Hydronephrosis in Hindi : पिछले 10 साल में विश्व भर में किडनी से संबंधित समस्या काफी अधिक बढ़ गई है। जिसमे भारत देश भी टॉप 3 देशों में आता है। आज के समय में किडनी से संबंधित समस्या काफी अधिक देखा जा रहा है। किडनी की समस्या काफी तरह की होती है। आज हम मुख्य तौर पर हाइड्रोनेफ्रोसिस के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Hydronephrosis क्या है? यह कैसे होता है और इसका इलाज क्या है? के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
हाइड्रोनफ्रोसिस क्या है? – What Is Hydronephrosis
यह हाइड्रोनफ्रोसिस किडनी से जुड़ी हेल्थ समस्या है। इस कंडीशन में व्यक्ति के दोनो ही किडनी में सूजन आ जाती है। जिसके कारण व्यक्ति का ब्लैडर पूरी तरह से खाली नही हो पाता है। जिसका मतलब यह है कि पूरा पेशाब बाहर नही जा पाता है। जिसका असर धीरे धीरे आपके किडनी पर पड़ता है।
अगर आप यह सोच रहे है कि हाइड्रोनफ्रोसिस किसी भी बीमारी के कारण नही होता है तो आप गलत है। यह यूरिनरी ट्रैक्ट में बाधा आने के कारण भी बढ़ सकता है।
यह हाइड्रोनफ्रोसिस की शिकायत किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। इसी कोई आयु सीमा नहीं है। काफी बार तो यह समस्या बच्चे के जन्म से पहले ही देखा जा सकता है। ऐसे में इसका उपचार बच्चे की डिलीवरी से पहले ही शुरू कर दिया जाता है।
Read Also: ट्राइग्लिसराइड्स क्या होता हैं, क्या हैं इसके लक्षण और इलाज | Triglycerides Ka Ilaj Kya Hai
Hydronephrosis होने के कारण
नॉर्मल अवस्था में आपको यूरीन पास करने में कभी भी कोई समस्या नही होती है। लेकिन जब आपका यूरीन ठीक से पास नही होता है तो यह Hydronephrosis के लक्षण हो सकते है।
अगर आपके शरीर में पेशाब अधिक समय तक रहता है तो इससे आपके किडनी का साइज बड़ा हो जाता है। अगर लम्बे समय तक ऐसा ही होता है तो उससे किडनी में सूजन आ जाती है। अगर समय पर इसका उपचार नही किया गया तो आपकी किडनी डैमेज भी हो सकती है।
हाइड्रोनफ्रोसिस अवस्था में दिखने वाले लक्षण नीचे लिखे हुए है, जैसे,
- पेट में दर्द
- मितली
- उल्टी
- पेशाब करते समय दर्द
- ब्लैडर का पूरी तरह से खाली न होना
- बुखार
आपका पेशाब ठीक तरह से नहीं निकल पाता है तो आपको UTI की समस्या हो सकती है। अगर आप UTI के लक्षणों के बारे में जानना चाहते है तो वो नीचे लिखे हुए हैं जैसे,
- क्लाउडी यूरीन
- पेशाब के समय दर्द होना
- पेशाब करते समय जलन होना
- मूत्रप्रवाह रूक-रूक कर होना
- पीठ में दर्द
- ब्लैडर में दर्द
- बुखार
- ठंडी लगना
हाइड्रोनफ्रोसिस के कारण क्या है?
इस Hydronephrosis होने के कई कारण हो सकते है, जिसमे से कुछ प्रमुख कारण के बारे में हमने चर्चा करने का प्रयास किया है,
- हाइड्रोनफ्रोसिस के मुख्य कारण में से एक है एक्यूट यूनिलेथरल ऑब्स्ट्रक्टिव यूरोपैथी, इसके अंदर किडनी से ब्लैडर को जोड़ने वाली ट्यूब में अचानक से रुकावट देखी जाती है। यह रुकावट आम तौर पर स्टोन के कारण होती है। स्टोन के अलावा स्कारिंग और ब्लड क्लॉट्स भी एक्यूट यूनिलेथरल ऑब्स्ट्रक्टिव यूरोपैथी का कारण बन सकते है।
- Ureter के ब्लॉक होने की वजह से पेशाब आपके शरीर से निकलने के बजाय वापिस से किडनी में चला जाता है। जिसके कारण भी किडनी में समस्या हो सकती है। इस तरह पेशाब के वापिस से किडनी की जानी की अवस्था को वेसिकॉरेटरल रिफलक्स (vesicoureteral reflux) के नाम से जाना जाता है।
हाइड्रोनफ्रोसिस को कैसे डायग्नोस किया जाता है?
