Anti Aging Facial : हर किसी महिला या पुरुष को जवान दिखना पसंद है। केवल आप फिजिकल तौर पर जवान नही लगना चाहते है। आप त्वाचा को भी अपनी जवान दिखाना चाहते है। अगर आप भी अपनी त्वाचा को जवान दिखाना चाहते है तो आपको एंटी एजिंग फेशियल की जरूरत हैं। आप अगर यह जानना चाहते है कि आप एंटी ऑक्सीडेंट फेशियल (how to do anti aging facial) कैसे कर सकते है? तो आपको आज इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकी एंटी एजिंग फेशियल (anti aging facial) से जुड़ी समस्या का समाधान प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
एंटी एजिंग फेशियल के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?
अगर आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके एंटी एजिंग फेशियल करना चाहते है तो आपको केवल चावल की जरूरत होगी। यह चावल से किया जाने वाला एंटी एजिंग फेशियल (anti aging facial) आपके त्वाचा को टाइट और ग्लोइंग बनाता है।
ये भी पढ़े : सफेद बालों को काला करने का राज छिपा है आपके ही घर में
एंटी एजिंग फेशियल कैसे करे?
आप अगर घरेलू चीजों से बना हुआ एंटी एजिंग फेशियल (anti aging facial) करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
एक्सफ्लोरिएशन
आपको चीनी, कॉफी, टी ट्री ऑयल और नारियल तेल को अच्छे से एक कटोरी में मिला लेना होगा। आपकी स्किन अगर ऑयली है तो आपको नारियल तेल का इस्तेमाल नही करना होगा। इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर स्क्रब कर लेना होगा।
ये भी पढ़े : गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट रहेंगे ये Face Toner
स्क्रबिंग करे
आपको इन चीजों को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर स्क्रब करना होगा। आपको 5 मिनट तक ऐसा करना होगा। उसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लेना होगा। जिसके बाद आपको अपने चेहरे पर भाप लेना होगा।
फेस पैक बनाए और लगाए
स्क्रब करने के बाद आपको पके हुए चावल का पेस्ट बना कर उसमे दूध और थोड़ा सा हनी डाल लेना होगा। अच्छे से मिक्स करके उन्हे एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लेना होगा। उसके बाद आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखना होगा।
ये भी पढ़े : इस एक चीज की मदद से डार्क सर्कल्स को करें चुटकीयों में गायब
चेहरे को साफ करे
आपको अंत में अपने चेहरे को ठीक ढंग से पानी से साफ कर लेना होगा। इस चावल वाले फेसपैक का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बना सकते है। यह एंटी एजिंग फेशियल (anti aging facial) काफी अफोर्डेबल और काफी आसान है बनाना।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।