Hatho Ko Gora Karne Ki Cream: हाथ का रंग काफी सारे लोगो का उनके त्वाचा के अनुरूप नहीं होता है। थोड़ा डार्क होता है। जिसके कई कारण हो सकते है। जिसमे से मुख्य कारण टैनिंग हो सकती हैं। अक्सर मन मे सवाल आता है की हाथों का रंग गोरा कैसे करें, हमेशा के लिये हाथो को गोरा करने का तरीका क्या है? ये सब सवालों के जवाब आज की पोस्ट मे पढ़ने को मिलेंगे तों अगर आपके भी हाथ का रंग डार्क है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हाथ का रंग गोरा करने की क्रीम के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
हाथों को गोरा करने के लिए कौन सी क्रीम लगाएं? Hatho Ko Gora Karne Ki Cream
ऐसे तो कई सारे क्रीम हमारे बाजार में उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने हाथो का रंग का साफ कर सकते हैं लेकिन आज हमने इस लिस्ट में मुख्य तौर पर 3 क्रीम को अपनी लिस्ट में शामिल किया है जो विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता हैं। तो चलिए शुरू करते है।
हमेशा के लिये हाथो को गोरा करने के लिये G – Peel क्रीम का करें इस्तिमाल
G peel cream आपके हाथो पर सन बर्न और टैनिंग के कारण हाथो के रंग में जो डार्कनेस आती है उनको खत्म करने के लिए काफी लोकप्रिय क्रीम माना जाता हैं। यह क्रीम हाथ को साफ करने की क्रीम है जो हर प्रकार के त्वाचा के लिए उपयोगी माना जाता है। यह G peel cream आपके त्वाचा के epidermis layer तक जाता गई और रंगत को साफ करने में सहायक होता है।
G peel cream हाइपर पिगमेंटेशन, अन इवन स्किन टोन के लिए सहायक माना जाता है। G peel cream से काफी लोगो को एलर्जी का भी सामना करना पड़ता है जिसके चलते आपको इस क्रीम को खरीदने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए उसके बाद ही खरीदने के बारे में सोचना चाहिए।
ये भी पढ़े :
G Peel को टेस्ट करने के लिए आप अपने नजदीकी बाजार में मौजूद दुकान पर जा सकते है और वहा पर थोड़ा सा क्रीम अपने chin पर लगा सकते है और उसे मल सकते है फिर अगर आपको उस G peel cream लगाने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ तो आप इस G peel cream को खरीद सकते है क्योंकि उसके कोई खास साइड इफेक्ट्स नही है।
हाथो का कलापन दूर करने के लिये Glyco 12 Cream के फायदे
Glyco 12 Cream भी आपके हाथो के त्वाचा के रंगत को हल्का करने में उपयोगी माना जाता हैं। साथ ही साथ Glyco 12 क्रीम झुर्रियों को भी कम करने में सक्षम हैं। इस Glyco 12 क्रीम की बात करे तो यह क्रीम आपके त्वचा के epidermis लेयर तक जाती है और वहा के त्वाचा के टिश्यू को वापिस से रिजनरेट करती हैं।
हाथो को गोरा करने वाली ये क्रीम को आपको रोजाना उपयोग नहीं करना चाहिए। इस क्रीम को आपको हफ्ते में केवल दो ही दिन उपयोग करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आपके अपने त्वाचा की रंगत में खुद ही फर्क देख पाने में सक्षम हो सकते है।
Glyco 12 क्रीम का सबसे बेसिक पैक 30 ग्राम का आता है जो आप अपने नजदीकी बाजार से भी प्राप्त कर सकते है साथ ही साथ अमेजन या अन्य ऑनलाइन पोर्टल से भी लें सकते है।
हाथो को गोरा करने के लिये Glyaha क्रीम का करें प्रयोग
Glyaha Cream के नाम से ही आपको पता चल जाता है कि इसमें glycolic acid का उपयोग किया गया है। Glyaha क्रीम भी आपके हाथो की त्वाचा की रंगत को निखारने के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है। आप इस क्रीम को अपने चेहरे की त्वाचा की रंगत को निखारने के लिए उपयोग कर सकते है।
Glyaha cream wrinkle, acne, और हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने में काफी सक्षम माना जाता है। Glyaha क्रीम का सबसे छोटा पैक 50 ग्राम का प्राप्त होता है जो आप अपने नजदीकी दुकानों से साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस Glyaha क्रीम के रोजाना उपयोग करने के बारे में सोच रहे है तो आपको थोड़ा संभालना चाहिए क्योंकि इस Glyaha क्रीम को आपको केवल हफ्ते में दो ही दिन उपयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़े :