जब आप ऐसी किसी समस्या पर डॉक्टर के पास जाते है तो वो आपकी जांच करते है। हाइड्रोनफ्रोसिस की अवस्था की पुष्टि करने के लिए आपको किडनी का अल्ट्रासाउंड या CT Scan भी करते हैं। इन दोनो जांच से यह पुष्टि हो जाती है कि आपको Hydronephrosis की समस्या हो सकती है।
हाइड्रोनफ्रोसिस के उपचार के तरीके
अगर आपको हाइड्रोनफ्रोसिस की समस्या है तो यह एक दिन में सही नही हो सकता है। जिसके कारण आपको शरीर से तुरंत पेशाब को बाहर निकालना होता है। अगर ऐसा नही हुआ तो आपको समस्या हो सकती है।
- इसी कारण से सबसे पहले मूत्रमार्ग में एक ट्यूब डाला जाता है जिसे स्टेंट कहते है। इस तरह से भी आपके शरीर से पेशाब को बाहर निकालकर किडनी को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
- नेफ्रोस्टॉमी ट्यूब का भी प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण रुके हुए पेशाब को पीछे निकालने में मदद किया जाता है।
- वही इन्फेक्शन से बचने के लिए आपको एंटीबायोटिक्स का प्रयोग किया जाता है।
Disclaimer: हाइड्रोनेफ्रोसिस की समस्या काफी खतरनाक हेल्थ कंडीशन में से है। अगर आप समय पर इस हाइड्रोनेफ्रोसिस का उपचार नही करते है तो आपकी किडनी हमेशा के लिए डैमेज हो सकती है। अगर आप भी हाइड्रोनेफ्रोसिस की समस्या से ग्रस्त है तो आपको सीधे डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इस आर्टिकल में बताए गए उपचार के तरीके को खुद से ही करने का प्रयास बिल्कुल भी न करे। यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Read Also: Azithromycin in Hindi | Azithromycin 3 दिनों के लिए क्यों दिया जाता है?
F.A.Q. Hydronephrosis in Hindi
हाइड्रोनेफ्रोसिस का क्या मतलब है?
Hydronephrosis किडनी से जुड़ी हेल्थ समस्या है। इस कंडीशन में व्यक्ति के दोनो ही किडनी में सूजन आ जाती है।
हाइड्रोनेफ्रोसिस का क्या कारण है?
हाइड्रोनफ्रोसिस के मुख्य कारण में से एक है एक्यूट यूनिलेथरल ऑब्स्ट्रक्टिव यूरोपैथी है।
क्या हाइड्रोनेफ्रोसिस का इलाज दवा से किया जा सकता है?
जी नहीं, Hydronephrosis का इलाज शुरुवात में स्टेंट या नेफ्रोस्टॉमी ट्यूब का ही प्रयोग किया जाता है।
हाइड्रोनेफ्रोसिस होने पर मुझे क्या खाना चाहिए?
आपको Hydronephrosis होने पर कम से कम खाना चाहिए। जिससे आपके शरीर में कम से कम पेशाब बने।
क्या पीने का पानी हाइड्रोनेफ्रोसिस में मदद करता है?
जी नहीं, पीने का पानी Hydronephrosis में मदद बिल्कुल भी नही करता है।
किडनी खराब होने का पहला संकेत क्या होता है?
अगर आपकी किडनी खराब है तो उसका पहला संकेत है कि आपके शरीर से पेशाब ठीक से नही निकालता है।
किडनी साफ करने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?
किडनी को साफ करने के लिए चुकंदर, नींबू और अदरक का रस मिलाकर पीना चाहिए।