kurti with pant : कुर्ती के साथ पैंट के ये डिजाइन आपके पूरे लुक को बदल देंगे

Kurti With Pant: वो जमाना अब काफी पुराना हो गया है जहा पर आपको कुर्ती के साथ केवल पलाजो पहनना होता था। आज के समय में महिलाएं कुर्ती के साथ जींस और पैंट भी पहनने लगी है जो दिखने के साथ उन्हें पहनने में भी काफी कंफर्टेबल लगता है। अगर आप भी अब कुर्ती के साथ पैंट पहनने का सोच रही है तो आपके लिए आर्टिकल लाभकारी साबित हो सकता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुर्ती के साथ पहनने वाले पैंट के डिजाइन (kurti with pant Design) दिखाएंगे। तो हमारे साथ बने रहिए।
Kurti With Pant
Kurti With Pant

Kurti with Pants Design

Read also: Pink Kurti Designs : पिंक कलर की कुर्ती को ऐसे करे स्टाइल,और दिखे बेहद खूबसूरत

मोतियों वाले डिजाइन की पैन्ट्स

word image 19204 2

अगर आप पूरा प्लेन कुर्ती पहनना अधिक पसंद करती है। ऐसे में आप उन कुर्ती के साथ पैंट्स (Kurti with Pants) पहने जिसमे मोतियां लगी हो से पैंट्स पहने पहन सकती है। दिखने में यह लुक काफी सोबर और सिंपल दिखाई देता है लेकिन आप इसमें काफी सुंदर दिखाई देती है। जब आप ऐसे लुक के साथ बाहर जाती है तो आप काफी एलिगेंट दिखाई देती है।

Read also:  टैसल ब्लाउज के ये डिज़ाइन ब्राइडल भी कर सकती है ट्राई

सेमी-सर्कल डिजाइन वाली पैन्ट्स

word image 19204 3

अगर आपकी कुर्ती घुटने से थोड़ी छोटी है तो आप उस कुर्ती के साथ सेमी-सर्कल डिजाइन वाली पैन्ट्स पहन सकती है। इस तरह के लुक आपको सुंदर और एलिगेंट दिखने में काफी मदद करते है। अगर आप भी सेमी-सर्कल डिजाइन वाली पैन्ट्स के साथ कुर्ती पहन कर ट्राई करना चाहते है तो हम आपको सुझाव देंगे आपको जरूर करना चाहिए।

Read also: यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस आप पार्टी हों यां शादी सभी मे पहन सकती है

पैटर्न और लैस वर्क वाली पैन्ट्स

word image 19204 4

अगर आप दोनो कुर्ती और पैंट के डिजाइन को सेम ही रखती है तो इससे बेहतर तो कोई भी लुक नही हो सकता है। आप चाहे तो आप अपने कुर्ती के बचे हुए कपड़े या वस्त्र को अपने पैंट के साथ जोड़ सकती हैं। जिससे आपकी कुर्ती और पैंट का मैच बन जाएगा। इसके लिए आपको अपने नजदीकी टेलर की दुकान पर जाना होगा।

Read also:

हल्दी स्पेशल आउटफिट्स जो ब्राइड के साथ ब्राइड्समेड के लिए भी हैं परफेक्ट

करवा चौथ पर हाथो पे सजाये ये मेहंदी डिजाइन

शादी हो यां पार्टी ट्राई करें ये स्टाइलिश फैंन्सी फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

 

Leave a Comment