉन स्टीकी है जो आपके त्वचा पर चिपचिपा महसूस नही होती है। Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer बिना चिपचिपा महसूस हुए आपके त्वचा में ऑब्जर्व हो जाता है, जिसके बाद वो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और हेल्थी रखता है। Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer आपकी त्वचा में निखार लाता है और आपको गोरा बनाता है और आपकी रंगत को भी बेहतर बनाता है।
Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer का निर्माण मल्बरी एक्स्ट्रैक्ट, ग्रेप एक्स्ट्रैक्ट, सेक्सिफ्रा जैसे प्रदार्थ से मिलकर हुआ है जिससे आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आपकी त्वचा इन्ही प्रदार्थ की सहायता से अपने अंदर रंगत लाती है।
इस Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer की कीमत की बात करे तो इसका 100 ग्राम का पैक 295 एमआरपी के साथ आपकी नजदीकी दुकानों में मौजूद है। अगर आप इस पैक की कीमत में डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते है तो आप अमेजन से इस Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening & Brightening Serum Moisturizer को ऑर्डर करके अपना पैसा बचा सकते है। lotus herbals all skin care products आज कल काफी ट्रेंड मे चल रहें है आप भी उपयोग ज़रूर करें।
ये भी पढ़े :
दुल्हन के सबसे अच्छी फेसियल किट कोनसी है?
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम एसपीएफ 25 PA+++ (Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++)
Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++ एक स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम है जो आपके स्किन के रंग को हल्का और चमकदार बनाती है। साथ ही साथ आपके स्किन को अंदर तक न्यूट्रिएंट्स प्रोवाइड करती है जिससे आपके चेहरे पर और त्वचा पर अलग ही प्रकार का निखार आता है।
Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++ में मौजूद सेक्सिफ्राग एक्स्ट्रैक्ट आपके त्वचा या स्किन पर मौजूद काले निशान और दागों को झड़ से खत्म करने की फायदेमंद है। Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++ भी एक नॉन स्टिक क्रीम है जो आपके त्वचा पर चिपचिपा महसूस नही होता है लेकिन आपको त्वचा के आंतरिक हिस्सों तक पहुंच जाता है। यह Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++ क्रीम में SPF 25 मौजूद होता है जो आपको सन टैनिंग और सन बर्न जैसी परेशानी साथ ही साथ सूरज से निकली यूवी रेस से भी आपको बचाव प्रदान करता है। lotus herbals all skin care products का यह प्रोडक्ट काफी फायदेमंद है इसे ज़रूर ट्राई करें।
इस Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Gel Cream SPF25 PA+++ की कीमत की बात करे तो इसके 40 ग्राम का पैक 168 रुपए की एमआरपी के साथ Amazon पर मौजूद हैं।
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग नूरिशिंग नाइट क्रीम (Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream)
Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream केवल एक नाइट क्रीम नही है जो आपके लिए एक माउस्टराइजर के तौर पर ही केवल काम करे। यह Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream आपकी त्वचा को आपकी त्वचा को हाइड्रेट, स्मूथ और चमकदार बनाता है। Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream आपके त्वचा में मौजूद काले डब्बों को भी कम करने में फायदेमंद होता है। Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream जिन भी एंजाइम्स से मिलकर बनता है वो सभी आपके त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होते है और आपकी त्वचा को न्यूट्रिएंट्स प्रोवाइड करते हैं। lotus herbals all skin care products का रिजल्ट काफी अच्छा दिखने को मिलता है।
Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream मुख्य तौर पर एक नाइट क्रीम है जो आपके स्किन पर दिन भर हुए डैमेज को रिपेयर और उससे आपके स्किन को जल्दी रिकवर करता है। साथ ही साथ Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream आपके त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या से आपको राहत पहुंचाता है। Lotus Herbals White Glow Whitening & Brightening Nourishing Night Cream के प्राइस की बात की तो इसका 60 ग्राम का पैक 274 रुपए की एमआरपी के साथ आपके नजदीकी दुकान में उपलब्ध होता है।
निष्कर्ष :
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको lotus herbals all skin care products review in hindi के रिव्यू के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपको भी यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।